खबरेंशिक्षा

आईएमएस नोएडा में जुटेंगे देश के 40 बड़े स्कूलों के प्रिंसिपल : इस खास आयोजन में सीखेंगे ये गुर

Noida News : आईएमएस-डिजाइन एंड इनोवेशन एकेडमी (डीआईए) में दो दिवसीय डिज़ाइन कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। शुक्रवार एवं शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में देश की नई पीढ़ी को रचनात्मकता, डिजाइन थिंकिंग और नवाचार से जोड़ने पर विशेष जोर दिया जाएगा। कार्यक्रम का पहला दिन विशेष रूप से आर्ट टीचर एवं छात्रों के लिए समर्पित होगा, वही दूसरे दिन देश के 40 प्रमुख विद्यालयों के प्रिंसिपल हिस्सा लेंगे।

कॉन्क्लेव के पहले दिन आर्ट टीचर और स्कूली विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से रचनात्मकता पर केंद्रित गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान आर्ट टीचर्स के लिए स्क्रिबल आर्ट वर्कशॉप आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रशिक्षकों को रेखाओं, आकारों एवं आकृतियों के माध्यम से कला अभिव्यक्ति के नए आयामों से परिचित कराया जाएगा। इसी क्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए वेस्ट आउट ऑफ बेस्ट प्रशिक्षण सत्र रखा गया है। इस गतिविधि का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण जागरूकता, रचनात्मक. पुन: उपयोग, समस्या समाधान की क्षमता और डिजाइन थिंकिंग जैसी महत्वपूर्ण कौशलों को विकसित करना है। प्रशिक्षक छात्रों को बेकार समझी जाने वाली वस्तुओं से उपयोगी और आकर्षक उत्पाद बनाने के तरीके सिखाएंगे, जिससे उनकी कल्पना शक्ति, नवाचार क्षमता एवं सीखने की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलेगा।

कार्यक्रम के दूसरे दिन देश के प्रतिष्ठित स्कूलों के प्रिंसिपल की सहभागिता के साथ एक महत्वपूर्ण अकादमिक सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें डिज़ाइन शिक्षा के बदलते स्वरूप और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तृत रूप से विचार-विमर्श किया जाएगा। इस दौरान यह चर्चा होगी कि कैसे वैश्विक और राष्ट्रीय स्तर पर डिजाइन-आधारित करियरों की मांग बढ़ रही है और किस प्रकार रचनात्मक उद्योग नए कौशल, नई दृष्टि और नई कार्य-क्षमताओं की अपेक्षा कर रहे हैं। सत्र के दौरान उभरते रचनात्मक करियर पर भी विस्तार से बात होगी। इसके साथ ही, उद्योगों की बदलती कौशल अपेक्षाओं पर भी गहन चर्चा की जाएगी, ताकि स्कूल शिक्षा के स्तर पर ही छात्रों को सही दिशा एवं अनुभव मिल सके।

Related posts

कस्तूरबा गांधी विद्यालय की 5 शिक्षिकाओं की सेवा समाप्त : जांच में मिलीं गायब, डीएम ने लिया एक्शन

Rajeev Singh

966 करोड़ के निवेश से मिलेगा रोजगार : 17 जनवरी को Investors Summit में जुटेंगे जनप्रतिनिधि और उद्यमी, पढ़ें प्रशासन की तैयारी

Sunil Kumar Rai

अब देवरिया में होगी मोटरराइज्ड ट्राइसाइकिल की मरम्मत : डीएम की पहल पर एलिम्को ने शुरू किया सर्विस सेंटर

Sunil Kumar Rai

देवरिया : भाजपा युवा मोर्चा ने विकास तीर्थ बाइक रैली निकाली, एमएलए शलभ मणि ने किया संबोधित

Abhishek Kumar Rai

डीएम ने लेखपालों को दी चेतावनी : जिम्मेदारी तय कर होगी कार्रवाई, एसपी संकल्प शर्मा संग सुनीं जन समस्याएं

Rajeev Singh

रूस-यूक्रेन युद्ध : यूपी के 700 से ज्यादा नागरिक फंसे, इन वेबसाइट और नंबर से मिलेगी जानकारी

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!