खबरेंपूर्वांचल

Weather Update : पूर्वांचल के लोगों को बारिश का करना होगा इंतजार, मौसम विभाग ने जताई ये संभावना

Uttar Pradesh : भीषण गर्मी, उमस और थपेड़े झेल रहे उत्तर प्रदेश के लोगों को बारिश के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। सोनभद्र में मानसून ने भले ही एंट्री कर ली हो, लेकिन इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई है। इसके चलते मॉनसून पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ नहीं बढ़ पाया और पूर्वांचल में बारिश नहीं हो रही है।

धीमी पड़ी रफ्तार
राजधानी लखनऊ में स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मानसून की बारिश होने में 1 हफ्ते और लग सकता है। उन्होंने कहा कि मॉनसून की रफ्तार कम हो गई है। इस वजह से पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का अकाल है।

दूसरी तरफ मुड़ी हवाएं
वहीं राजधानी दिल्ली में स्थित मौसम विभाग का कहना है कि पाकिस्तान के ऊपर बन रहे चक्रवात की वजह से यूपी और दिल्ली की तरफ चलने वाली हवाएं गुजरात और महाराष्ट्र की तरफ बढ़ गईं। इस वजह से दिल्ली और यूपी को मानसून की बारिश नहीं मिली और यहां के निवासियों को अभी इंतजार करना होगा। जबकि गुजरात और महाराष्ट्र में खूब बारिश हो रही है।

फसलों को हो रहा नुकसान
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले हफ्ते से यूपी में बारिश शुरू हो जाएगी। तब किसानों को राहत मिलेगी। लेकिन बड़ी बात यह है कि धान की खेती करने वाले किसान रोपाई करा चुके हैं। ऐसे में इतनी तपती धूप से फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। किसान पंपिंग सेट, ट्यूबेल और नहर के पानी से सिंचाई कर रहे हैं, लेकिन यह घाटे का सौदा साबित हो रहा है। तेज धूप से फसलें झुलस रही हैं।

Related posts

देवरिया में इन 19 स्थानों पर रोजाना होगा योगाभ्यास : डीएम बोले-योग करने से दूर रहेंगे रोग

Swapnil Yadav

BIG NEWS : पराली जलाने वाले किसानों को नहीं मिलेगी सम्मान निधि, देवरिया में 5 कृषकों को नोटिस, 5 तकनीकी सहायकों को प्रतिकूल प्रविष्टि

Sunil Kumar Rai

देवरिया में निवेश कुंभ का हुआ आयोजन : उद्यमी, युवा बने प्रदेश के विकास की नई गाथा के साक्षी

Sunil Kumar Rai

अमर बलिदानियों के सर्वस्व त्याग से प्रेरणा लेकर लिखें भविष्य : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह

Abhishek Kumar Rai

कुशीनगर : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने तमकुही राज से किया नामांकन, योगी सरकार पर जमकर बरसे

Harindra Kumar Rai

अच्छी खबर : 11 अरब से बदलेगी गोंडा की सूरत, मेडिकल कॉलेज से लाखों लोगों को मिलेगी राहत, देखें लोकार्पित प्रोजेक्ट की लिस्ट

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!