खबरेंपूर्वांचल

Rojgar Mela : देवरिया के पड़ोसी जिले में आयोजित होगा बड़ा रोजगार मेला, सीएम योगी ने दिए आदेश, हजारों को मिलेगी नौकरी

Azamgarh News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आजमगढ़ में कहा कि जनपद में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाए, ताकि यहां के नौजवानों को नियुक्ति पत्र प्राप्त हो सके। विगत 05 वर्ष के दौरान बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के 05 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी प्रदान की गयी है।

युवाओं को योग्यता अनुरूप रोजगार मिले, यही प्रदेश सरकार का उद्देश्य है। मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के माध्यम से विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, पॉलीटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को उद्योगों से जोड़ा जा रहा है। इन छात्रों को सरकार व उद्योगों द्वारा निश्चित मानदेय प्रदान किया जाएगा। इसके साथ-साथ दक्षता में भी वृद्धि होगी और आजीविका का भी संकट दूर होगा।

आजमगढ़ के विकास को दिशा प्राप्त हुई है

सीएम ने गुरुवार को जनपद आजमगढ़ में 143 करोड़ रुपये की 31 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 19 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि जनपद आजमगढ़ ऋषि-मुनियों व साहित्यकारों की धरती है। यहां की प्रतिभाओं को राजनीतिक संकीर्णता के कारण आगे बढ़ने का मौका प्राप्त नहीं हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को साकार करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए अनेक कार्यक्रमों से आजमगढ़ के विकास को दिशा प्राप्त हुई है।

इसका लोकार्पण किया जाएगा

उन्होंने कहा कि यदि युवा स्वावलम्बन की ओर अग्रसर होता है, तो समाज व राष्ट्र की भी उन्नति होती है। नौजवान प्रदेश की ताकत हैं। इन्हें तकनीक से युक्त करने के लिए 02 करोड़ स्मार्ट फोन/टैबलेट दिए जाएंगे। अब तक 15 लाख टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के आजमगढ़ के विकास का कार्य किया गया है। प्रधानमंत्री जी ने जनपद को पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) से जोड़ा है। जनपद आजमगढ़ में मंदुरी स्थित एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार हो गया है। शीघ्र ही, इसका लोकार्पण किया जाएगा।


जिला प्रशासन योजना बनाकर कार्य करे

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लम्बे समय से आजमगढ़ के नौजवानों का सपना था कि यहां विश्वविद्यालय बने, जिसे देश व प्रदेश की सरकार ने पूरा किया। महाराजा सुहेल देव के नाम पर विश्वविद्यालय के निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। अब नौजवानों को बेहतर व उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। विकास परियोजनाओं से ही देश, प्रदेश व समाज में खुशहाली आती है। उन्होंने कहा कि सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी ऐसा प्रस्ताव तैयार करें, जिससे ब्लैक पॉटरी से अधिक से अधिक रोजगार के अवसरों का सृजन हो। ओडीओपी के उत्पाद के लिए जनपद में कॉमन फैसिलिटी सेण्टर स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए एमएसएमई विभाग और जिला प्रशासन योजना बनाकर कार्य करे।

कोई नहीं रोक सकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे जनपद में लगभग 18 किमी तक जुड़ा हुआ है। रोड और एयरपोर्ट के जुड़ने से देश के उद्यमी यहां आकर उद्योग स्थापित करेंगे, जिससे यहां के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि आजादी के शताब्दी वर्ष महोत्सव को लक्ष्य बनाते हुए प्रत्येक देशवासी पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे तो देश को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनने से कोई नहीं रोक सकता।

अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ाना होगा

उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की धरती बड़े साहित्यकारों, लेखकों एवं कवियों की धरती रही है। साहित्यकार रांगेय राघव जी की रचनाओं पर आजमगढ़ विश्वविद्यालय में शोध पीठ की स्थापना की जाएगी। हरिहरपुर संगीत की परम्परा विश्वविख्यात है। इस संगीत परम्परा को और अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ाना होगा।

बलिदानियों की वेशभूषा से सुसज्जित करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कोरोना काल में जनपद का 03 बार दौरा किया। विकट समय में प्रदेश सरकार ने जनता को भरपूर सहयोग प्रदान किया। हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी के संकल्प को पूरा करते हुए ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत आगामी 13 से 15 अगस्त तक सभी लोग अपने-अपने घर पर तिरंगा फहराएं। समस्त स्कूल और कॉलेजों का दायित्व है कि इस दौरान प्रभात फेरी निकालें, क्रांतिकारियों का स्मरण करें एवं बच्चों को बलिदानियों की वेशभूषा से सुसज्जित करें।

लोकार्पण किया

इस दौरान मुख्यमंत्री ने आईटीआई मेंहनगर, आईटीआई मार्टिनगंज, घाघरा नदी के दाएं तट पर स्थित गांगेपुर मठिया रिंग तटबंध, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छाऊ मोहम्मदपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलपुर को उच्चीकृत करते हुए 100 शैय्या चिकित्सालय भवन, ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट आजमगढ़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।

20 पात्र लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी दी

साथ ही, मुख्यमंत्री ने लारपुर साहब अली सम्पर्क मार्ग, कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा फार्म का सुदृढ़ीकरण, मल्टीपरपज सीड स्टोर एवं टेक्नोलॉजी डिसमिनेशन सेण्टर अतरौलिया तथा परशुरामपुर से एमजी बंधा सम्पर्क मार्ग के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। सीएम विभिन्न योजनाओं के 20 पात्र लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक/स्वीकृति पत्र/आवास की चाबी प्रदान की। सीएम ने आगामी स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबन्धन एवं जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई भी दी।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पंचायतीराज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी, परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही, आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

देवरिया की कोर्ट ने 29 साल बाद 41 अभियुक्तों को सुनाई सजा : एक को उम्र कैद, पढें पूरा मामला

Rajeev Singh

देवरिया : इन गांवों में वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए होगी नीलामी, ऐसे ले सकेंगे हिस्सा

Sunil Kumar Rai

खास खबर : 63 पाकिस्तानी परिवारों के मसीहा बने मुख्यमंत्री योगी, 38 साल का इंतजार किया खत्म, जानें सीएम ने क्या कहा

Sunil Kumar Rai

BREAKING : देवरिया के डीएसओ विनय कुमार सिंह का तबादला, 13 अफसरों का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट

Sunil Kumar Rai

धान खरीद की तैयारी : क्रय एजेंसियों के पदाधिकारियों का हुआ प्रशिक्षण

Sunil Kumar Rai

दीपोत्सव पर अयोध्या में जलेंगे 24 लाख दीये : 47 घाटों पर आसमान को जमीन पर उतारेंगे 25000 वॉलेंटियर्स

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!