उत्तर प्रदेशखबरें

तैयारीः यूपी के 499 अस्पतालों में शुरू हुए ऑक्सीजन प्लांट, 11 करोड़ लोगों को लगा टीका, पढ़ें रिपोर्ट

Uttar Pradesh : प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते दिन कुल 1,43,435 कोविड सैम्पल की जांच की गयी। इसमें कोरोना संक्रमण के 20 नये मामले आये हैं। 88,458 सैम्पल जनपदों से आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 8,06,05,946 सैम्पल की जांच की गयी है।

145 एक्टिव मामले हैं

उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 17 तथा अब तक कुल 16,86,945 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। यूपी में कोरोना के कुल 145 एक्टिव मामले हैं। इसमें से 123 होम आइसोलेशन में है। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,58,88,969 घरों के 17,25,14,198 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

एक दिन में 14,57,228 डोज लगायी गयी

उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 14,57,228 डोज लगायी गयी। कल तक पहली डोज 9,16,57,826 तथा दूसरी डोज 2,48,97,205 लगायी गयी हैं। कल तक कुल 11,65,55,031 कोविड डोज दी गयी हैं। कोविड-19 महामारी में किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए टेस्टिंग, सर्विलांस की कार्यवाही निरन्तर की जा रही है।

30 हजार से अधिक ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर दिए गए

साथ ही प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था संबंधी अवस्थापना सुविधाओं को भी बढ़ाया जा रहा है। अब तक 499 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील किये जा चुके हैं। 30 हजार से अधिक ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर राजकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध कराये जा चुके हैं।

कोविड हेल्पलाइन पर करें कॉल

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करें। आने वाले त्यौहारों के समय लोग सावधानी बरतें। भीड़-भाड़ में जाने से बचें। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें।

Related posts

यूपी के हर एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी एयर इंडिया : गांव-गांव में 5G पहुंचाएगा रिलायंस, मुंबई में छाए सीएम योगी

Harindra Kumar Rai

एमएलए शलभ मणि त्रिपाठी ने बच्चों को बांटी निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें : सीएम योगी के कार्यक्रम का हुआ प्रसारण

Swapnil Yadav

समाधान दिवस में सुलझे 41 प्रकरण : डीएम और एसपी ने बरहज तहसील में की सुनवाई, भाटपाररानी में आए सर्वाधिक 81 मामले

Sunil Kumar Rai

भारत के सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ : विदेश में भी मची धूम, जानें जनता ने क्या कहा

Abhishek Kumar Rai

देवरिया में आरंभ हुआ एनसीसी का मेगा कैंप : 600 से अधिक कैडेट्स ले रहे प्रशिक्षण, इन विद्यालयों ने लिया हिस्सा

Abhishek Kumar Rai

एमएमटी ईंट-भट्ठा मालिक ने मृतकों और घायलों को दी आर्थिक मदद : संघ के पदाधिकारियों ने दिलाया ये भरोसा

Swapnil Yadav
error: Content is protected !!