खबरेंदेवरिया

देवरिया में भू-माफियाओं पर कसी जाएगी नकेल : डीएम ने दिए ये आदेश, जानें अब तक क्या हुई कार्रवाई

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Deoria DM Jitendra Pratap Singh IAS) की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Deoria Sankalp Sharma IPS) की उपस्थिति में शनिवार देर रात्रि एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की जनपद स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई।

जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को अपने-अपने तहसीलों में भू-माफियाओं को चिन्हित करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि दूसरे की भूमि पर अवैध कब्जा करने की प्रवृत्ति पर नकेल कसने की आवश्यकता है। ऐसे भू-माफियाओं के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया जाए।

समीक्षा बैठक में तथ्य सामने आया कि जनपद में कुल 10 भूमाफिया चिन्हित किए गए हैं, जिनके विरुद्ध विभिन्न थानों में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। भू-माफियाओं की कम संख्या पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जनता दर्शन के दौरान उन्हें इससे कहीं ज्यादा लोगों द्वारा दूसरों की भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायतें मिलती हैं।

डीएम ने तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित कर नए सिरे से भू-माफियाओं को चिन्हित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को जनपद में सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार के अवैध कब्जा होने की सूचना देने का भी निर्देश दिया।

डीएम जेपी सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कमजोर एवं मजलूमों के साथ-साथ सरकारी भू-संपत्ति की रक्षा करने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जनपद में माफियाओं के विरुद्ध व्यापक पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा।

समीक्षा बैठक में सीआरओ रजनीश राय, एसडीएम गजेंद्र सिंह, एसडीएम संजीव उपाध्याय, एसडीएम अरुण कुमार, एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला, तहसीलदार आनंद नायक, ईओ रोहित सिंह, अपर मुख्य अधिकारी ज्ञान धन सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

लखनऊ के अलावा अन्य प्रमुख नगरों में भी होंगी कैबिनेट की बैठकें : सीएम ने मंत्रियों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Sunil Kumar Rai

खुशखबरी : सिविटेक स्टेडिया में मिल्क बूथ का हुआ शिलान्यास, 10 हजार से ज्यादा निवासियों को मिलेगा लाभ

Abhishek Kumar Rai

कृषि यंत्रों की बुकिंग शुरू : इस आधार पर होगा चयन, ये किसान लाभ से रहेंगे वंचित

Sunil Kumar Rai

झटका : इंडियन रेलवे में 91 हजार पद समाप्त हुए, सरकार ने बताई हैरान करने वाली वजह

Sunil Kumar Rai

DEORIA BREAKING : धान स्टॉक अनियमितता में 6 क्रय केंद्र प्रभारी निलंबित, डीएम ने 10 पर लिया एक्शन

Sunil Kumar Rai

देवरिया भाजपा ने कलश में जमा किया मिट्टी और चावल : सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी की अगुवाई में पूरे जिले में चला अभियान

Rajeev Singh
error: Content is protected !!