खबरेंदेवरिया

देवरिया में 10 BDO का वेतन रूका : सीडीओ की कार्रवाई से मचा हड़कंप, जानें सभी ब्लॉक के नाम

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) ने गूगल मीट के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। बाबा साहब अंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना में लापरवाही बरतने पर सीडीओ ने 10 बीडीओ के वेतन आहरण पर रोक लगाने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि रोजगार प्रोत्साहन योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्य विकास अधिकारी ने बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। बाबा साहब अंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना में रुचि नहीं लेने वाले विकास खण्ड में बैतालपुर, बनकटा, भागलपुर, रूद्रपुर, लार, देवरिया सदर, सलेमपुर, भटनी, भलुअनी व बरहज शामिल हैं। इन सभी की प्रगति शून्य पायी गई है, जिसके लिए संम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियों के माह दिसम्बर 2022 का वेतन अवरूद्ध किये जाने के आदेश दिये गये। योजना में प्रगति की दशा में ही वेतन का आहरण करने की अनुमति दी जाएगी।

1800 किमी पाइपलाइन बिछी
अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) ने अवगत कराया कि मेसर्स एलसी इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड (LC Infra Pvt Ltd) ने 242 नग परियोजनाओं का कार्य प्रारम्भ करा दिया है। जिसमें पम्प हाऊस 96 नग, शिरोपरि जलाशय 126 नग का कार्य प्रगति पर है। 980.00 किमी पाइपलाइन ग्राम पंचायतों में डाल दी गयी है व FHTC 43962 नग कनवेशन कर दिये गये हैं। मेसर्स गायत्री प्रोजेक्ट लिमिटेड (Gaytri Projects Ltd) ने 196 नग परियोजना का कार्य प्रारम्भ कराया है। जिसमें पम्प हाऊस 82 नग, शिरोपरि जलाशय 44 नग का कार्य प्रगति पर है। 818.00 किमी पाइपलाइन ग्राम पंचायतों में डाल दी गयी है व FHTC 39010 नग कनेक्शन कर दिये गये हैं।

पूरा करें डीपीआर
मेसर्स रित्विक कोया ने निर्धारित लक्ष्य 260 ग्राम पंचायत के सापेक्ष मात्र 167 डीपीआर बनाए हैं। सीडीओ ने कहा कि समस्त शेष आवंटित ग्राम पंचायतों के डीपीआर तैयार कर साइन कराते हुए DWSM की बैठक में सम्मिलित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए गये ट्राई पार्टी एग्रीमेन्ट मेसर्स एलसी इन्फ्रा प्रा लि 383 व मेसर्स गायत्री प्रोजेक्ट लि 294 तैयार किए जाएं। साथ ही कवर एग्रीमेन्ट तत्काल पूर्ण करायें। यह भी निर्देश दिये गये कि मेसर्स एलीसी इन्फ्रा प्रा लि को FHTC 10000 नग, मेसर्स गायत्री प्राजेक्ट लि FHTC 10000 नग कनेक्शन की प्रगति को एक सप्ताह के अन्दर बढ़ाएं।

नोटिस जारी कर मांगेंगे जवाब
अधोहस्ताक्षरी ने बताया कि 30 नवम्बर, 2022 तक मेसर्स एलसी इन्फ्रा को 5 परियोजनाएं पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया था। जिसमें अभी तक विकास खण्ड-भलुअनी के मात्र कुसुम्हा, करौदी, बढ़या फुलवरिया व बरहज ब्लॉक के मीर्जापुर ग्राम पंचायत में शिरोपरि जलाशय से ग्राम पंचायतों को पानी सप्लाई किया जा रहा है। शेष 01 नग परियोजना 03 दिवस तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर योजना संचालित कराने के निर्देश दिये गये। अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण) को निर्देशित किया गया कि धीमी प्रगति होने के कारण उपरोक्त तीनों फर्मों को नोटिस जारी कर कार्रवाई करते हुए अवगत करायें।

लंबित हैं एटीआर
वित्तीय वर्ष 2022-23 सोशल आडिट के दौरान पाये गये प्रकरणों में अवशेष एटीआर के सापेक्ष अपलोड किये गये एटीआर की समीक्षा में पाया गया कि विकास खण्ड बैतालपुर में 96 के सापेक्ष 53, बनकटा में 62 के सापेक्ष 44, बरहज में 121 के सापेक्ष 110, भागलपुर में 130 के सापेक्ष 114, भलुअनी में 181 के सापेक्ष 131, भटनी में 223 के सापेक्ष 32, भाटपाररानी में 172 के सापेक्ष 78, देवरिया सदर में 243 के सापेक्ष 170, देसही देवरिया में 110 के सापेक्ष 99, गौरीबाजार में 201 के सापेक्ष 00, रामपुर कारखाना में 139 के सापेक्ष 90, रूद्रपुर में 28 के सापेक्ष 00, सलेमपुर में 247 के सापेक्ष 169, तरकुलवा में 128 के सापेक्ष 46, लार में 34 के सापेक्ष 28 एवं पथरदेवा में 04 के सापेक्ष 4 एटीआर अपलोड किया गया है।

जिला विकास अधिकारी सुस्त
जनपद स्तर पर मात्र विकास खण्ड देसही देवरिया के 99 एटीआर को क्लोज किया गया है। जबकि अन्य विकास खण्डों ने हार्ड कापी जिला स्तर पर भेजा जाना बताया। इससे प्रतीत होता है कि जिला विकास अधिकारी देवरिया एटीआर क्लोज करने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने इस पर त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

Related posts

बड़ी खबर : गौरी बाजार मॉडल ब्लॉक के रूप में होगा विकसित, 75 पैरामीटर्स पर होंगे विकास कार्य, जानें शासन का पूरा प्लान

Harindra Kumar Rai

Deoria Election : पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला देवरिया के प्रभारी नियुक्त, सुनील गुप्ता को दोहरी जिम्मेदारी

Sunil Kumar Rai

PM Gati Shakti : पीएम गति शक्ति पोर्टल पर 17 विभाग एकीकृत हुए, अगले 3 महीने में मिलेगी हर सेवा

Sunil Kumar Rai

देवरिया : प्रशासन ने बिना मान्यता संचालित 20 स्कूलों को बंद कराया, संचालकों को भेजा नोटिस, देखें लिस्ट

Sunil Kumar Rai

BR Ambedkar Jayanti 2022: डॉ अंबेडकर के सपनों को साकार कर रही योगी सरकार, बाबा साहेब की जयंती पर सीएम ने ऐसे किया याद

Harindra Kumar Rai

Chandrashekhar Azad Birth Anniversary : भाजपा कार्यकर्ताओं ने आजादी के महानायक चंद्रशेखर आजाद को किया याद

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!