खबरेंदेवरिया

देवरिया में स्कूली बस ने छात्र को रौंदा : गुस्साई भीड़ ने रोड जाम कर दूसरी बस में की तोड़फोड़, पुलिस से हुई नोकझोंक

Deoria News : देवरिया जिले के गौरीबाजार में गुरुवार की सुबह एक तेज रफ्तार स्कूली बस ने साइकिल सवार छात्र को रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। छात्र के मौत से गुस्साई भीड़ ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। लोगों ने वहां से गुजर रही एक दूसरी अनुबंधित बस में तोड़फोड़ की।

जानकारी मिलते ही सीओ और थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। काफी देर की नोकझोंक और मान मनौवल के बाद भीड़ शांत हुई। तब जाकर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसा गौरी बाजार-हाटा मार्ग पर हुआ था।

वापस लौट रहा था
गौरी बाजार क्षेत्र के बंसहिया गांव का रहने वाला राजवीर गुप्ता (17 वर्ष) पुत्र राम चरण गुप्ता श्रीनेत इंटर कॉलेज इंदुपुर में 11वीं में पढ़ता था। स्कूल जाने से पहले वह रोज सुबह दुकानों पर दूध लेकर जाता था। रोजाना की तरह गुरुवार की सुबह वह रामपुर चौराहे पर दूध देकर साइकिल से वापस घर लौट रहा था।

मौके पर ही हुई मौत
इसी दौरान गौरी बाजार-हाटा मार्ग पर रैश्री मोड़ से पहले सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कूली बस ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गिर पड़ा और बस उसे रौंदते हुए आगे निकल गई। घटना में राजवीर की मौके पर ही मौत हो गई। चालक स्कूली बस लेकर घटनास्थल से फरार हो गया। इस दुखद हादसे की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए। गुस्साई भीड़ ने मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया।

तोड़फोड़ की
इस दौरान लोगों ने पीछे से आ रही दूसरी अनुबंधित बस में तोड़फोड़ की। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। सीओ जिलाजीत और थाना अध्यक्ष विपिन मलिक ने भीड़ को काफी देर तक समझाया। इस दौरान पुलिसकर्मियों और लोगों के बीच नोकझोंक भी होती रही। बड़ी मशक्कत के बाद भीड़ शांत हुई और पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

दूध पहुंचाता था
राजवीर दो भाइयों में छोटा था। बड़े भाई सूरज और बड़ी बहन सीमा का रो रोकर बुरा हाल है। उसके पिता खेती कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। परिवार की माली हालत खराब होने की वजह से राजवीर रोजाना स्कूल जाने से पहले कस्बे की दुकानों पर दूध पहुंचाता था। उसके बाद स्कूल जाता था। बेटे की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। मां मीना देवी और अन्य सगे-संबंधी घटनास्थल पर पहुंचे और दहाड़ मार कर रोने लगे। जिसने भी यह दु:खद दृश्य देखा, उसकी आंखें नम हो गईं।

Related posts

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की सीएम योगी की तारीफ : जानें यूपी के विकास पर क्या कहा

Swapnil Yadav

70 साल बाद लौटे चीते : पीएम नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से लाए 8 चीतों को कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा, बीते वर्षों में वन और वन्य जीवों में हुई जबरदस्त वृद्धि, आंकड़ों से जानें

Harindra Kumar Rai

जरूरी खबर : यूपीडा ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स का रेट लिस्ट जारी किया, जानें कितना महंगा हुआ सफर

Abhishek Kumar Rai

Uttar Pradesh : आईटीआई में दाखिले का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर, इन वेबसाइट पर करें आवेदन

Shweta Sharma

Deoria News : आरएमएस एकेडमी में प्रतियोगिता विजेता विद्यार्थियों को मिला पुरस्कार, समन्वयक और प्रधानाचार्य ने दिया अवॉर्ड

Sunil Kumar Rai

DEORIA : देवरिया भाजपा ने स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के ब्रह्मलीन होने पर दी श्रद्धांजलि, महज 18 साल की उम्र में गए जेल, लड़े आजादी की लड़ाई

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!