खबरेंदेवरिया

जिम्मेदारी : इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के वॉलंटियर बाढ़ क्षेत्र में बांट रहे राहत सामग्री, ये पदाधिकारी संभाल रहे कमान

Deoria News : देवरिया जिले में सभी नदियों का जलस्तर अब खतरे के निशान से नीचे आ गया है। बावजूद इसके दर्जनों गांव में अब भी जलभराव है और वहां लोगों को राहत सामग्री की जरूरत है। ऐसे में जिला प्रशासन के साथ-साथ इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया (Indian Red Cross Society Deoria) के वालंटियर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और इन गांवों तक नाव तथा स्टीमर से खाद्य सामग्री सहित जरूरी सामान पहुंचा रहे हैं।

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश (Indian Red Cross Society Uttar Pradesh) की महासचिव डॉ हिमाबिन्दु नायक के निर्देश पर उपसभापति अखिलेन्द्र शाही के नेतृत्व में पूरे उत्तर प्रदेश में इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के वॉलंटियर बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं।

प्रदेश के जिन जिन क्षेत्रों में बाढ़ का कहर बरपा है, वहाँ की रेडक्रास शाखा को प्राथमिकता के आधार पर राहत सामग्री राज्य मुख्यालय से भेजी जा रही है। महासचिव डॉ हिमाबिन्दु नायक स्वयं प्रतिदिन इसकी रिपोर्टिंग लेती हैं और आवश्कतानुसार संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देकर संबंधित जिले के अधिकारियों से समन्वय कराकर राहत सामग्री के सुचारू रूप से वितरण की व्यवस्था बनवाती है।

देवरिया जिले में इस अभियान की कमान इंडियन रेडक्रास सोसायटी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मंडल कोऑर्डिनेटर अजय प्रताप सिंह ने संभाली है। इनकी देखरेख में इंडियन रेडक्रास सोसायटी देवरिया के वॉलंटियर्स की टीम प्रतिदिन क्षेत्र के अलग-अलग बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर कई टुकड़ियों में बंटकर स्टीमर और नाव से राहत सामग्री वितरण कर रही हैं। इसमें स्थानीय स्तर पर भी काफी लोग सहयोग कर रहे हैं।

इंडियन रेडक्रास सोसायटी देवरिया के अध्यक्ष और जिलाधिकारी देवरिया जितेन्द्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) प्रतिदिन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश के उपसभापति अखिलेन्द्र शाही और गोरखपुर मंडल कोऑर्डिनेटर अजय प्रताप सिंह से बांटी जा रही बाढ़ राहत सामग्री की जानकारी लेते हैं। साथ ही क्षेत्र के अधिकारियों को इसके सुचारू रूप से वितरण में रेडक्रास के सदस्यों को सहयोग करने का निर्देश देते हैं।

Related posts

बर्जर पेंट्स ने यूपी में शुरू की एशिया की सबसे बड़ी यूनिट : सीएम योगी ने किया शुभांरभ, जानें क्या कहा

Swapnil Yadav

नए वोटर्स को रिझाएगी भाजपा : गौरीबाजार में आयोजित करेगी विशाल नव मतदाता सम्मेलन

Satyendra Kr Vishwakarma

बदहाली का शिकार कस्तूरबा गांधी विद्यालय : सीडीओ की जांच में मिलीं गंभीर कमियां

Abhishek Kumar Rai

BIG NEWS : बिना लाइसेंस देवरिया की सड़कों पर दौड़ रहे 1500 ई-रिक्शा, अभियान चलाकर कार्रवाई करेगा प्रशासन, बन रही ये योजना

Sunil Kumar Rai

देवरिया : 100 गन्ना किसानों को मिला अंश प्रमाण-पत्र, सीडीओ बोले- फिर चीनी का कटोरा बनेगा जनपद

Sunil Kumar Rai

प्रदेश से कुपोषण खत्म करने को योगी सरकार प्रतिबद्ध : जानें बच्चों में इसके लक्षण और बचाव के उपाय

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!