खबरेंदेवरिया

देवरिया में भू-माफियाओं पर कसी जाएगी नकेल : डीएम ने दिए ये आदेश, जानें अब तक क्या हुई कार्रवाई

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Deoria DM Jitendra Pratap Singh IAS) की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Deoria Sankalp Sharma IPS) की उपस्थिति में शनिवार देर रात्रि एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की जनपद स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई।

जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को अपने-अपने तहसीलों में भू-माफियाओं को चिन्हित करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि दूसरे की भूमि पर अवैध कब्जा करने की प्रवृत्ति पर नकेल कसने की आवश्यकता है। ऐसे भू-माफियाओं के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया जाए।

समीक्षा बैठक में तथ्य सामने आया कि जनपद में कुल 10 भूमाफिया चिन्हित किए गए हैं, जिनके विरुद्ध विभिन्न थानों में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। भू-माफियाओं की कम संख्या पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जनता दर्शन के दौरान उन्हें इससे कहीं ज्यादा लोगों द्वारा दूसरों की भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायतें मिलती हैं।

डीएम ने तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित कर नए सिरे से भू-माफियाओं को चिन्हित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को जनपद में सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार के अवैध कब्जा होने की सूचना देने का भी निर्देश दिया।

डीएम जेपी सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कमजोर एवं मजलूमों के साथ-साथ सरकारी भू-संपत्ति की रक्षा करने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जनपद में माफियाओं के विरुद्ध व्यापक पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा।

समीक्षा बैठक में सीआरओ रजनीश राय, एसडीएम गजेंद्र सिंह, एसडीएम संजीव उपाध्याय, एसडीएम अरुण कुमार, एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला, तहसीलदार आनंद नायक, ईओ रोहित सिंह, अपर मुख्य अधिकारी ज्ञान धन सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

Swami Vivekananda : भारत विकास परिषद देवरिया के सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद को दी श्रद्धांजलि

Satyendra Kr Vishwakarma

BREAKING : उसरा बाजार में नई पुलिस चौकी की स्थापना को मिली मंजूरी, डीएम ने भेजा था प्रस्ताव

Abhishek Kumar Rai

यूपी : 7 जुलाई को एक मंच पर जुटेंगे पीएम-सीएम और गवर्नर समेत 300 से ज्यादा शिक्षाविद्, इन मुद्दों पर होगी मंथन

Sunil Kumar Rai

BREAKING : यूपी के लाखों बटाईदार क्रय केंद्रों पर बेच सकेंगे धान, योगी आदित्यनाथ ने दिए ये आदेश

Sunil Kumar Rai

बड़ी खबर : गोरखपुर के नायब तहसीलदार समेत 35 का ट्रांसफर, देखें लिस्ट

Satyendra Kr Vishwakarma

नोएडा के 63 गांवों के डीपीआर को शासन की स्वीकृति : डीएम ने विद्युत और जल विभाग को दिया ये लक्ष्य

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!