खबरेंदेवरिया

BREAKING : उसरा बाजार में नई पुलिस चौकी की स्थापना को मिली मंजूरी, डीएम ने भेजा था प्रस्ताव

Deoria News : देवरिया के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) के प्रयासों से रुद्रपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उसरा बाजार में नई पुलिस चौकी की स्थापना को शासन से मंजूरी मिल गई है।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव शासन अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक और अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय उत्तर प्रदेश को सूचित करा दिया है।

मजबूती मिलेगी

अवनीश कुमार अवस्थी की तरफ से जारी शासनादेश में कहा गया है कि जनपद देवरिया के थाना रुद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत नवीन पुलिस चौकी उसरा बाजार की स्थापना का प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। इस संबंध में मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि देवरिया के संबंधित थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था को मजबूत बनाने, अपराधों पर और अधिक प्रभावी तरीके से अंकुश लगाए जाने और महिलाओं-जन सामान्य को अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से विचार के बाद राज्यपाल महोदया ने रुद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत नवीन पुलिस चौकी उसरा बाजार की स्थापना किए जाने को स्वीकृति प्रदान कर दी है।

अलग से आदेश जारी होंगे

उन्होंने कहा है कि इस पुलिस चौकी की स्थापना के संबंध में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराने का कष्ट करें। पुलिस चौकी में जनशक्ति और पदों के सृजन के संबंध में अलग से आदेश निर्गत किए जाएंगे।

डीएम ने किया प्रयास

दरअसल रुद्रपुर में पुलिस चौकी की आवश्यकता लंबे समय से थी। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने इसे स्वीकृति दिलाने के लिए पुरजोर प्रयास किया और उनके प्रयासों को शासन से स्वीकृति मिल गई है। इससे इलाके में शांति व्यवस्था को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।

Related posts

यूपी में रफ्तार और रोमांच के इवेंट का आगाज : बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर हुआ मोटो जीपी भारत का पदार्पण

Satyendra Kr Vishwakarma

मिसब्रांडेड कीटनाशक विक्रेता और निर्माता पर केस : डीएम ने दिया आदेश, टेस्ट में हुआ ये खुलासा

Sunil Kumar Rai

DEORIA : भाजपा देवरिया ने सन 1857 की क्रांति के नायक राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह को दी श्रद्धांजलि, कविताओं से जनता को करते थे प्रेरित

Abhishek Kumar Rai

देवरिया प्रशासन की बड़ी कार्रवाई : झोलाछाप डॉक्टरों में दहशत, डीएम ने एमओआईसी का वेतन रोका

Laxmi Srivastava

नाम के नहीं सचमुच के दिग्विजयी थे दिग्विजयनाथ : पुण्यतिथि पर पढ़ें राणा के वंशज इस गोरक्षपीठाधीश्वर महंत की उपलब्धियां

Sunil Kumar Rai

खुशखबरी : देवरिया में आशा के 2700 पदों पर जल्द होगी नियुक्ति, जिलाधिकारी ने प्रक्रिया पूरा करने की दी डेडलाइन

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!