खबरेंपूर्वांचल

पूर्वांचल को मिला 10000 करोड़ के रोड प्रोजेक्ट्स का तोहफा : नितिन गड़करी ने जनता को सौंपी ये सड़कें

Gorakhpur News : केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को गोरखपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शानदार रोड कनेक्टिविटी के लिए 10 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली 18 परियोजनाओं की सौगात दी।

उन्होंने 12 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास व 6 का लोकार्पण किया। ये सभी परियोजनाएं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई (NHAI) की हैं। इस अवसर पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट व्यापक निवेश की संभावनाएं बढ़ा रहा है।

महंत दिग्विजय नाथ स्मृति पार्क में आयोजित समारोह में सीएम योगी ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मिले 33.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के आने में सुरक्षा के माहौल के साथ बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर की बड़ी भूमिका है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के प्रस्तावों को आगे बढ़ाकर तीन वर्ष में हम एक करोड़ नौजवानों को नौकरी व रोजगार देने में सफल होंगे। युवाओं को पलायन के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा।

पीएम मोदी की प्रेरणा से पूरे देश मे रोड इंफ्रास्ट्रक्चर का मजबूत नेटवर्क
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से पूरे देश में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर का मजबूत नेटवर्क नजर आ रहा है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में केंद्रीय सड़क, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को जाता है।

उन्होंने कहा कि देश में मजबूती के साथ हाइवे निर्माण हो रहा है। गडकरी जी ने इसकी रफ्तार को नई ऊंचाई तक पहुंचाया है। दुनिया अचंभित है कि कैसे सदी की सबसे बड़ी महामारी के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था इतनी तेजी से उभरते हुए आगे बढ़ रही है। इसका आधार मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर है।

मोदी जी-गडकरी जी ने की है यूपी की भरपूर मदद
सीएम ने कहा कि पीएम मोदी और श्री गडकरी ने इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती में यूपी की भरपूर मदद की है। गडकरी जी ने गत दिनों बलिया में सात हजार करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं की सौगात दी तो आज गोरखपुर में आकर 10 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं को पूर्ण करने में राज्य सरकार हर संभव सहयोग करने को संकल्पित है।

इंफ्रास्ट्रक्चर से जोड़ रहे विरासत के स्थलों को
उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश का यह क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय बौद्ध पर्यटन का भी अहम पड़ाव है। भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर से लेकर उनके बचपन की स्थली कपिलवस्तु और श्रावस्ती को जोड़ने का कार्य हो रहा है।

सीएम ने कहा, हजारों वर्षों की विरासत और जिस मार्ग से माता जानकी प्रभु श्रीराम के साथ अयोध्या गई थीं, उस रामजानकी मार्ग को फोर लेन कर गडकरी जी ने रामायण काल के संबंधों से जोड़ने का अभिनव प्रयोग किया है। अयोध्या छावनी से लेकर सीतामढ़ी, जनकपुर तक फोरलेन की सौगात भुला दिए गए विरासत का संरक्षण और सम्मान है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा महानगर गोरखपुर आसपास के जिलों समेत बिहार और नेपाल के सीमावर्ती इलाकों तक के लोगों की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और व्यापार का प्रमुख केंद्र है। यहां से बिहार और नेपाल तक की कनेक्टिविटी के लिए नए बाईपास की सौगात मिली है।

इनकी रही प्रमुख सहभागिता
इस अवसर पर प्रदेश के मत्स्य विकास मंत्री डॉ संजय निषाद, सांसद रविकिशन शुक्ल, डॉ रमापति राम त्रिपाठी, जगदंबिका पाल, कमलेश पासवान, हरीश द्विवेदी, विजय दूबे, रविंदर कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, विधायक फतेह बहादुर सिंह, राजेश त्रिपाठी, श्रीराम चौहान, विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, डॉ विमलेश पासवान, प्रदीप शुक्ल, ज्ञानेंद्र सिंह, अनिल त्रिपाठी, ऋषि त्रिपाठी, दीपक मिश्र शाका, एमएलसी डॉ रतनपाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे।

इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण
1- मोहद्दीपुर-जंगलकौड़िया 4 लेन, लंबाई-18 किमी, लागत-323 करोड़
2- छावनी-छपिया 2 लेन पेव्ड शोल्डर, लंबाई-55 किमी, लागत-281 करोड़।
3- भौराबारी से लेकर परतावल चौराहे तक सड़क, लंबाई-26 किमी, लागत-94 करोड़
4- बंगाली टोला से लेकर बरनहा पूरब पट्टी तक सड़क, लंबाई-19 किमी, लागत-70 करोड़
5- कुंई बाजार से लेकर गोला तक सड़क, लंबाई-9 किमी, लागत-38 करोड़
6- बभनान में सीसी पेवमेंट का निर्माण, लंबाई-380 मीटर, लागत-4 करोड़

इन सड़कों का हुआ शिलान्यास
1- सोनौली-जंगल कौड़िया 4 लेन मार्ग, कुल लंबाई-80 किलोमीटर, लागत 2700 करोड़
2- फोरलेन ग्रीनफिल्ड गोरखपुर बाईपास का निर्माण, लंबाई-27 किमी, लागत-2100 करोड़
3- बड़हलगंज-मेहरौना घाट 2 लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण, लंबाई-57 किमी, लागत-974 करोड़
4- महराजगंज-निचलौल-ठूठीबारी 2 लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण, लंबाई-40 किमी, लागत-809 करोड़
5- हड़िया चौराहे से करमैनी घाट तक 2 लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण, लंबाई-49 किमी, लागत-593 करोड़
6- बलरामपुर बाईपास टू लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण, लंबाई-21 किमी, लागत 516 करोड़
7- शोहरतगढ़-उसका बाजार 2 लेन पेव्ड शोल्डर, लंबाई-33 किमी, लागत-510 करोड़
8- सिकरीगंज-बडहलगंज 2 लेन पेव्ड शोल्डर, लंबाई-39 किमी, लागत 403 करोड़
9- छपिया-सिकरीगंज 2 लेन पेव्डशोल्डर, लंबाई-35 किमी, लागत-307 करोड़
10- शोहरतगढ़ बाईपास, लंबाई-6 किमी, लागत-189 करोड़
11- गोरखपुर-आनंदनगर रेलखंड पर रोड ओवरब्रिज का निर्माण, लागत 66 करोड़
12- गिलौला बाईपास 2 लेन पेव्ड शोल्डर, लंबाई-3.50 करोड़, लागत-62 करोड़

Related posts

लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर : आईटीआई में एडमिशन की आखिरी तिथि घोषित हुई

Shweta Sharma

बजट सत्र से पहले विधानसभा में जमकर हंगामा : विधायकों और पत्रकारों से बदसलूकी

Pushpanjali Srivastava

सीएम योगी ने कानपुर देहात की घटना पर जताया दुःख : दिए मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश

Satyendra Kr Vishwakarma

UP : योगी सरकार और अफसरों पर जमकर बरसे अखिलेश यादव, बोले- यहां DM, SDM लड़ते हैं चुनाव, जानें मायने

Sunil Kumar Rai

Lok Adalat : 6 अगस्त को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, जनपद न्यायाधीश ने सभी तहसीलदारों और कंपनी प्रतिनिधियों को दिए यह आदेश

Abhishek Kumar Rai

9 महीने में कटे 43 हजार चालान : इसके बावजूद हुए 300 से अधिक सड़क हादसे, डीएम ने सख्ती बरतने का दिया आदेश

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!