Uttar Pradesh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अपने पहले कार्यकाल से ही यूपी के गांवों को रोजगारपरक बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। अब दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही सीएम ने प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में साल 2024 तक इंटरनेट कनेक्टिविटी (Internet Connectivity) की सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। साथ ही उन्होंने सभी रिकॉर्ड को डिजिटल करने के लिए कहा है।
इंटरनेट सुविधा मिले
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 3.6 करोड़ राशन कार्ड का विवरण और माध्यमिक शिक्षा के अंकपत्र डिजी लॉकर (Digi Locker) पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए। भारत सरकार के बहुउपयोगी उमंग एप पर भूलेख सेवा, रोजगार आवेदन, कुशल श्रमिक पंजीकरण, परिवार रजिस्टर आदि को एकीकृत किया जाना चाहिए। सभी ग्राम पंचायतों में वर्ष 2024 तक इण्टरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध करायी जाए।
ग्राम पंचायतों को इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा से लैस करने का काम तेज हो।
वर्ष 2024 तक यह काम पूरा कर लेने जाने का लक्ष्य रखें: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “टैबलेट, स्मार्टफोन वितरण का कार्य सुचारू बनाकर रखा जाए। आगामी 5 वर्षों में 2 करोड़ पात्र छात्र-छात्राओं को बिना भेदभाव के टैबलेट, स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जाएं। स्टार्टअप नीति, इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण नीति, डाटा सेंटर नीति में सभी पक्षों से संवाद कर नई नीति तैयार की जाए।”
20 प्रतिशत से कम किया जाए
सीएम योगी ने कहा कि ऊर्जा विभाग ने पिछले पांच वर्षों में सराहनीय कार्य किया है। लगातार प्रयासों से उत्पादन, वितरण और ट्रांसमिशन में अभूतपुर्व सुधार हुआ है। विद्युत लाइनों के निर्माण के लक्ष्य को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए। एटीसी हानियों को और कम किया जाना आवश्यक है। इसे हर हाल में 20 प्रतिशत से कम किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति निर्बाध गति से लोगों को मिले।
कार्ययोजना पेश की जाए
उन्होंने आगे कहा, “साथ ही तकनीकी को बढ़ावा दिया जाए और उपभोक्ताओं को सही और समय से बिल दिया जाए। उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर को हाइड्रोजन फ्यूल सेल्स के माध्यम से ऊर्जीकरण करने का अभिनव प्रयास किया जाना चाहिए। इस संबंध में शोध-अध्ययन कर विस्तृत कार्ययोजना यथाशीघ्र प्रस्तुत की जाए।”