खबरेंदेवरिया

DEORIA BREAKING : बैतालपुर स्वास्थ्य केंद्र पर गायब मिले कई डॉक्टर और कर्मचारी, डिप्टी सीएमओ ने की ये कार्रवाई

Deoria News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi  Adityanath) के बार-बार आदेश के बावजूद सरकारी अफसर और कर्मचारी समय के पाबंद नहीं हो पा रहे हैं। देवरिया के बैतालपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को डिप्टी सीएमओ की जांच में कई डॉक्टर और कर्मचारी गायब मिले। इससे नाराज डिप्टी सीएमओ ने अनुपस्थित डॉक्टर और कर्मचारियों का वेतन काटने का आदेश दिया।

दरअसल लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि बैतालपुर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह 9:00 बजे तक ज्यादातर डॉक्टर और कर्मचारी नहीं पहुंचते हैं। इससे उपचार की आस लगाए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे मरीजों को भारी निराशा हाथ लगती है। एक समाचार चैनल ने भी इस खबर को प्रमुखता से दिखाया। इसी की सत्यता परखने डिप्टी सीएमओ आज सुबह अचानक बैतालपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए।

गायब मिले डॉक्टर

इसके बाद देवरिया के डिप्टी सीएमओ डॉक्टर बीपी सिंह आज सुबह बैतालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जानकारी के मुताबिक सुबह 9:00 बजे तक अस्पताल में कई डॉक्टर और कर्मचारी गायब मिले। मरीज इधर-उधर बैठकर डॉक्टर के आने का इंतजार कर रहे थे।

कार्रवाई होगी

डिप्टी सीएमओ ने इस पर सख्त नाराजगी जाहिर की और उन्होंने कहा कि सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन काटा जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। जरूरत पड़ी, तो लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

समय से खुलें कार्यालय

बीते दिनों ही सीएम योगी ने आदेश देते हुए कहा था कि सभी शासकीय कार्यालय समय से खुलें। सभी अधिकारी और कर्मचारी समय से कार्यालय आएं और समय पर जाएं। अधिकारीगण कैम्प कार्यालय की प्रवृत्ति बंद करें। कार्यालयों में अनुशासन का माहौल बना रहे। लोक शिकायतों का गुणवत्ता के आधार पर निस्तारण किया जाए। शासकीय कार्य वही करेगा, जिसे आवंटित है, जिसकी जिम्मेदारी है।

दलालों को दूर रखें

उन्होंने आगे कहा, “ऐसी सूचना है कि कुछ लोग बाहरी लोगों को अनाधिकृत अधिकार दे रहे हैं। ऐसी हर घटना संज्ञेय अपराध मानी जाएगी। दलालों को सरकारी कार्यालयों से दूर रखें। प्रत्येक कार्यालय में मूवमेण्ट रजिस्टर अनिवार्य रूप से रखा जाए, जिसमें कार्यालय से बाहर जाने वाले अधिकारी और कर्मचारी का विवरण रहे।”

Related posts

पार्ट टाइम प्रधानाचार्य चला रहे लीलापुर आईटीआई : तीन चौथाई छात्र मिले अनुपस्थित, CDO ने कार्रवाई का दिया आदेश

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : भाजपाइयों ने किया कारसेवक का सम्मान, सांसद ने बताया ऐतिहासिक पल

Rajeev Singh

बिना लेबर सेस के होने वाले भुगतान अवैध : डीएम अखंड प्रताप सिंह ने दिया सख्ती से वसूली का आदेश

Rajeev Singh

इंदुपुर से भटनी तक खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई : शहर में भी चला अभियान, बाजारों में मचा हड़कंप

Rajeev Singh

Umesh Pal Case : कोर्ट ने अतीक अहमद सहित 3 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई, लगाया जुर्माना

Rajeev Singh

गोरखपुर के लाखों लोगों को सीएम का गिफ्ट : 4000 से अधिक परिवारों को मिला मकान, जानें क्या बोले मुख्यमंत्री योगी

Rajeev Singh
error: Content is protected !!