खबरेंदेवरिया

डीएम और एसपी ने की जनसुनवाई : 9 शिकायतों का तुरंत हुआ निस्तारण, 4 तहसीलों में 174 प्रकरण आए

Deoria News : जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Deoria Sankalp Sharma IPS) ने सलेमपुर तहसील में आयोजित जनपद स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं की सुनवायी की।

जिलाधिकारी ने इस दौरान स्पष्ट रुप से निर्देश दिया कि सभी संदर्भों का निस्तारण गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ सभी अधिकारी सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि न बरतें। राजस्व, विकास एवं पुलिस विभाग से जुड़े सभी अधिकारी जिन प्रकरणों में संयुक्त रुप से निराकरण की आवश्यकता हो, उसमें आपसी समन्वय रखते हुए त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराएं।

लापरवाही माफ नहीं होगी
उन्होंने कहा कि निस्तारण की गुणवत्ता सही होनी चाहिए। किसी भी दशा में सी श्रेणी की स्थिति न रहे, अन्यथा इस स्थिति को कदापि क्षम्य नहीं किया जाएगा। उन्होंने शिकायती संदर्भों के निस्तारण पर बल देते हुए कहा कि जो भी प्रकरण जिस विभाग में लम्बित हो, उसका समयबद्धता के साथ निस्तारण कराएंगे। कोई भी प्रकरण लम्बित या डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।

मामलों का निस्तारण प्राथमिकता से हो
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पुलिस विभाग से संबंधित मामलों की सुनवायी की। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को प्राप्त सभी मामलों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया।

9 का हुआ निस्तारण
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सलेमपुर समाधान दिवस में कुल 62 शिकायती सन्दर्भ पंजिकृत हुए, जिसमें से राजस्व विभाग के 9 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। प्राप्त प्रकरण में 31 राजस्व विभाग के, 13 पुलिस के, 4 विकास विभाग, 01 शिक्षा विभाग के तथा 13 अन्य विभागों के प्रकरण आए। अनिस्तारित प्रकरणों को संबंधित विभागों को समयबद्धता के निस्तारण के साथ सौंपा गया।

इतने प्रकरण आए
सदर तहसील में मिले कुल 23 शिकायतों में 3 मौके पर निस्तारित, रुद्रपुर में 26 में 5 का निस्तारण, भाटपाररानी में 63 में निस्तारित 1 प्रकरण आए। इस प्रकार शनिवार को आयोजित जनपद के 4 तहसीलों में कुल 174 प्रकरण प्रस्तुत हुए। इसमें 18 का मौके पर ही निस्तारण किया। बरहज तहसील में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन अपरिहार्य कारणों से नहीं हुआ।

ये अधिकारी रहे
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ डॉ राजेश झा, एसडीएम सलेमपुर अरुण कुमार, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार सहित विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, खंड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष गण आदि उपस्थित रहे।

Related posts

देवरिया के सभी स्कूलों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान : ग्राम सभाओं में निकली रैली, बच्चों ने दिया ये संदेश

Sunil Kumar Rai

Deoria News : देवरिया के नए सीडीओ प्रत्यूष पांडेय ने संभाला कार्यभार, आईआईटी और आईआईएम से की है पढ़ाई

Sunil Kumar Rai

देवरिया में लगी 3 दिवसीय प्रदर्शनी : डीएम और एसपी ने किया उद्घाटन, देखें यूपी का चहुंमुखी विकास

Swapnil Yadav

देवरिया में 25 बेड के हॉस्पिटल में मिले सिर्फ 3 : डीएम ने एमओआईसी और मेडिकल अफसर समेत 6 पर लिया एक्शन

Satyendra Kr Vishwakarma

ऑपरेशन उपलब्‍ध : आरपीएफ ने फर्जी तरीके से रेल टिकट बनाने वाला गिरोह पकड़ा, 43 लाख के टिकट जब्त, अब 28 करोड़ का ट्रांजेक्शन

Harindra Kumar Rai

गोरखपुर : लाखों लोगों के लिए बड़ी खबर, स्मार्ट कैमरों से लैस होंगे चौराहे, जल्द लागू होगा आईटीएमएस

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!