उत्तर प्रदेशखबरें

Navratri 2021 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजयादशमी और नवमी की शुभकामनाएं दीं, निवासियों से ये अपील की

Uttar Pradesh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने विजयादशमी (दशहरा) पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। सीएम ने कहा कि कल विजयादशमी (Vijyadashmi 2021) का पर्व है। सत्य, न्याय और धर्म के पथ का अनुसरण करते हुए बड़ी से बड़ी ताकतों को कैसे परास्त किया जा सकता है, विजयादशमी का पर्व यह बताता है। मैं इस पर्व पर समस्त प्रदेशवासियों के लिए मंगलकामनाएं करता हूं व उन्हें बधाई देता हूं।

ये संदेश देता है

यह पर्व अधर्म पर धर्म, बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का संहार किया था। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम सत्य, मर्यादा, न्याय, शांति, परोपकार और लोक कल्याण के लिए समर्पित थे। नैतिक, मानवीय और सामाजिक मूल्यों के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन सद्मार्ग पर चलने एवं आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान करता है। विजयादशमी का पर्व हमें आशा, उत्साह और ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का संदेश देता है।

शक्ति उपासना का उत्सव है

विजयादशमी के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने आतंक, अन्याय एवं अधर्म के पर्याय रावण पर विजय प्राप्त की थी। विजयादशमी शक्ति उपासना का उत्सव है। नवरात्रि के नौ दिन जगदम्बा की उपासना करके भक्तों में शक्ति का संचार होता है। भगवान राम के समय से यह दिन बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने विजयादशमी के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करने की अपील की है।

नजरिया बदलना होगा

सीएम ने आगे कहा, मैं समस्त प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्रि की नवमी की बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। भारत की सनातन धर्म की परम्परा के अनुसार वर्ष में दो बार यह अवसर आता है, जब हम अपने समाज को अहसास कराते हैं कि मातृ शक्ति का हम सबके जीवन में क्या महत्व है। सनातन धर्म के पर्व-त्योहारों का महत्व बताता है कि मातृशक्ति किसी भी क्षेत्र में कमतर व कमजोर नहीं है। उनके प्रति यह पवित्रता का भाव हर किसी के मन में होना चाहिए। बेटियों के प्रति प्रत्येक नागरिक को अपना दृष्टिकोण बदलना होगा। वे सबला हैं, हर एक क्षेत्र में नेतृत्व दे सकती हैं।

10 लाख से अधिक बालिकाएं लाभान्वित हो रही हैं

उन्होंने कहा, बेटियां समाज का मार्गदर्शन कर सकती हैं। इसलिए बेटियों की शिक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए अभियान को आगे बढ़ाना होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान प्रारंभ किया। बेटी बचेगी, बेटी पढ़ेगी तो वह समाज में स्वावलंबन का अनुसरण करते हुए स्वयं दिखाई देगी। यूपी सरकार मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के माध्यम से बालिकाओं को स्नातक तक नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है। इस योजना से 10 लाख से अधिक बालिकाएं लाभान्वित हो रही हैं।

Related posts

एक्शन : मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बेटा तल्हा आतंकवादी घोषित, मोदी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई

Sunil Kumar Rai

NEWS IMPACT : युवक की मौत के मामले में गौरी बाजार पुलिस ने चौथे दिन दर्ज की FIR, ऐसे शक के घेरे में आए आरोपी

Satyendra Kr Vishwakarma

भारत में बन रही जानलेवा कफ सिरप ! गांबिया में 66 बच्चों की मौत के बाद डब्ल्यूएचओ ने उठाए सवाल, उत्पादों को बताया खतरनाक

Satyendra Kr Vishwakarma

मौका : टेलरिंग शॉप शुरू कर घर बैठे कमाएं, सरकार दे रही अनुदान, जल्द करें आवेदन

Abhishek Kumar Rai

देवरिया : 105 केंद्रों पर शुरू हुई धान की खरीद, कुछ सेंटर पर अफसर गायब रहे, कुछ पर नहीं पहुंचे किसान

Satyendra Kr Vishwakarma

भाजपा ने किया श्रमदान : सांसद, नगर पालिका अध्यक्ष और पार्टी जिलाध्यक्ष ने शहर के गायत्री मंदिर सरोवर की सफाई की

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!