खबरेंदेवरिया

Deoria News : रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया के कैंप में लोगों ने कराया मुफ्त इलाज, इस गांव में लगा शिविर

Deoria News : इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवरिया (Indian Red Cross Society Deoria) ने शनिवार को जनपद के जिगना मिश्र में तेंदुआ कुटी पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमें फिजीशियन, ऑर्थोपेडिक सर्जन, महिला चिकित्सक, आयुर्वेदिक चिकित्सक, आरबीएसके भटनी की टीम, नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम ने मरीजों का परीक्षण और इलाज किया तथा मरीजों को निःशुल्क दवा भी दिया गया।

कैंप में लोगों का टीकाकरण भी हुआ। इस अवसर पर 50 मरीजों को आयुष किट प्रदान किया गया। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया ने बुजुर्ग महिलाओं को कंबल, हाइजीन किट और तारपोलिक आदि वितरित किया। शिविर का शुभारंभ इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी उत्तर प्रदेश के उप सभापति एवं देवरिया के सचिव अखिलेंद्र शाही ने किया। अध्यक्षता सुल्तानपुर में एसडीएम के पद पर कार्यरत डॉ वंदना पांडे ने किया।

इस अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया के आजीवन सदस्य रवि प्रकाश सिंह, राजन बाबू एवं ग्राम प्रधान दीनदयाल यादव, जमुना प्रजापति, अजय यादव ग्राम प्रधान जिगना मिश्र उपस्थित थे। स्वास्थ्य शिविर में डॉ एजाज अहमद, डॉ अलका गुप्ता, मेडिकल अफसर आरबीएसके भटनी आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर अभिषेक आनंद, फार्मासिस्ट महेंद्र कुमार शुक्ल, वसीम अहमद, मंजू यादव, नेशनल मोबाइल यूनिट की नीतू पासवान एवं शोभा चौहान, एलटी रामप्रताप, सुनीता देवी ने अपनी सेवाएं दीं। अंत में सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन आयोजक सत्येंद्र मिश्र ने किया।

ब्लड डोनेशन कैंप लगाया
रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया ने 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, देवरिया (Medical College Deoria) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश के उप सभापति अखिलेन्द्र शाही ने किया। प्रथम रक्तदाता के रूप में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया के रक्तदान शिविर प्रभारी उपेंद्र यादव ने ब्लड डोनेट किया। इस रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस के सदस्यों के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

उपस्थित रक्त दाताओं को संबोधित करते हुए अखिलेन्द्र शाही ने कहा कि रक्तदान से कोई भी नुकसान नहीं होता है। हर स्वस्थ व्यक्ति 3 महीने के अंतराल पर रक्तदान कर सकता है। विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश बरनवाल ने उपस्थित रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आपके रक्तदान से किसी को नया जीवन मिलता है, इसकी खुशी को शब्दों में बयां कर पाना कठिन है। उन्होंने रेडक्रास सोसाइटी को धन्यवाद देते हुए इस तरह के आयोजन के लिए उनकी सराहना की।

कैंप में कुल 30 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर अपनी सक्रिय भूमिका अदा की। उपस्थित लोगों को धन्यवाद करते हुए रक्तदान शिविर प्रभारी उपेंद्र कुमार यादव ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित करती रहती है और अन्य संस्थाओं को भी रक्तदान शिविर आयोजित करने में सहयोग करती है।

Related posts

DEORIA BREAKING : सीडीओ की जांच में फिर गायब मिले दर्जन भर कर्मचारी, हुआ ये एक्शन

Sunil Kumar Rai

Video : अग्निपथ योजना के विरोध में लगातार दूसरे दिन देवरिया में बवाल, युवाओं ने सड़क और रेलवे ट्रैक बाधित किया

देवरिया डीएम और सीडीओ की खास पहल : कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने किया शैक्षणिक टूर, दिया धन्यवाद

Swapnil Yadav

देवरिया में 9 महीने में 299 सड़क हादसे : दुर्घटनाओं ने छीनीं 141 जिंदगियां, ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक के लिए जरूरी हुआ…

Rajeev Singh

देवरहा बाबा आश्रम में श्रद्धालुओं के लिए होंगे खास इंतजाम : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और डीएम ने विकास कार्य का लिया जायजा

Rajeev Singh

Nagar Panchayat Chunav 2022 : भाजपा ने बनाई रणनीति, एमएलए दीपक मिश्रा शाका बोले-किसान दिलाएंगे भलुअनी में ऐतिहासिक विजय

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!