खबरेंदेवरिया

Deoria News : देवरिया में गरीब कल्याण सम्मेलन का हुआ आयोजन, जानें डीएम और सांसद ने क्या कहा

Deoria News : गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम के अंतर्गत देश व प्रदेश स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के सजीव प्रसारण का आयोजन नगरपालिका स्थित ऑडिटोरियम सहित समस्त विकास खंडों में किया गया।

टाउनहाल ऑडिटोरियम में जनपद स्तरीय आयोजित इस कार्यक्रम में संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी भी कार्यक्रम से जुड़े व प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के वर्चुअल व सजीव प्रसारण कार्यक्रम को देखा। ऑडिटोरियम में सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी (Dr. Ramapati Ram Tripathi), सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा (Ravindra Kushwaha MP) एवं जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर किया।

हर जरूरतमंद तक पहुंचे योजानाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी कृषकों के खाते में 11वीं किस्त 2 हजार रुपये की धनराशि को डिजिटली स्थानान्तरित किया। देवरिया के सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों एवं अधिकारियों को जो उत्तरदायित्व व लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसका अच्छे ढंग से निर्वहन करें तथा गांव-गांव तक विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं का प्रचार प्रसार करें। ताकि अधिकाधिक लोग इन योजनाओं का लाभ ले सकें तथा इनसे जुड़ सकें।

आभार जताया      

सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि लोग बिना किसी बिचौलियों के संपर्क में आए योजनाओं का लाभ लें तथा किसी भी प्रकार की समस्या पर उनको तत्काल बताएं। इस कार्यक्रम में आए हुए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पात्र लोगों तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। जिलाधिकारी ने सदर सांसद को तथा मुख्य विकास अधिकारी ने सलेमपुर सांसद को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

लाभार्थी जुड़े

इस कार्यक्रम से विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं यथा-  प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण एवं शहरी), जल जीवन मिशन और अमृत योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना एवं उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के सजीव प्रसारण से जुड़े एवं योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त की।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह के प्रतिनिधि राजू मणि, डीडीओ श्रवण कुमार, डीपीओ कृष्णकान्त राय, परियोजना अधिकारी डूडा विनोद कुमार मिश्र, इओ नगर पालिका रोहित सिंह, डीएसटीओ मनोज श्रीवास्तव, बीएसए सन्तोष कुमार, डीपीआरओ अविनाश, डीसी मनरेगा बीएस राय, भाजपा मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय सहित विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, लाभार्थी आदि उपस्थित रहे।

Related posts

जिम्मेदारी : जनता की थाली में 289 लोगों ने खाया खाना, इन्होंने दिया सहयोग

Satyendra Kr Vishwakarma

सिंगासनी देवी महाविद्यालय में छात्रों को मिला टैबलेट और स्मार्टफोन : देवरिया जिला पंचायत अध्यक्ष ने कही ये बात

Swapnil Yadav

यूपी विधानसभा चुनाव-2022 : मायावती ने भाजपा को याद दिलाई जिम्मेदारी, मतदाताओं से की ये अपील

Sunil Kumar Rai

सीडीओ ने सांसद और विधायक निधि के प्रोजेक्ट्स का जाना हाल : कार्यदाई संस्थाओं को दी ये वार्निंग

Sunil Kumar Rai

देवरिया में खिलाड़ी से मालिश कराते क्रिकेट कोच का Video Viral : डीएम ने जांच कमेटी गठित की

Sunil Kumar Rai

Uttar Pradesh: बाढ़ प्रभावित लोगों से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ, अफसरों से बोले- किसी निवासी को तकलीफ न हो

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!