खबरेंपूर्वांचल

बड़ी खबर : कुशीनगर में बोले पीएम नरेन्द्र मोदी- जब कानून का राज होता है तो…

Kushinagar News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार, 20 अक्टूबर को बरवा फार्म, कुशीनगर में 281.45 करोड़ रुपये की लागत के राजकीय मेडिकल कॉलेज (Government Medical College Kushinagar) के शिलान्यास सहित 180.66 करोड़ रुपये के 12 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने भोजपुरी में अपने सम्बोधन को आरम्भ करते हुये कहा कि आज हम एयरपोर्ट के उद्घाटन और मेडिकल कालेज के शिलान्यास कईली, जौने के रौरा सब बहुत दिन से अगोरत रहली, अब एजा से जहाज उड़ी और गम्भीर बीमारी की इलाज भी होई। यही के साथ रौरा सभन का बहुत बड़ा सपना भी पूरा हो गईल है।

पीएम मोदी ने कहा कि कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य और रोजगार के सैंकड़ों करोड़ रुपये के नये प्रोजेक्ट कुशीनगर को सौपते हुए उन्हें बहुत खुशी हो रही है। नये एयरपोर्ट से यहां गरीब से लेकर मिडिल क्लास तक, गांव से लेकर शहर तथा पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदलने वाली है। उन्होंने कहा कि महराजगंज और कुशीनगर को जोड़ने वाले मार्ग के चौड़ीकरण के साथ इन्टरनेशनल एयरपोर्ट से और बेहतर कनेक्टविटी मिलेगी। साथ ही, रामकोला एवं सिसवा चीनी मिलों तक पहुंचने में गन्ना किसानो को होने वाली परेशानी भी दूर होगी।

युवाओं के सपने पूरे होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुशीनगर में आज राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के उपरान्त इसके पूर्ण होने पर इस क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए एक नयी सुविधा मिल जाएगी। इससे बिहार के सीमावर्ती इलाकों को भी लाभ मिलेगा। यहां के अनेक युवा अब डॉक्टर बनने का अपना सपना पूरा कर पाएंगे। अब नई शिक्षा नीति में मातृभाषा में पढ़ने वाला बच्चा, गरीब मां का बेटा भी डॉक्टर, इंजीनियर बन सकता है। भाषा के कारण अब उसके विकास की यात्रा में कोई रुकावट नहीं पैदा होगी। गण्डक नदी के आसपास के सैकड़ों गांवों को बाढ़ से बचाने के लिए अनेक जगहों पर तटबंधों का निर्माण, कुशीनगर में राजकीय महाविद्यालय के निर्माण, दिव्यांग बच्चों के लिए विद्यालय की स्थापना के माध्यम से अब हम इस क्षेत्र को अभाव से निकाल कर आकांक्षाओं की तरफ ले जायेंगे।

जज्बा पैदा होता है

उन्होंने आगे कहा, बीते 6-7 सालों में गांव, दलित, वंचित, गरीब, पिछड़ा तथा आदिवासी हर वर्ग को मूल सुविधाओं से जोड़ने का जो अभियान देश में चल रहा है, यह उसकी एक अहम कड़ी है। जब मूल सुविधाएं मिलती हैं, तब बड़े सपने देखने का हौसला और सपनों को पूरा करने का जज्बा पैदा होता है। जो बेघर है, झुग्गी में है, जब उसको पक्का घर मिले, घर में शौचालय हो, बिजली का कनेक्शन, गैस का कनेक्शन, नल से जल आये तो गरीब का विश्वास कई गुना बढ़ जाता है। यह सुविधाएं तेजी से हर गरीब तक पहुंच रही हैं। केन्द्र एवं राज्य सरकार इस क्षेत्र के विकास, उप्र के विकास में जुटी हैं। डबल इंजन की सरकार डबल ताकत से विकास कर रही है।

कानून का राज है

पीएम ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत गांवों के घरों के मालिकाना दस्तावेज देने का कार्य प्रारम्भ किया गया है। गांव-गांव की जमीनें ड्रोन की मदद से नापी जा रही हैं। अपनी प्रॉपर्टी के कानूनी कागजात मिलने से अवैध कब्जे का डर समाप्त हो जायेगा। साथ ही, बैंक से मदद मिलने में भी आसानी हो जायेगी। उप्र के युवा गांवों के घरों व जमीन को आधार बना कर अपना कार्य शुरू करना चाहते हैं तो उन्हें स्वामित्व योजना से बहुत मदद मिलने वाली है। यूपी सरकार ने कानून को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। कानून का राज होता है तो विकास की योजनाओं का लाभ तेजी से गरीब, दलित, वंचितों तक पहुँचता है। नई सड़कों, नए मेडिकल कॉलेजों, बिजली व पानी से जुड़े इन्फ्राक्टचर का भी तेज गति से विकास होता है।

हर क्षेत्र में अग्रणी है यूपी

उन्होंने कहा, आज उत्तर प्रदेश देश के हर बड़े मिशन की सफलता में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। बीते वर्षाें में स्वच्छ भारत अभियान से लेकर कोरोना के विरुद्ध अभियान में यह देश ने लगातार अनुभव किया है। देश में प्रतिदिन औसतन सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने वाला अगर कोई राज्य है तो उस राज्य का नाम उत्तर प्रदेश है। टीबी के विरुद्ध देश की लड़ाई में भी उत्तर प्रदेश बेहतर करने का प्रयास कर रहा है। आज जब हम कुपोषण के विरुद्ध अपनी लड़ाई को भी अगले चरण में ले जा रहे हैं, तो इसमें भी उत्तर प्रदेश की भूमिका बहुत अहम है।

Related posts

अभिभावक की भूमिका में डीएम : पीएम केयर की लाभार्थी जुड़वा बहनों को दिया दीवाली गिफ्ट, बिखेरीं खुशियां

Sunil Kumar Rai

शुभारंभ : पीएम नरेंद्र मोदी पूर्वांचल को मेडिकल कॉलेज का तोहफा देंगे, सीएम योगी ने अफसरों को दिए ये आदेश

Harindra Kumar Rai

UP Cabinet Decisions : यूपी कैबिनेट ने जल से लेकर जहाज तक के प्रस्तावों को दी मंजूरी, पढ़ें मंत्रिपरिषद के सभी फैसले

Sunil Kumar Rai

देवरिया : चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों से प्रशासन ने मांगी ये जानकारी, जानें वजह

Abhishek Kumar Rai

पहल : गंगा में छोड़ी गईं 2 लाख मछलियां, यूपी के इन 12 जिलों में चल रहा अभियान, जानें पूरा प्लान

Sunil Kumar Rai

गोद लिए गांव पहुंचे सीडीओ : आंगनवाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण, बच्चों को दिया गिफ्ट

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!