खबरेंपूर्वांचल

प्रशंसा : पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी की तारीफ की, कहा- कर्मयोगियों की सरकार ने किया कमाल

Kushinagar News : बुधवार, 20 अक्टूबर को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kushinagar International Airport) और मेडिकल कॉलेज (Kushinagar Medical College) का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने योगी सरकार (Yogi Adityanath Government) की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कर्मयोगियों की सरकार बनने का सबसे बड़ा लाभ यहां की माताओं-बहनों को हुआ है।

पीएम ने कहा, जो नए घर बने, उनमें से अधिकांश की रजिस्ट्री बहनों के नाम हुई। शौचालय बने, इज्ज़त घर बने, सुविधा के साथ उनकी गरिमा की भी रक्षा हुई। उज्ज्वला का गैस कनेक्शन मिला तो उन्हें धुएं से मुक्ति मिली। अब बहनों को पानी के लिए भटकना ना पड़े, परेशान ना होना पड़े इसके लिए घर तक पाइप से पानी पहुंचाने का अभियान चल रहा है। सिर्फ 2 साल के भीतर ही उत्तर प्रदेश के 27 लाख परिवारों को शुद्ध पेयजल कनेक्शन मिला है। इसके अलावा, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के कारण पूर्वान्चल में दिमागी बुखार, इंसेफेलाइटिस जैसी जानलेवा बीमारी से हजारों मासूमों को बचाया जा सका है।

कानून का राज है

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते साढ़े 4 साल में यूपी में कानून के राज को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी गई है। आज योगी जी के नेतृत्व में सुधरी हुई कानून-व्यवस्था के कारण यहां का माफिया माफी मांगता फिर रहा है। इसका दर्द किसको हो रहा है? योगी जी द्वारा उठाये गये कदमों का सबसे ज्यादा असर माफियावादियों पर हो रहा है। योगी जी और उनकी टीम उस भूमाफिया को ध्वस्त कर रही हैं, जो गरीबों, दलितों, वंचितों, पिछड़ों की जमीन पर बुरी नजर रखता था, अवैध कब्जा करता था।

शहरों तक सीमित नहीं है

पीएम ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य में अच्छी कानून-व्यवस्था होने के कारण आज नई सड़कों, नए रेलमार्गों, नए मेडिकल कॉलेजों, बिजली और पानी से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर का भी तेज़ गति से विकास हो रहा है। अब यूपी में औद्योगिक विकास सिर्फ एक दो शहरों तक सीमित नहीं है, बल्कि पूर्वांचल के जिलों तक भी पहुंच रहा है। केन्द्र व राज्य की सरकारें गरीब की सेवा का संकल्प लेकर आगे बढ़ रही हैं।

टीकाकरण का रिकॉर्ड बना

उन्होंने कहा, कोरोना काल में देश ने दुनिया का सबसे बड़ा मुफ्त राशन का कार्यक्रम चलाया है। उत्तर प्रदेश के लगभग 15 करोड़ लाभार्थियों को इसका लाभ मिल रहा है। आज दुनिया का सबसे बड़ा, सबसे तेज़ टीकाकरण अभियान – सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन- 100 करोड़ टीकों के पास तेज गति से पहुंचने की तैयारी कर रहा है। यूपी में भी अभी तक 12 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं। डबल इंजन की सरकार यहां किसानों से खरीद के नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है। उत्तर प्रदेश के किसानों के बैंक अकाउंट में अभी तक लगभग 80 हजार करोड़ रुपए उपज की खरीद के माध्यम से पहुंच गए हैं।

गन्ना किसानों के लिए कार्य किया

इतना ही नहीं, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत उत्तर प्रदेश के किसानों के बैंक खातों में 37 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि जमा की जा चुकी है। यह सब छोटे किसानों की भलाई तथा उन्हें ताकत देने के लिए हो रहा है। भारत, इथोनॉल को लेकर आज जिस नीति पर चल रहा है, उसका भी बड़ा लाभ उत्तर प्रदेश के किसानों को होने वाला है। गन्ने और दूसरे खाद्यान्न से पैदा होने वाला बायोफ्यूल, विदेश से आयात होने वाले कच्चे तेल का एक अहम विकल्प बन रहा है। गन्ना किसानों के लिए तो बीते सालों में योगी जी और उनकी सरकार ने सराहनीय काम किया है। आज जो प्रदेश अपने गन्ना किसानों को उपज का सबसे ज्यादा मूल्य देता है- तो उस प्रदेश का नाम है उत्तर प्रदेश।

दी बधाई

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर महर्षि वाल्मीकि जयन्ती, शरद पूर्णिमा एवं अभिधम्म दिवस की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण के माध्यम से प्रभु श्रीराम एवं माता जानकी के दर्शन ही नहीं कराये, बल्कि सामूहिक प्रयास से कैसे लक्ष्य प्राप्त किया जाता है, उसका ज्ञान भी कराया।

ईस्ट यूपी की उड़ान है

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुशीनगर के नागरिकों ने जिले के विकास का दशकों पहले जो सपना देखा था, प्रधानमंत्री ने उन सपनों को विकास की एक नई उड़ान दी है। कुशीनगर की यह नई उड़ान पूर्वी यूपी तथा बिहार को विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगी। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री की अनुकम्पा से विगत साढे़ चार वर्षों में प्रदेश में 30 मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ है। जिसमें कुशीनगर के मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास प्रधानमंत्री के कर-कमलों से हुआ है।

एम्स शुरू होगा

सीएम ने कहा, इंसेफेलाइटिस से सर्वाधिक प्रभावित जनपद कुशीनगर था। स्वास्थ्य के नाम पर अकेले गोरखपुर का एक मात्र बीआरडी मेडिकल कॉलेज था। प्रधानमंत्री मोदी ने सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में मेडिकल कॉलेज का जाल फैलाया है। गोरखपुर में एम्स बनकर तैयार है। अगले महीने प्रधानमंत्री के कर-कमलों से गोरखपुर एम्स का लोकार्पण होगा। देवरिया में मेडिकल कालेज बनकर तैयार है। उसका भी लोकार्पण इसी माह में होगा। सिद्धार्थनगर में भी मेडिकल कॉलेज का निर्माण हुआ है। बस्ती में भी मेडिकल कॉलेज 02 वर्ष पहले संचालित हो चुका है। इसके साथ ही जनपद गोंडा, बहराइच, अयोध्या, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली में भी मेडिकल कालेज की लम्बी श्रृंखला तैयार हो रही है।

ढाई करोड़ से ज्यादा लोगों को मिला लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन की घोषणा की थी। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत पूरे प्रदेश में 2 करोड़ 61 लाख गरीबों के घर में एक-एक शौचालय उपलब्ध करवाने का कार्य किया गया। कुशीनगर में 3 लाख 41 हजार से अधिक परिवारों को भी एक-एक शौचालय इज्जत घर के रूप में देने का कार्य किया गया। इससे यहां पर दिमागी बुखार को नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त हुई है। शुद्ध पेयजल के लिए अब यहां की 61 ग्राम पंचायतों में पाइप पेयजल स्कीम लागू की जा चुकी है।

सुविधाएं दी गई हैं

कुशीनगर में मुसहर जाति के सर्वाधिक लोग निवास करते हैं। वर्ष 2014 तक इनके पास आवास नहीं थे। अब मुसहर जाति के हर परिवार को एक-एक आवास उपलब्ध कराया जा चुका है। राशन कार्ड की सुविधा तथा आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर भी उपलब्ध कराने का कार्य किया गया है। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, प्रदेश सरकार के मंत्रियों सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related posts

दिव्यांग सफाईकर्मी की पुत्री का सीएम योगी ने कराया अन्नप्राशन : पूरी हुई मन्नत, बिटिया को अपने हाथों से खिलाई खीर

Rajeev Singh

BREAKING : शाहपुर ग्राम प्रधान को डीएम ने जारी किया कारण बताओ नोटिस, चयन में अनियमितता पर हुआ एक्शन

Sunil Kumar Rai

Deoria news : 17 सितंबर को हर विधानसभा में रक्तदान करेंगे भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष पुरुषार्थ सिंह ने बताई वजह

Harindra Kumar Rai

30 सितंबर तक मनाया जाएगा पोषण माह : राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने देवरिया में हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना

Sunil Kumar Rai

UP Election 2022 : एमएलए पंकज सिंह ने सेक्टर-सोसाइटी में मांगा वोट, इस लाइब्रेरी को आधुनिक बनाने का दिया भरोसा

Abhishek Kumar Rai

UP MLC Election result 2022 : देवरिया-कुशीनगर से भाजपा के डॉ रतनपाल सिंह जीते, कफील खान को मिले 1031 वोट

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!