खबरेंदेवरिया

देवरिया में हुआ सीएम के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण : डीएम ने अफसरों संग देखा, इस रैली को किया रवाना

Deoria News : मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi Adityanath) द्वारा लखनऊ से नगर विकास विभाग नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम व नगर विकास विभाग की 8754 करोड़ की कुल 2042 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।

कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जलकल कार्यालय स्थित सभा कक्ष में किया गया, जिसे जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) समेत विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों ने देखा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन, नगरीय स्मार्ट सिटी मिशन, कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय स्थल, पेयजल हेतु व्यवस्था योजना, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, सीवरेज एवं जल निकासी योजना सहित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से नगरीय क्षेत्र के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार की नीतियों की वजह से लोगों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार हो रहा है।

कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के उपरांत जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जन-जागरूकता रैली को रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण की दृष्टि से स्वच्छता का विशेष महत्व है।

उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों के आसपास साफ-सफाई बनाए रखें और कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दें, जिससे मच्छर पनप नहीं पाये। स्वच्छता अपनाकर वेक्टर जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सकता है।

डीएम ने जलकल कार्यालय में दिव्यांगजनों के आवागमन हेतु रैंप-वे न होने पर नाराजगी भी व्यक्त की और ईओ रोहित सिंह को शीघ्र ही रैंप-वे बनाने का निर्देश दिया। डीएम ने जलकल कार्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण के संबन्ध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, पीओ डूडा विनोद मिश्रा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

देवरिया-पकड़ी मार्ग चौड़ीकरण के बजट को इसी महीने मिलेगी मंजूरी : व्यापार बंधु की बैठक में डीएम ने दिलाया भरोसा

Sunil Kumar Rai

यूपी : ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अफसरों संग की मैराथन मीटिंग, आपूर्ति सुधारने के लिए बने ये प्लान

Sunil Kumar Rai

बरहज : पीडी तिवारी को टिकट नहीं मिलने से सपा कार्यकर्ता निराश, सोशल मीडिया पर ऐसे जताया विरोध

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : एडीएम प्रशासन ने चुनाव में तैनात कर्मियों से मांगी जानकारी, बताई ये वजह

Abhishek Kumar Rai

खुशखबरी : युवा बेरोजगार स्वरोजगार योजना के जरिए शुरू कर सकते हैं अपना कारोबार, जानें पात्रता की शर्तें और प्रक्रिया

Abhishek Kumar Rai

सलेमपुर नगर पंचायत चुनाव : भाजपा की तैयारी तेज, हर वार्ड में ऐसे जीत दर्ज करेगी पार्टी

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!