खबरेंपूर्वांचल

अच्छी खबर : देवरिया, कुशीनगर समेत पूर्वांचल में बदलेगा शिक्षा का स्तर, 13 नवंबर को राज्य विश्वविद्यालय का होगा शिलान्यास

Azamgarh News : आजमगढ़ पूर्वांचल के मुख्य जिलों में शुमार होगा। इसी महीने राज्य विश्वविद्यालय (Azamgarh State University) के शिलान्यास के बाद यह जनपद उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नया प्रतिमान स्थापित करेगा। आजमगढ़ के युवाओं के लिए उच्च शिक्षा के साथ-साथ रोजगार की व्यापक सम्भावनाओं को आगे बढ़ाने में इस विश्वविद्यालय की बहुत बड़ी भूमिका होगी। जल्द ही आजमगढ़ वासियों के लिए अपना विश्वविद्यालय तथा एयरपोर्ट होगा। आजमगढ़ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) का एक महत्वपूर्ण केन्द्र बिन्दु भी होगा।

देवरिया, कुशीनगर समेत इन जिलों को मिलेगा फायदा

आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय शुरू होने के बाद देवरिया, कुशीनगर, बलिया, मऊ, गोरखपुर और गाजीपुर समेत आधा दर्जन जनपदों के लाखों छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी। फिलहाल इस इलाके में कोई नई यूनिवर्सिटी स्थापित नहीं हुई है। ऐसे में लाखों छात्रों के लिए यह बड़ा तोहफा होगा। इससे पूर्वांचल को भी नई पहचान मिलेगी। शिक्षा का स्तर बदलेगा और ग्रामीण अंचल तक भी उच्च शिक्षा की पहुंच सुलभ होगी।

तैयारियों का जायजा लिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को आजमगढ़ का भ्रमण कर वहां 13 नवम्बर, 2021 को होने वाले राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। सीएम ने यशपालपुर आजमबांध क्षेत्र का भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की जा रही व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। तत्पश्चात जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आहूत एक बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की।

प्रबंध करें अफसर

उन्होंने निर्देशित किया कि वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कार्यक्रम स्थल के समीप ही पार्किंग स्थल बनाया जाए, ताकि जनता को ज्यादा दूर पैदल चलकर न जाना पड़े। सीएम कार्यक्रम स्थल के सम्पर्क मार्गों की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश भी दिये। इसके पूर्व, जिलाधिकारी ने सीएम को कार्यक्रम के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। जिलाधिकारी ने विश्वविद्यालय परियोजना के सम्बन्ध में भी अवगत कराया।

आगे बढ़ रहा है

मुख्यमंत्री योगी ने जनपद भ्रमण के अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा, उत्तर प्रदेश विकास और समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आज उत्तर प्रदेश देश में अपनी नयी पहचान स्थापित कर रहा है। वर्ष 2017 के बाद प्रदेश देश की सभी योजनाओं में अग्रणी भूमिका के साथ आगे बढ़ रहा है।

विकास की नई गाथा लिख रहा है

इस मौके पर सीएम ने कहा, एक समय था जब आजमगढ़ के नागरिकों और नौजवानों को पहचान के संकट के दौर से गुजरना पड़ा था। लेकिन आज आजमगढ़ विकास की नई गाथा लिख रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, इस क्षेत्र के भौतिक एवं औद्योगिक विकास के नये प्रतिमान स्थापित करेगा। इसी माह इस परियोजना का उद्घाटन किया जाएगा। आजमगढ़ को एयर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए एयरपोर्ट के निर्माण की कार्यवाही युद्धस्तर पर की जा रही है।

प्रतिमान स्थापित करेगा

उन्होंने आगे कहा, आजमगढ़ में बहुप्रतीक्षित राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण का काम अब मूर्तरूप लेने जा रहा है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में यह विश्वविद्यालय नया प्रतिमान स्थापित करेगा। आजमगढ़ के युवाओं के लिए उच्च शिक्षा के साथ-साथ रोजगार की व्यापक सम्भावनाओं को आगे बढ़ाने में इस विश्वविद्यालय की बहुत बड़ी भूमिका होगी।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का एक महत्वपूर्ण केन्द्र बिन्दु होगा

उन्होंने कहा कि आजमगढ़ वासियों के लिए अपना विश्वविद्यालय तथा एयरपोर्ट होगा। आजमगढ़ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का एक महत्वपूर्ण केन्द्र बिन्दु भी होगा। जनपदवासियों को गोवर्धन पूजा की बधाई देते हुए उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नये विश्वविद्यालय और अन्य उपलब्धियों से उत्साहित आजमगढ़ का हर नागरिक प्रफुल्लित और उत्साहित होगा। सरकार के अभियान के साथ जुड़कर आजमगढ़ को नयी पहचान देने में योगदान करेगा।

Related posts

सख्ती : सीडीओ ने 3 पशु चिकित्साधिकारियों को दिया नोटिस, 31 जुलाई तक गो आश्रय स्थलों की कमियां दूर करने का आदेश

Abhishek Kumar Rai

खुशखबरी : 21 जून को यह कंपनी देवरिया में करेगी हायरिंग, इन ट्रेड्स में मिलेगा मौका

Abhishek Kumar Rai

बेहतर शिक्षा के लिए यूपी को 5 जोन में बांटेगी योगी सरकार : इन तीन क्षेत्रों में होंगे बड़े सुधार, पढ़ें पूरा प्लान

Sunil Kumar Rai

देवरिया में 2.13 लाख से अधिक परिवारों तक पहुंचा नल से जल : 709 ग्राम पंचायतों में काम जारी, डीएम ने दिए ये आदेश

Sunil Kumar Rai

कलियुग में मोक्ष प्राप्ति का योग साधन एक मात्र श्रीमदभागवत पुराण है : पंडित राघवेंद्र शास्त्री

Abhishek Kumar Rai

DEORIA : 14 जुलाई को देवरिया में लगेगा रोजगार मेला, ये कंपनियां करेंगी भर्ती

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!