खबरेंदेवरिया

खत्म हुआ 6 दशक का इंतजार : अब होगा देवरिया नगर पालिका का विस्तार, एमएलए शलभ मणि त्रिपाठी बोले-आख़िरी कतरे तक देवभूमि की माटी सजाता रहूंगा

Deoria news : करीब 6 दशक के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मंगलवार को उत्तर प्रदेश मंत्री परिषद (UP Cabinet) ने देवरिया नगर पालिका विस्तार को मंजूरी दे दी है। इससे जनपद में जश्न का माहौल है। देवरिया के निवासी सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी (Shalabh Mani Tripathi MLA) का धन्यवाद जता रहे हैं। उनके प्रयासों से ही पालिका के विस्तार को स्वीकृति मिली है।

23 नए गांव जुड़ेंगे

कैबिनेट ने नगर पालिका में नए 23 गांव जोड़े जाने को स्वीकृति दी है। इन सभी को मिलाकर नए वार्ड बनाने और परिसीमन की गतिविधियां तेज हो गई हैं। जनसंख्या और क्षेत्रफल के आधार पर कम से कम 12 नए वार्ड बनने की संभावना है। नगर पालिका में पहले से 25 वार्ड हैं। इस तरह वार्ड की कुल संख्या 37 हो सकती है।

फाइल धूल फांकती रही

योगी आदित्यनाथ कैबिनेट के इस बड़े फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए देवरिया सदर के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा, कई दशकों का देवभूमि का इंतज़ार आख़िर ख़त्म हुआ। समग्र विकास के लिए सालों से तरस रहे देवरिया में विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ। सरकारें बनती बिगड़ती रहीं, पद आते और जाते रहे, परंतु देवरिया नगर पालिका के विस्तार की फ़ाइल शासन में पड़ी धूल चाटती रही।

सीएम ने दिया आश्वासन

उन्होंने कहा कि देवरिया विकास के लिए तरसता रहा, कभी आपत्तियों के बहाने विस्तार रोका गया तो कभी अदालती कार्रवाई के बहाने। पर धन्य हैं अपने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, उनके प्रतिनिधि बनते ही ज़ून में हुई दूसरी मुलाक़ात में मैंने जब नगर पालिका विस्तार का विषय पत्र के माध्यम से उनके समक्ष रखा, तभी मुख्यमंत्री जी ने आश्वस्त किया कि अब हर हाल में यह विस्तार जल्द कर दिया जाएगा।

आखिरी सांस तक निभाएंगे जिम्मेदारी

भाजपा एमएलए ने कहा कि इस बड़े निर्णय के लिए मुख्यमंत्री जी का पुनः कोटि कोटि आभार। देवभूमि देवरिया की देवतुल्य महान जनता के चरणों में बार-बार नमन कि आपने धैर्यपूर्वक मेरे प्रयास में साथ दिया, मुझे अपना पूरा विश्वास और आशीर्वाद दिया। देवभूमि की माटी सजाने की जो ज़िम्मेदारी आपने सौंपी है, उसे शरीर के आख़िरी कतरे तक निभाने का प्रयास करूंगा।

ये गांव होंगे शामिल

यूपी कैबिनेट ने जिन गांवों को नगर पालिका में सम्मिलित करने को स्वीकृति दी है, उसमें –

-तिलई बेलवा, परसिया उर्फ खरजरवा, डंभर उर्फ जटमलपुर

-पगरा उर्फ परसिया, बरवां गोर स्थान, बड़हरा, चिंतामन चक

-पिपरपाती, गोबराई खास, मैहड़ा नगर बाहर, धनौती खुर्द, मुड़डीह, सकरापार

-देवरिया खास, बभनी नागर बाहर, रामपुर खुर्द, भीमपुर, पिडरा

-रघवापुर, कतरारी, दानोपुर, सोंदा और कठिनहियां शामिल हैं।

52 हजार बढ़ेगी जनसंख्या

फिलहाल 2011 की जनसंख्या के मुताबिक नगर पालिका परिषद में कुल 129429 लोग निवास करते हैं। नए गांवों को शामिल करने के बाद 52416 और नागरिक नगर पालिका का हिस्सा हो जाएंगे। इस तरह सीमा विस्तार के बाद नगर पालिका की कुल जनसंख्या 181845 हो जाएगी। इन 23 गांवों की कुल 3938.416 हेक्टेयर क्षेत्रफल नगर पालिका में जुड़ जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खत लिखा था

देवरिया सदर सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी (Dr Shalabh Mani Tripathi MLA) ने नगर पालिका विस्तारीकरण की स्वीकृति के लिए 13 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खत लिखा था। उन्होंने कहा था कि देवरिया के समग्र विकास के लिए नगर पालिका का विस्तारीकरण जरूरी है।

Related posts

प्रदेश के 12 जिलों में सीएचसी का होगा कायाकल्प : यूपी सरकार ने जारी की करोड़ों की धनराशि

Sunil Kumar Rai

विपक्ष विदेशी ताकतों के साथ मिल चला रहा देश विरोधी टूलकिट : एमएलए शलभ मणि त्रिपाठी

Sunil Kumar Rai

31 दिसम्बर तक कराएं फसल बीमा : गेहूं के लिए देना होगा इतना प्रीमियम, जानें पूरी प्रक्रिया

Satyendra Kr Vishwakarma

कुशीनगर घटना : खोजी कुत्तों के जरिए आरोपियों तक पहुंची पुलिस, तीन गिरफ्तार, परिजनों ने लगाए ये आरोप

Abhishek Kumar Rai

अच्छी खबर : कुशीनगर में दो फ्लाईओवर का शिलान्यास 9 जुलाई को होगा, 18 महीने में होंगे तैयार, सांसद ने दिया धन्यवाद

Sunil Kumar Rai

देवरिया में लापरवाही बरतने पर 5 सीडीपीओ को नोटिस : सीडीओ ने बैठक में दिए आदेश, दी दो दिन की मोहलत

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!