खबरेंदेवरिया

देवरिया में भू-माफियाओं पर कसी जाएगी नकेल : डीएम ने दिए ये आदेश, जानें अब तक क्या हुई कार्रवाई

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Deoria DM Jitendra Pratap Singh IAS) की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Deoria Sankalp Sharma IPS) की उपस्थिति में शनिवार देर रात्रि एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की जनपद स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई।

जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को अपने-अपने तहसीलों में भू-माफियाओं को चिन्हित करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि दूसरे की भूमि पर अवैध कब्जा करने की प्रवृत्ति पर नकेल कसने की आवश्यकता है। ऐसे भू-माफियाओं के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया जाए।

समीक्षा बैठक में तथ्य सामने आया कि जनपद में कुल 10 भूमाफिया चिन्हित किए गए हैं, जिनके विरुद्ध विभिन्न थानों में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। भू-माफियाओं की कम संख्या पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जनता दर्शन के दौरान उन्हें इससे कहीं ज्यादा लोगों द्वारा दूसरों की भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायतें मिलती हैं।

डीएम ने तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित कर नए सिरे से भू-माफियाओं को चिन्हित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को जनपद में सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार के अवैध कब्जा होने की सूचना देने का भी निर्देश दिया।

डीएम जेपी सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कमजोर एवं मजलूमों के साथ-साथ सरकारी भू-संपत्ति की रक्षा करने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जनपद में माफियाओं के विरुद्ध व्यापक पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा।

समीक्षा बैठक में सीआरओ रजनीश राय, एसडीएम गजेंद्र सिंह, एसडीएम संजीव उपाध्याय, एसडीएम अरुण कुमार, एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला, तहसीलदार आनंद नायक, ईओ रोहित सिंह, अपर मुख्य अधिकारी ज्ञान धन सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

आज़ादी मुबारक : सीएम योगी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को दिया ये खास संदेश

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : देवरिया पुलिस ने शहर में लूट की घटना में इस्तेमाल अवैध कार्बाइन किया बरामद, मुख्य आरोपी ने उगले लूटपाट से जुड़े राज

Sunil Kumar Rai

लोकसभा उपचुनाव नतीजे : देवरिया भाजपा में जश्न का माहौल, जानें जनप्रतिनिधियों ने क्या कहा

Sunil Kumar Rai

Uttar Pradesh : आईटीआई में दाखिले का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर, इन वेबसाइट पर करें आवेदन

Shweta Sharma

Uttar Pradesh : समाज को सशक्त बना रही सरकार, अयोध्या में 9 लाख दीयों से रोशन होगा प्रदेश, जानें सीएम ने और क्या कहा

Harindra Kumar Rai

Lok Adalat : 12 नवंबर को देवरिया में लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, बैंक वसूली और राजस्व सहित इन मामलों का होगा निपटारा

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!