खबरेंखेल

आईसीसी वार्षिक रैंकिंग : टी-20 में भारत शीर्ष पर काबिज, मगर टेस्ट और वनडे में इन टीमों ने पछाड़ा

New Delhi :  देश में लगातार शानदार प्रदर्शन करने के चलते भारतीय टीम वर्ष 2021-22 सत्र के अंत में दुनिया की नंबर एक टी-20 टीम रही। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की बुधवार को जारी वार्षिक टेस्ट रैंकिंग में वह शीर्ष पर काबिज आस्ट्रेलिया से 9 अंक पीछे हो गया है। वार्षिक रैंकिंग में न्यूजीलैंड एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नंबर एक टीम है।


भारत और इंग्लैंड के बीच 2021 में शुरू हुई टेस्ट श्रृंखला के पांचवें और अंतिम मैच खेले जाने के बाद इस रैंकिंग में शामिल किया जाएगा। आईसीसी ने जानकारी देते हुए कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया ने आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग के वार्षिक ‘अपडेट’ के बाद दूसरे नंबर की टीम भारत पर अपनी बढ़त को एक अंक से 9 अंक पर पहुंचा दिया है। जबकि पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड की जगह 5वें स्थान पर काबिज हो गयी है।’’


9 अंक का नुकसान हुआ
न्यूजीलैंड टेस्ट रैंकिंग में तीसरे, जबकि दक्षिण अफ्रीका चौथे स्थान पर है। जानकारी के अनुसार, ‘‘भारत को भी एक अंक का फायदा हुआ है और उसके अब 119 अंक हो गये हैं। जबकि इंग्लैंड को सर्वाधिक 9 अंक का नुकसान हुआ। क्योंकि उसकी भारत के खिलाफ 2018 में 4-1 से जीत वाली श्रृंखला को रैंकिंग गणना से हटा दिया गया है। इंग्लैंड के 88 रेटिंग अंक हैं, जो 1995 के बाद सबसे कम हैं।’’

ऐसे होगी कैलकुलेशन
आस्ट्रेलिया ने जनवरी में इंग्लैंड को एशेज श्रृंखला में 4-0 से हराया था। उसके अब 119 के बजाय 128 अंक हो गये हैं। वार्षिक ‘अपडेट’ में मई 2019 के बाद पूर्ण संपन्न हुई सभी श्रृंखलाओं को शामिल किया गया है। अब मई 2021 से पहले संपन्न हुई श्रृंखलाओं को वार्षिक गणना में 50 प्रतिशत जबकि इसके बाद की श्रृंखलाओं को शत प्रतिशत महत्व दिया गया है।


छठे स्थान पर है
भारत टी-20 में नंबर एक स्थान पर बना हुआ है। उसकी दूसरे नंबर पर काबिज इंग्लैंड पर बढ़त एक के बजाय 5 अंक की हो गयी है। दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ दिया है, जो अब छठे स्थान पर है। इसी तरह से बांग्लादेश और श्रीलंका 10वें नंबर की टीम अफगानिस्तान से आगे निकल गये हैं।


2 अंक पीछे है
वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड शीर्ष पर काबिज है, लेकिन उसकी दूसरे नंबर की टीम इंग्लैंड पर बढ़त 3 के बजाय एक अंक की रह गयी है। इंग्लैंड और तीसरे नंबर के आस्ट्रेलिया के बीच अंकों का अंतर 7 से बढ़कर 17 हो गया है। भारत (105 अंक) वनडे रैंकिंग में आस्ट्रेलिया (107) से दो अंक पीछे चौथे स्थान पर है।

Related posts

UP Election 2022 : कांग्रेस ने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, आरपीएन सिंह पर जताया भरोसा, जानें अन्य नाम

Abhishek Kumar Rai

सर्राफा व्यवसायी की हत्या : कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का आंदोलन जारी, दी ये चेतावनी

Abhishek Kumar Rai

खास खबर : 5 साल में दोगुना हुआ यूपी का बजट, इन क्षेत्रों से हुई रिकॉर्ड इनकम, पढ़ें आंकड़ें

Sunil Kumar Rai

आदेश : सुबह एक घंटे जनसमस्याएं सुनेंगे अफसर और कर्मचारी, विद्यालयों को लेकर बनी ये रणनीति

Sunil Kumar Rai

अचानक विशुनपुरा आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचे सीडीओ : बच्चों को बांटी सामग्री, सेंटर पर मिलीं ये कमियां

Sunil Kumar Rai

DEORIA : किसान दिवस में कृषकों ने देवरिया को सुखाग्रस्त घोषित करने की मांग की, योजनाओं की ली जानकारी

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!