खबरेंपूर्वांचल

गोरखपुर : सितंबर तक तैयार हो जाएगा अटल आवासीय विद्यालय, इस खास वर्ग के बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा

Gorakhpur News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गुरुवार को जनपद गोरखपुर की सहजनवां तहसील के अन्तर्गत पिपरा में 64.08 करोड़ रुपये की लागत से 12 एकड़ क्षेत्र में निर्मित हो रहे अटल आवासीय विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने आदेश दिए कि निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिये जाएं और कार्य की गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए।

इसके पश्चात सीएम योगी ने कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिये कि कार्य की गुणवत्ता की जांच अवश्य करायी जाए। कार्य मानक के अनुरूप होने चाहिए। यदि कोई गड़बड़ी पायी जाती है, तो सम्बंधित के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।

जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हों

उन्होंने मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा को निर्देश दिये कि गीडा में उद्यमियों की समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण सुनिश्चित करें। निवेशकों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं। ताकि जनपद में अधिकाधिक निवेश हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि उद्यमियों के साथ निरन्तर संवाद स्थापित किया जाए। महीने में एक बार बैठक अवश्य आहूत की जाये। संवाद से समस्याओं का समाधान सुगम होता है।

बरसात से पहले पूरा हो काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्यमियों के साथ संवेदनशील एवं मैत्रीपूर्ण व्यवहार किया जाय। विकास कार्य में कहीं भी विलम्ब या लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सहजनवां पॉलीटेक्निक, सैनिक स्कूल, आयुष विश्वविद्यालय, लिंक एक्सप्रेस-वे आदि के निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि पूर्वान्चल लिंक एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Link Expressway) पर अर्थ वर्क (मिट्टी भराई आदि) के कार्य को बरसात के पूर्व करा लिया जाए। ताकि बरसात में निर्माण कार्य प्रभावित न हो।

सितंबर तक पूरा होगा काम

सहजनवां पॉलीटेक्निक के सम्बंध में अवगत कराया गया कि इस साल कार्य पूर्ण हो जायेगा। सीएम को यह भी बताया गया कि अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य 23 जून, 2021 से प्रारम्भ हुआ है, जिसे सितम्बर, 2022 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है।

मुफ्त वर्ल्ड क्लास शिक्षा मिलेगी

बताते चलें कि अटल आवासीय विद्यालय का उद्देश्य उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के कुल 1000 बालक-बालिकाओं एवं अनाथ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान किया जाना है। विद्यालय शिक्षण भवन, प्रशासानिक भवन, छात्रावास (बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग), मेस सहित खेल मैदान, इन्डोर स्पोर्ट, कम्प्यूटर कक्ष इत्यादि आवश्यक एकेडमिक, प्रशासनिक सुविधाओं से युक्त होगा।

ओपन थिएटर होगा

परिसर में सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों के आयोजन के लिए एक ओपन थियेटर, परिसर की देखरेख के लिए सुरक्षा टीम, सीसी टीवी कैमरे आदि की व्यवस्था के साथ ही एकेडेमिक ब्लॉक में छात्र-छात्राओं की सह-शिक्षा की सुविधा होगी। इसके अलावा, अत्याधुनिक शिक्षण तकनीक से युक्त स्मार्ट क्लासेस भी परिसर में स्थापित किए जाएंगे।

समय से पूरा हो काम

गोरखपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद गोरखपुर में बरगदवां से कौआबाग तक 196 करोड़ रुपये की लागत से 8.56 किमी लम्बी निर्माणाधीन 4 लेन सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रोजेक्ट के विस्तृत अवलोकन के बाद निर्देश दिये कि निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिये जायें। कार्य की गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने इसके उपरान्त निर्माणाधीन डक्ट का अवलोकन कर कार्यों की गुणवत्ता को भी देखा।

Related posts

इस साल के अंत तक Gorakhpur Link Expressway पर फर्राटा भरेंगे वाहन : 73 प्रतिशत काम पूरा, जानें क्यों खास है ये प्रोजेक्ट

Rajeev Singh

सर्पदंश से हर साल 46000 लोगों की जा रही जान : झाड़ फूंक बन रही बड़ी वजह, पढ़ें बचाव से जुड़ी हर जानकारी

Satyendra Kr Vishwakarma

युवा उत्सव में रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया ने लगाया स्टॉल : डीएम और विधायक ने किया अवलोकन, दिया ये खास संदेश

Sunil Kumar Rai

BIG BREAKING : डीएम ने डिप्टी सीएमओ का वेतन रोका और दी प्रतिकूल प्रविष्टि, सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर होगी बायोमैट्रिक अटेंडेंस

Abhishek Kumar Rai

डीएम ने जिला जेल में ठंड से बचाव के इंतजामों का लिया जायजा : बंदियों को बांटा कंबल, लोगों से की ये अपील

Sunil Kumar Rai

यूपी : श्रीराम मन्दिर में लगेंगे भरतपुर के इस इलाके के नक्काशीदार पत्थर, 4 आईआईटी और 5 संस्थानों ने तैयार किया डिजाइन

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!