खबरेंनोएडा-एनसीआर

अभियान : 18 मार्च तक पात्र लाभार्थियों को मिलेगा राशन, अलग से चालान नहीं होगा जनरेट

Noida News : गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई (DM Suhas LY IAS) के निर्देशों के क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने अंत्योदय तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत आच्छादित अंत्योदय तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को 6 मार्च से 18 मार्च 2022 तक खाद्यान्न, साबुत चना, रिफाइंड सोयाबीन ऑयल तथा ऑयोडाइज्ड नमक का ई-पोस मशीनों के माध्यम से गुणवत्तापरक नि:शुल्क वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तुओं का वितरण आज, 6 मार्च 2022 से प्रारंभ होकर 18 मार्च 2022 तक संपन्न होगा। इस अवधि में अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलोग्राम खाद्यान्न (20 किलोग्राम गेहूं तथा 15 किलोग्राम चावल) तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों से सम्बद्ध यूनिटों पर 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति यूनिट (3 किलोग्राम गेहूं व 2 किलोग्राम चावल का नि:शुल्क वितरण लाभार्थियों में सुनिश्चित कराया जाएगा। अंत्योदय तथा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को खाद्यान्न के साथ-साथ आयोडाइज्ड नमक, साबुत चना तथा रिफाइंड ऑयल निशुल्क दिया जाएगा।

ये खाद्यान्न मिलेगा
प्रत्येक अंत्योदय तथा पात्र गृहस्थी कार्ड धारक को 1 किलोग्राम आयोडाइज्ड नमक, 1 किलो ग्राम साबुत चना तथा 1 लीटर रिफाइंड सोयाबीन ऑयल का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। पांचों सामग्री का वितरण एक साथ नि:शुल्क किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के अंतर्गत अनुमन्य समस्त पांचों सामग्री एक साथ प्राप्त करने की सुविधा उचित दर विक्रेता के स्टॉक में वस्तुओं की उपलब्धता की सीमा तक अनुमन्य रहेगी। इसके लिए अलग से पोर्टेबिलिटी चालान जनरेट नहीं किये जाएंगे।

18 मार्च तक होगा वितरण
अधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत राशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 18 मार्च 2022 होगी। जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण संपन्न कराया जाएगा। कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत आवश्यक वस्तुओं का निर्बाध रूप से वितरण सुनिश्चित कराने के लिए विक्रेताओं द्वारा प्रथम चक्र के वितरण के दौरान खाद्यान्न वितरण सुबह 6.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक किया जाएगा।

समय तक खुली रहें दुकानें
उन्होंने जन सामान्य एवं उचित दर विक्रेताओं का यह भी आह्वान किया कि उनके द्वारा वितरण के समय उचित दर दुकानों पर सामाजिक दूरी बनाकर रखें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देश देते हुए कहा कि वह वितरण समाप्त होने तक अपनी उचित दर दुकान खुली रखेंगे एवं नोडल अधिकारी की उपस्थिति में वितरण करेंगे। यदि किसी भी उचित दर दुकानदार की घटतौली की शिकायत प्राप्त होती है, तो शिकायत की जांच में पुष्टि होने पर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

शिकायत करें
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा की सूची में सम्मिलित समस्त उपभोक्ता संबंधित उचित दर विक्रेताओं से अपनी-अपनी आवश्यक वस्तुएं प्राप्त करें और यदि कोई उचित दर विक्रेता आवश्यक वस्तु नहीं देता है, तो अपनी तहसील में संबंधित उप जिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी एवं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक से शिकायत कर सकते हैं। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने यह जानकारी दी।

Related posts

चैत्र नवरात्रि मेला की तैयारी : मुख्यमंत्री योगी ने मीरजापुर में लिया जायजा, श्रद्धालुओं के लिए होंगे खास प्रबंध

Swapnil Yadav

कई राज्यों के सालाना बजट से अधिक यूपी में गन्ना भुगतान : सीएम योगी ने बताए आंकड़े, जानें क्यों 77 ट्रैक्टर को किया रवाना

Swapnil Yadav

दूसरे के नाम पर परीक्षा देने आया मुन्ना भाई : देवरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस टेक्नीक से पकड़ा गया

Satyendra Kr Vishwakarma

खुशखबरी : देश की सबसे बड़ी तैरती सौर ऊर्जा परियोजना चालू हुई, जानें क्यों है ये खास और क्या फायदे मिलेंगे

Harindra Kumar Rai

प्रशासन गांव की ओर : आईएएस मणि प्रसाद मिश्र ने अफसरों को दी सीख, देवरिया के विकास की दिखाई राह

Sunil Kumar Rai

वन्यजीव खाल तस्करी : तस्कर हरिशंकर सिर्फ 2 साल में बना कीमती संपत्ति का मालिक, कुंडली खंगाल रही पुलिस

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!