खबरेंनोएडा-एनसीआर

नोएडा परिवहन विभाग ने जारी की Advisory : बाहर निकलें तो रखें ध्यान, घने कोहरे के कहर से जूझ रहे लोग

Gautam Buddh Nagar : जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोहरे के कारण लगातार हो रही सड़क दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी सुहास एलवाई (DM Suhas LY IAS) के निर्देशों के क्रम में जनपद के परिवहन विभाग ने सभी वाहन चालकों को एडवाइजरी जारी की है। जिला सूचना अधिकारी गौतमबुद्ध नगर राकेश चौहान ने यह जानकारी दी।

विभाग ने अवगत कराया है कि शीत ऋतु में सड़क से यात्रा करने में कोहरा एक बड़ी समस्या साबित होता है। कोहरे में दृश्यता कुछ ही मीटर रह जाती है और प्रायः सड़क दुर्घटनायें हो जाती हैं। कुछ सावधानियां बरतकर दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है-

1- यथासंभव कोहरे में यात्रा न करें। समय अवश्य बहुमूल्य है, परन्तु जीवन अनमोल है। कोहरे में चलने की विवशता होने पर अपने वाहन को अत्यन्त धीमी गति से चलायें और सतर्क रहें।

2- अपनी खिड़की के शीशे थोड़ा खुला रखें। तापमान को एसी और हीटर के बीच सेटिंग पर रखें। उसकी हवा विंडस्क्रीन की ओर कर दें, इससे विंडस्क्रीन पर भाप नहीं जमेगी। फ्रन्ट डिमिस्टर और रियर डिफॉगर का प्रयोग करें।

3- अपने वाहन के फॉग लैम्प और हेडलैम्प को ऑन कर दें और हेडलाइट को ‘लो बीम’ पर रखें।

4- अपने वाहन की हैजर्ड लाईट्स को ऑन कर दें और पार्किंग लाईट्स भी जला लें।

5- स्टीरियो या एफएम को बन्द कर दें।

6- यथासमय धीमी गति से एक दूसरे के पीछे चलें तथा अपने वाहन के आगे एवं पीछे चल रहे वाहनों से एक निश्चित दूरी बनाये रखें। आवश्यकता पड़ने पर ब्रेक धीरे लगायें।

7- एक ही लेन में चलें और ओवरटेक न करें। सड़क के बीच में खड़े खराब वाहनों व सड़क किनारे पार्क किये गये वाहनों से सावधान रहें।

8- कोहरे के कारण अक्सर दृष्टिभ्रम हो जाता है। टू-लेन की सड़क पर वाहन की गति कम रखते हुये सड़क के बायें किनारे के सहारे चलें। सड़क के बीच में कदापि न चले। शहरी क्षेत्र जहाँ डिवाईडर हों, वहाँ डिवाईडर के सहारे चलें। एक्सप्रेस-वे पर अपनी निर्धारित लेन में ही चलें।

9- यदि दिन में कोहरा हो तो दिन में भी हेड लाइट जलाकर ही चलें।

10- अपनी सुरक्षा के लिए अपने वाहन में रेट्रो रिफ्लक्टिव टेप अवश्य लगवायें। कृषक बन्धु भी अपनी सुरक्षा के लिए ट्रैक्टर-ट्राली के आगे सफेद व पीछे लाल रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप लगवायें। मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत व्यवसायिक वाहनों में आगे सफेद व पीछे की ओर लाल तथा दोनों साइड में पीला रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगा होना अनिवार्य है।

12-आपात स्थिति में मदद के लिए महत्वपूर्ण कॉन्टैक्ट नम्बर नोट कर अवश्य रखें।

13-वाहन चलाते समय ध्यान न भटकाएं, मोबाइल का प्रयोग न करें।

Related posts

कार्रवाई : कोरियाई नागरिक रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध शराब बेचते पकड़ा गया, आबकारी विभाग ने कोरिया में बनी बीयर बरामद की

Satyendra Kr Vishwakarma

Sawan 2022 : डीएम और एसपी ने किया जलाभिषेक, इंतजामों का लिया जायजा, श्रद्धालुओं के लिए किए गए विशेष प्रबंध

Sunil Kumar Rai

DEORIA BREAKING : चिउरहां के प्रभारी प्रधानाध्यापक सस्पेंड, बीएसए ने इस वजह से लिया एक्शन

Swapnil Yadav

देवरिया : आवास योजना के लाभार्थियों को इसी महीने जारी होगी किस्त, सीडीओ ने की समीक्षा, दिए ये आदेश

Sunil Kumar Rai

कब मिलेगा हर घर को जल ! नोटिस देने के बावजूद सुस्त रहा काम, जानें देवरिया में कितने किमी बिछी पाइप लाइन

Abhishek Kumar Rai

सूखे का संकट : सीएम योगी ने कम बारिश से बिगड़े हालात का लिया जायजा, किसानों की मदद के लिए दिए ये आदेश

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!