खबरेंदेवरिया

जन अपेक्षाओं पर फेल : स्वास्थ्य और विद्युत विभाग की कार्यशैली पर राज्य मंत्री ने जताई नाराजगी, डीएम ने दिलाया ये भरोसा

-ग्राम्य विकास राज्य मंत्री ने की विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा

-स्वास्थ्य विभाग एवं विद्युत विभाग के कार्यों पर जतायी नाराजगी, सुधार के लिए दिए आवश्यक निर्देश

-पात्र व्यक्ति को ही मिले योजनाओं का लाभ: ग्राम्य विकास राज्य मंत्री

फील्ड में बेहतर पर्यवेक्षण करें अधिकारी: ग्राम्य विकास राज्य मंत्री

Deoria news : ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम (State Minister Vijay Laxmi Gautam) ने शुक्रवार को विकास भवन स्थित गांधी सभागार में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उन्नयन के लिए प्रतिबद्ध है। सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को ही मिले।

गहरी नाराज़गी व्यक्त की    

समीक्षा बैठक में ग्राम्य विकास राज्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग एवं विद्युत विभाग के कार्यों पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की। कहा कि इन दोनों विभागों को जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है। ग्राम्य विकास राज्य मंत्री ने प्रभारी सीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह को जनपद के समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की सतत निगरानी करने का निर्देश दिया।

समय से उपस्थित हों

उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर समय से उपस्थित हों और इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर अपनी निर्धारित अवधि तक ड्यूटी करें, यह सुनिश्चित किया जाए। जिला अस्पताल सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों के टेस्ट किये जाएं। यदि कहीं किसी जांच मशीन में खराबी है, तो उसे अविलंब दुरुस्त करा लिया जाए। ग्राम्य विकास राज्य मंत्री ने विभिन्न पटलों पर वर्षों से जमे कार्मिकों का विवरण भी मांगा और उनके पटल परिवर्तन का निर्देश भी दिया।

समय से नहीं हो रहा निस्तारण

विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान ग्राम विकास से राज्य मंत्री ने कहा कि विद्युत विभाग लोकल फॉल्ट को समय से दुरुस्त करे। जनपद के विभिन्न हिस्सों से ऐसी कई शिकायतें मिल रही हैं, जहां निर्धारित अवधि बीत जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे हैं। उन्होंने खतरनाक तरीके से लटकने वाले बिजली के तारों को चिन्हित कर शीघ्र ही बदलने का निर्देश दिया।

दुर्घटनाएं हो रही हैं

ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग अपने अधीन आने वाले जनपद के सभी मार्गों को गड्ढा मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाएं। कई प्रमुख मार्गों पर गड्ढों की वजह से दुर्घटनाएं देखने को मिल रही हैं।

स्टॉक में है

राज्य मंत्री ने गो-वंश संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों को और प्रभावी बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। वर्तमान समय में जनपद के कुल 41 गो-आश्रय स्थलों में 3517 गो-वंश संरक्षित हैं। 2,87,886 गो-वंशीय पशुओं की ईयर टैगिंग हो चुकी है। जनपद के विभिन्न गो-आश्रय स्थलों पर 29,514 कुंतल भूसा स्टॉक में है।

52 हजार बच्चों का हुआ नामांकन

बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र नाथ ने ग्राम्य विकास राज्य मंत्री को बताया कि स्कूल चलो अभियान के तहत जनपद में कुल 52787 बच्चों का नामांकन इस वर्ष कराया गया है। ग्राम्य विकास राज्य मंत्री ने बीएसए को स्कूलों की निगरानी और प्रभावी ढंग से करने का निर्देश दिया।

मिड-डे-मील की जांच करें

उन्होंने कहा कि स्कूल में अध्यापक समय से आए और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराएं, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही मिड-डे-मील की जांच वे स्वयं भी समय-समय पर करें।

राशन वितरण किया गया

जिला पूर्ति अधिकारी ने ग्राम्य विकास राज्य मंत्री को अवगत कराया कि जनपद में कुल 5,27,502 पात्र गृहस्थी योजना एवं अंत्योदय कार्ड योजना धारियों को जुलाई माह में 1,13,260 कुंतल चावल का वितरण किया गया है। जनपद के समस्त नगर निकायों के 166 वार्डों में कूड़े का डोर-टू-डोर कलेक्शन किया जा रहा है।

योजनाओं का जाना हाल

ग्राम्य विकास राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, विभिन्न छात्रवृत्ति योजना, सामुदायिक शौचालय, जनपद में खेलों को दिए जा रहे प्रोत्साहन की स्थिति,कौशल विकास, आंगनबाड़ी, दिव्यांगकल्याण, कृषि, सिंचाई से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी की।

ढंग से करें पर्यवेक्षण

उन्होंने समस्त अधिकारियों को फील्ड में और बेहतर पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया। कहा कि जितना प्रभावी पर्यवेक्षण होगा, जनता को उतनी ही बेहतर जनसुविधाएं मिलेंगी।

पालन किया जाएगा

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (IAS Jitendra Pratap Singh) ने ग्राम्य विकास राज्य मंत्री को आश्वस्त किया कि उनके दिये गए निर्देशों का पालन किया जाएगा। बैठक के उपरांत ग्राम्य विकास राज्य मंत्री ने स्वयं सहायता समूह के बनाये गए उत्पादों के स्टॉल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल से महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा और महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी।

ये रहे शामिल

समीक्षा बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद तिवारी, सीडीओ रवींद्र कुमार, डीएफओ जगदीश आर, डीसी मनरेगा बीएस राय, डीपीओ कृष्णकांत राय, डीपीआरओ कृष्णकांत राय, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी आरके सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत राम सेवक राम, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग अबरार अहमद, अधिशासी अभियंता सिंचाई डीके गर्ग, अधिशासी अभियंता बाढ़ एनके जाडिया, डीएसटीओ मनोज श्रीवास्तव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

20 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी कुशीनगर एयरपोर्ट का करेंगे शुभारंभ : इस देश से आने वाली पहली फ्लाइट होगी लैंड

Sunil Kumar Rai

अचानक विशुनपुरा आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचे सीडीओ : बच्चों को बांटी सामग्री, सेंटर पर मिलीं ये कमियां

Sunil Kumar Rai

ऑपरेशन उपलब्‍ध : आरपीएफ ने फर्जी तरीके से रेल टिकट बनाने वाला गिरोह पकड़ा, 43 लाख के टिकट जब्त, अब 28 करोड़ का ट्रांजेक्शन

Harindra Kumar Rai

देवरिया में पॉक्सो एक्ट के 550 प्रकरण लंबित : 3 मामलों में दोषियों को आजीवन कारावास, न्यायाधीशों की कमी से सुनवाई में देरी

Sunil Kumar Rai

देवरिया-हाटा मार्ग पर हादसा : पुरवा के पास बाइक की टक्कर से एक की मौत, चचेरे भाई का चल रहा इलाज

Abhishek Kumar Rai

मुलाकात : प्रशिक्षु आईएएस अफसरों को सीएम योगी ने दिया मंत्र, कही ये बात

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!