खबरेंदेवरिया

Deoria : सपा-सुभासपा ने भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोला, समस्याएं गिनाईं और समाधान मांगा

Deoria News : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bhartiya Samaj Party) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महंगाई तथा कुशासन के खिलाफ बरहज में जमकर प्रदर्शन किया। हाथों में बैनर-पोस्टर लिए सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भाजपा सरकार को पेट्रोल-डीजल के मूल्य कम करने होंगे। इसके अलावा गैस मूल्य वृद्धि को वापस लिया जाए। उत्तर प्रदेश हत्या प्रदेश बन गया है, यहां भ्रष्ट कानून-व्यवस्था को ठीक करना जरूरी है। प्रदर्शनकारियों ने टूटी सड़कों की मरम्मत और बिजली कटौती बंद करने की मांग की। देवरिया और मऊ को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मोहन सेतु का काम चालू करने की भी मांग की गई।

महंगाई के लिए जिम्मेदार है

प्रदर्शन में शामिल सपा नेता विजय रावत ने कहा कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) सरकार पेट्रोल-डीजल से लेकर खाने-पीने की चीजों तक की महंगाई के लिए जिम्मेदार है। प्रदेश के लोग बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से बहुत परेशान हैं। सुभासपा नेता चन्द्रशेखर राजभर गुड्डू ने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था बदतर हो चुकी है। राज्य का स्वास्थ्य क्षेत्र बुरे दौर से गुजर रहा है।

गांवों में हो रही कटौती

सपा के विकास यादव ने कहा कि बिजली की कटौती भी एक प्रमुख समस्या है। गांवों में बहुत कम बिजली आ रही है। दोनों दलों के नेताओं ने कहा कि अगर सरकार जनता के हित में जरूरी फैसले नहीं लेगी, तो हम फिर प्रदर्शन कर विरोध जताएंगे। प्रदर्शन में हरेंद्र यादव, विशाल भारद्वाज,  विकास यादव, सागर, राजन, चुन्नीलाल, धर्मेंद्र भाई, अली हुसैन, अभिनव यादव, राजू आदि लोग शामिल रहे।

Related posts

काशी की देव दीपावली को रौशन करेंगे गोरखपुर के ‘हवन दीप’: देशी गाय के गोबर से तैयार हो रहे प्रदूषण मुक्त दिये

Shweta Sharma

Gautam Buddh Nagar : भारतीय कुर्मी महासभा के सदस्यों ने लिया बड़ा संकल्प, बनी ये योजना

Abhishek Kumar Rai

BREAKING : ओप्पो इंडिया ने 4389 करोड़ रुपये का किया फर्जीवाड़ा, डीआरआई की जांच में मिले हैरान करने वाले साक्ष्य

Abhishek Kumar Rai

यूपी में सर्वोदय विद्यालयों के विद्यार्थी बोलेंगे फर्राटेदार अंग्रेजी : सीएम योगी की मंशा पर समाज कल्याण विभाग ने की ये पहल

Shweta Sharma

Deoria News : 9 नवंबर से अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर पर रोक, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने दी ये जानकारी

Sunil Kumar Rai

‘आगामी चुनावों में हार के डर से भाजपा करा रही मोबइल हैक’ : केंद्र सरकार पर जम कर बरसे रामाशीष राय, कही ये बड़ी बात

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!