खबरेंदेवरिया

Deoria : सपा-सुभासपा ने भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोला, समस्याएं गिनाईं और समाधान मांगा

Deoria News : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bhartiya Samaj Party) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महंगाई तथा कुशासन के खिलाफ बरहज में जमकर प्रदर्शन किया। हाथों में बैनर-पोस्टर लिए सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भाजपा सरकार को पेट्रोल-डीजल के मूल्य कम करने होंगे। इसके अलावा गैस मूल्य वृद्धि को वापस लिया जाए। उत्तर प्रदेश हत्या प्रदेश बन गया है, यहां भ्रष्ट कानून-व्यवस्था को ठीक करना जरूरी है। प्रदर्शनकारियों ने टूटी सड़कों की मरम्मत और बिजली कटौती बंद करने की मांग की। देवरिया और मऊ को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मोहन सेतु का काम चालू करने की भी मांग की गई।

महंगाई के लिए जिम्मेदार है

प्रदर्शन में शामिल सपा नेता विजय रावत ने कहा कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) सरकार पेट्रोल-डीजल से लेकर खाने-पीने की चीजों तक की महंगाई के लिए जिम्मेदार है। प्रदेश के लोग बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से बहुत परेशान हैं। सुभासपा नेता चन्द्रशेखर राजभर गुड्डू ने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था बदतर हो चुकी है। राज्य का स्वास्थ्य क्षेत्र बुरे दौर से गुजर रहा है।

गांवों में हो रही कटौती

सपा के विकास यादव ने कहा कि बिजली की कटौती भी एक प्रमुख समस्या है। गांवों में बहुत कम बिजली आ रही है। दोनों दलों के नेताओं ने कहा कि अगर सरकार जनता के हित में जरूरी फैसले नहीं लेगी, तो हम फिर प्रदर्शन कर विरोध जताएंगे। प्रदर्शन में हरेंद्र यादव, विशाल भारद्वाज,  विकास यादव, सागर, राजन, चुन्नीलाल, धर्मेंद्र भाई, अली हुसैन, अभिनव यादव, राजू आदि लोग शामिल रहे।

Related posts

यूपी : संकल्प पत्र के शब्दों को मंत्र मानकर काम करेगी योगी सरकार, ‘ईज़ ऑफ लिविंग’ पर रहेगा खास ध्यान

Sunil Kumar Rai

बड़ी खबर : ‘यूपी में बसपा बहुमत की सरकार बनाएगी,’ मतदान के बाद मायावती ने किए ये दावे

Abhishek Kumar Rai

UP Election 2022 : सातवें चरण से पहले एक अरब से ज्यादा कैश बरामद, 32 लाख लोग पाबन्द, पढ़ें पूरी कार्रवाई

Abhishek Kumar Rai

लोकसभा उपचुनाव : परिणाम से बसपा में उत्साह, मायावती बोलीं- सिर्फ हम में भाजपा को हराने की जमीनी शक्ति है

Abhishek Kumar Rai

BIG NEWS : देवरिया में रेप के आरोपी जिला पंचायत सदस्य सुनील निषाद ने किया सरेंडर, कोर्ट ने भेजा जेल

Abhishek Kumar Rai

Raksha Bandhan 2022 : देवरिया भाजपा महिला मोर्चा ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी, लिया ये संकल्प

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!