खबरेंदेवरिया

Video : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अगुवाई में निकली तिरंगा यात्रा, बोले – झंडा फहरा कर सभी शहीदों को दें सच्ची श्रद्धांजलि

-आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नवतप्पी इंटरमीडिएट कॉलेज में निकाली गई तिरंगा जागरुकता रैली

-समूचे गांव का भ्रमण कर लोगों को अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए किया गया जागरूक

-11 अगस्त से शुरु होकर 17 अगस्त चलने वाले इस कार्यक्रम में अपने घरों पर राष्ट्र ध्वज फहराकर अपने स्वाभिमान का गौरव को बढ़ाएं – कृषि मंत्री

Deoria News : आजादी के अमृत महोत्सव (azadi ka amrit mahotsav) के तहत शुक्रवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) की अध्यक्षता में नवतप्पी इंटरमीडिएट कॉलेज में बड़े कार्यक्रम का आयोजन हुआ। तिरंगा जागरुकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर उन्होंने आगामी 11 अगस्त से 17 अगस्त तक तिरंगा सप्ताह में लोगों से बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने की अपील की।

कार्यक्रम का शुभारंभ कृषि मंत्री ने ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान गायन के साथ किया। इसके पश्चात तिरंगा रैली को रवाना किया। साथ ही स्वयं भी समूचे गांव का भ्रमण कर लोगों को अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए जागरूक किया।

गौरव की बात है

कार्यक्रम को संबोधित करते कृषि मंत्री ने कहा कि किसी भी देश या राष्ट्र का आजादी के 75 साल पूरा होना अपने आप में गौरव की बात है। केंद्र व प्रदेश सरकार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभियान चलाया है, जिसमें देश के सभी नागरिकों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शिक्षाविदों, छात्र-छात्राओं, व्यापारी, नौजवान सबकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि  11 अगस्त से शुरु होकर 17 अगस्त चलने वाले इस कार्यक्रम में अपने घरों पर झंडा लगा कर अपने आत्म स्वावलंबन एवं स्वाभिमान का गौरव और ऊंचा करें।

शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे

उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश का यह पहला अवसर है, जब हम अपने घरों पर तिरंगा लगाकर देश की आजादी में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करने वाले शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। जिनकी बदौलत हम अपने को स्वतंत्र महसूस कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को भी इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्यक्रम बनाकर साफ-सफाई अभियान, स्वास्थ्य शिविर, तिरंगा रैली का कार्यक्रम आयोजन करके लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया।

श्रद्धा सुमन अर्पित किए

इससे पहले मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। विद्यालय परिसर में हरियाली का संदेश देने के उद्देश्य से आम का पौध रोपण किया। देशभक्ति से पूर्ण गीतों की धुन के साथ तिरंगा यात्रा रामपुर कस्बा एवं गांव की परिक्रमा करते हुए पुनः विद्यालय परिसर पहुंची। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवनाथ सिंह ने आये हुए सभी अतिथियों को अंग वस्त्र के साथ माल्यार्पण कर पर स्वागत किया। बाद में विद्यालय की स्मारिका भेंट की।

इन्होंने लिया हिस्सा

संचालन गोविंद राव ने किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी रविंद्र कुमार, सदर एसडीएम सौरव सिंह, सीओ सीटी श्रीयश त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुजम्मिल, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद राय, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित कुमार, पूर्व प्रबंधक डॉ भारतेंदु राव, प्रबंधक डॉ विश्वेन्दु प्रताप राव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की सख्ती : इंदुपुर-2 स्कूल स्टॉफ को नोटिस, इन प्रोजेक्ट के ठेकेदार और कार्यदायी संस्था पर लगा जुर्माना

Sunil Kumar Rai

देवरिया से दुःखद खबर : धान के खेत में काम कर रही महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत

Sunil Kumar Rai

महात्मा बुद्ध का संदेश मानव मात्र के लिए हमेशा प्रासंगिक बना रहेगा : सीएम योगी

Abhishek Kumar Rai

ग्राम अदालत में एक महीने में निपटाए गए 4000 चकबंदी के लंबित मामले : सितंबर से यूपी में शुरू हुआ महाअभियान

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : रेलवे ने 500 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को दी और रफ्तार, 65 जोड़ी ट्रेनें अब सुपरफास्ट स्पीड से दौड़ेंगी, जानें सभी बदलाव

Harindra Kumar Rai

देवरिया में करोड़ों का खाद्यान्न घोटाला : सरकारी गोदाम से गायब हुआ हजारों क्विंटल अनाज, डीएम के आदेश पर मुकदमा दर्ज, पढ़ें पूरा मामला

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!