खबरेंदेवरिया

DEORIA : कोविड वैक्सीनेशन के लिए चलेगा विशेष अभियान, इन वर्ग के लोगों पर रहेगा खास ध्यान

-जिलाधिकारी ने की टीकाकरण के विशेष अभियान की समीक्षा

-घुमंतु और सुभेदय वर्ग पर विशेष जोर

-घर-घर दस्तक देकर वैक्सीनेशन के लिए करेंगे प्रोत्साहित

-ड्यू लिस्ट और माइक्रोप्लान का हो क्रियान्वयन

-अभियान की रियल टाइम होगी मॉनिटरिंग

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने आज वर्चुअल माध्यम से घर-घर दस्तक अभियान के तहत आगामी 12 दिनों तक चलने वाले विशेष ‘कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव’ की समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी 1185 ग्राम पंचायतों में वैक्सीनेशन के लिए डोर-टू-डोर अभियान चलाकर टीकाकरण कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। वैक्सीनेशन से ही इससे सुरक्षित रहा जा सकता है।

जिलाधिकारी ने कहा कि मोबिलाइजेशन टीम के पास ड्यू लिस्ट प्रत्येक दशा में उपलब्ध होना चाहिए। इस टीम में शामिल आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा, पंचायत सहायकों को अपने कार्यदायित्वों की पूरी जानकारी होनी चाहिए। कोटेदार, लेखपाल एवं ग्राम प्रधान की सक्रिय भागीदारी से वैक्सीनेशन से वंचित लोगों को प्रोत्साहित कर टीकाकरण केंद्र पर लाया जाए। डीएम ने कहा कि इस विशेष वैक्सीनेशन ड्राइव की रीयल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी। इस कार्य में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी शासन की मंशानुरूप पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें।

इन वर्गों पर विशेष ध्यान

जिलाधिकारी ने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह को निर्देश दिया कि सभी टीकाकरण केंद्रों पर समय से वैक्सीन पहुंच जाए। वैक्सीनेटर, वेरिफायर और मोबिलाइजर संबंधित एमओआईसी के मार्गदर्शन में समन्वय स्थापित कर कार्य करें। डीएम ने कहा कि इस अभियान में घुमन्तु, ईंट-भट्ठों के कामगारों और सुभेद्य वर्गों पर विशेष ध्यान दिया जाए।

अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ आलोक पांडेय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कुंवर पंकज, बीएसए सन्तोष कुमार, डीपीआरओ अविनाश कुमार, डीपीओ कृष्णकांत राय सहित समस्त एमओआईसी मौजूद थे।

क्या है घर-घर दस्तक अभियान

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घर-घर दस्तक 2.0 अभियान का उद्देश्य घर घर जाकर पात्र आबादी को पहली, दूसरी एवं बूस्टर डोज लगाना तथा संतृप्त अवस्था को प्राप्त करना है। सरकार इस अभियान के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों, स्कूलों और महाविद्यालयों (12 से 18 वर्ष की आबादी के टीकाकरण के लिए) घुमन्तु और सुभेद्य वर्गों को वैक्सीन की सुरक्षा कवच में सुरक्षित रखने का प्रयास कर रही है।

Related posts

स्वास्थ्य सेवाओं में ई-गवर्नेंस के लिए यूपी को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार : पहल ‘मंत्रा’ के लिए केंद्र सरकार देगी सिल्वर अवार्ड

Sunil Kumar Rai

DEORIA BREAKING : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दारोगा के बेटे की मौत, पुलिस और परिजनों में नोकझोंक

Sunil Kumar Rai

देवरिया में भयावह सड़क हादसा : बाइक सवार तीन युवकों की मौत, परिजनों से मिले विधायक दीपक मिश्रा शाका

Abhishek Kumar Rai

ट्रेनों के ठहराव की उठी मांग : अनदेखी हुई तो 27 दिसंबर से होगा भूख हड़ताल, पढ़ें देवरिया की 2 खबरें

Sunil Kumar Rai

देवरिया में 15 नवंबर को भव्य जनजातीय गौरव दिवस मनाएगी भाजपा : अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने तेज की तैयारी, इस वजह से खास होगा आयोजन

Sunil Kumar Rai

रेड क्रास सोसाइटी देवरिया का सेवा भाव : आगजनी से बेघर 4 परिवारों को दी छांव, वितरित की राहत सामग्री

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!