खबरेंदेवरिया

जिम्मेदारी : एमएलए शलभ मणि त्रिपाठी की पहल पर मानस को राहत कोष से मिली मदद, जताया आभार

Deoria News : देवरिया सदर (Deoria Sadar) से भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी (MLA Shalabh Mani Tripathi) की पहल पर देवरिया के निवासी चेन्नाई के अपोलो अस्पताल में भर्ती मानस श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का कोटि-कोटि आभार

इस बारे में जानकारी देते हुए एमएलए शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा, मेरी प्रार्थना को स्वीकारते हुए देवरिया के बेटे मानस श्रीवास्तव की ज़िंदगी बचाने के लिए मुख्यमन्त्री योगी जी ने 5 लाख रुपये की तत्काल सहायता उपलब्ध करा दी है। इस सहायता के लिए प्रदेश के मानवीय व माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का कोटि-कोटि आभार।

मेरे पास शब्द नहीं हैं

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने मानस के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है। हम सबको पूरा विश्वास है कि परदेश में ज़िंदगी और मौत से जूझ रहे देवरिया के बेटे मानस शीघ्र स्वस्थ होकर वापस लौटेंगे। इस मुहिम से जुड़े आप सभी का भी हृदय की गहराइयों से आभार, आप सबके प्रयासों और योगदान के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।

साथ की आवश्यकता है

इससे पहले 27 जून को शलभ मणि त्रिपाठी ने लोगों से मानस की मदद की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि एक हादसे के बाद देवरिया के बेटे मानस श्रीवास्तव मौत से जूझ रहे हैं। अपोलो अस्पताल चेन्नई में उनका इलाज चल रहा है। माता-पिता ने अपने जीवन भर की कमाई झोंक दी है। अब उन्हें हम सब के साथ की आवश्यकता है।

राहत कोष से मदद के लिए किया आवेदन

विधायक ने बताया कि मैंने माननीय मुख्यमंत्री के राहत कोष के लिए निवेदन किया है। उसकी एक तय प्रक्रिया है। तब तक के लिए हम सब ने मानस श्रीवास्तव की ज़िंदगी बचाने के लिए अपने निजी स्तर पर योगदान और प्रयास शुरू कर दिया है। आप सबसे भी प्रार्थना है कि देवरिया के इस बेटे की ज़िंदगी बचाने के लिए अपना यथासंभव योगदान दें। उन्होंने मददगारों के लिए बैंक एकांउट की जानकारी साझा की थी।

Related posts

Deoria News : दुष्कर्म का विरोध करने पर युवक ने युवती का कान काटा, पुलिस कर रही तलाश

Abhishek Kumar Rai

यूपी : भाजपा से गठबंधन पर ओपी राजभर का बड़ा बयान, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाह

Sunil Kumar Rai

चिंता मत करिए, सभी योजनाओं का दिलाएंगे लाभ : जनता दर्शन में सीएम योगी ने लोगों को किया आश्वस्त

Sunil Kumar Rai

जिम्मेदारी : जनता की थाली में 289 लोगों ने खाया खाना, इन्होंने दिया सहयोग

Satyendra Kr Vishwakarma

सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता : छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में माओवादियों के गढ़ पर कब्जा कर कैंप बनाया, सिर्फ 39 जिलों तक सिमटा माओवाद

Sunil Kumar Rai

योगी सरकार के विकास कार्यों पर लगी प्रदर्शनी : विधायक डॉ शलभ मणि ने किया उद्घाटन, गिनाईं उपलब्धियां

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!