उत्तर प्रदेशखबरें

Navratri 2021 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजयादशमी और नवमी की शुभकामनाएं दीं, निवासियों से ये अपील की

Uttar Pradesh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने विजयादशमी (दशहरा) पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। सीएम ने कहा कि कल विजयादशमी (Vijyadashmi 2021) का पर्व है। सत्य, न्याय और धर्म के पथ का अनुसरण करते हुए बड़ी से बड़ी ताकतों को कैसे परास्त किया जा सकता है, विजयादशमी का पर्व यह बताता है। मैं इस पर्व पर समस्त प्रदेशवासियों के लिए मंगलकामनाएं करता हूं व उन्हें बधाई देता हूं।

ये संदेश देता है

यह पर्व अधर्म पर धर्म, बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का संहार किया था। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम सत्य, मर्यादा, न्याय, शांति, परोपकार और लोक कल्याण के लिए समर्पित थे। नैतिक, मानवीय और सामाजिक मूल्यों के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन सद्मार्ग पर चलने एवं आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान करता है। विजयादशमी का पर्व हमें आशा, उत्साह और ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का संदेश देता है।

शक्ति उपासना का उत्सव है

विजयादशमी के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने आतंक, अन्याय एवं अधर्म के पर्याय रावण पर विजय प्राप्त की थी। विजयादशमी शक्ति उपासना का उत्सव है। नवरात्रि के नौ दिन जगदम्बा की उपासना करके भक्तों में शक्ति का संचार होता है। भगवान राम के समय से यह दिन बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने विजयादशमी के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करने की अपील की है।

नजरिया बदलना होगा

सीएम ने आगे कहा, मैं समस्त प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्रि की नवमी की बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। भारत की सनातन धर्म की परम्परा के अनुसार वर्ष में दो बार यह अवसर आता है, जब हम अपने समाज को अहसास कराते हैं कि मातृ शक्ति का हम सबके जीवन में क्या महत्व है। सनातन धर्म के पर्व-त्योहारों का महत्व बताता है कि मातृशक्ति किसी भी क्षेत्र में कमतर व कमजोर नहीं है। उनके प्रति यह पवित्रता का भाव हर किसी के मन में होना चाहिए। बेटियों के प्रति प्रत्येक नागरिक को अपना दृष्टिकोण बदलना होगा। वे सबला हैं, हर एक क्षेत्र में नेतृत्व दे सकती हैं।

10 लाख से अधिक बालिकाएं लाभान्वित हो रही हैं

उन्होंने कहा, बेटियां समाज का मार्गदर्शन कर सकती हैं। इसलिए बेटियों की शिक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए अभियान को आगे बढ़ाना होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान प्रारंभ किया। बेटी बचेगी, बेटी पढ़ेगी तो वह समाज में स्वावलंबन का अनुसरण करते हुए स्वयं दिखाई देगी। यूपी सरकार मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के माध्यम से बालिकाओं को स्नातक तक नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है। इस योजना से 10 लाख से अधिक बालिकाएं लाभान्वित हो रही हैं।

Related posts

देवरिया के 193 केंद्रों पर चल रही यूपी बोर्ड परीक्षा : डीएम ने लिया जायजा, जानें क्या कहा

Pushpanjali Srivastava

डीएम के हाथ लगाते उखड़ गई पंचायत भवन की खिड़की : सचिव सस्पेंड, समिति करेगी जांच

Sunil Kumar Rai

देवरिया में हर्षोल्लास से मनाई गई सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती : जिलाधिकारी ने दी पुष्पांजलि, अधिकारियों संग ली ये शपथ

Harindra Kumar Rai

DEORIA BREAKING : ट्रैक्टर के मालिक किसान राशन कार्ड के लिए अपात्र, प्रशासन ने जारी की पात्रता की शर्तें, जानें

Abhishek Kumar Rai

जन्माष्टमी पर गौवंशों की हालत देखने पहुंचे डीएम और सीडीओ : विधि-विधान से किया गौ पूजन, लोगों को बताया गौ-पालन के फायदे

Rajeev Singh

नगर निकाय चुनाव के दिन 4 मई को रहेगा सार्वजनिक अवकाश : डीएम देवरिया ने की ये घोषणा

Rajeev Singh
error: Content is protected !!