खबरेंदेवरिया

BREAKING : देवरिया में शख्स की गला रेत कर निर्मम हत्या, शव मिलने से इलाके में सनसनी

Deoria News : देवरिया जिले के महुआडीह थाना क्षेत्र में आज सुबह एक शख्स का शव मिलने से सनसनी फैल गई। उसकी गला रेतकर निर्मम हत्या की गई है। जानकारी मिलते ही महुआडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद परिजन सदमे में हैं। स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक जनपद के महुआडीह थाना क्षेत्र के चिउरहा खास गांव में मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने एक व्यक्ति का शव देखा। उसकी गला रेतकर निर्मम हत्या की गई थी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी साक्ष्य इकट्ठा किए, शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

विदेश जाने वाला था

डेड बॉड़ी के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान श्रीकांत प्रसाद (51 वर्ष), ग्राम करंज, पोस्ट रामपुर बुजुर्ग, जिला देवरिया के रुप में हुई है। यह गांव चिउरहा खास के सटे स्थित है। ग्रामीणों का कहना है कि वह 2 जुलाई को सऊदी कमाने जाने वाला था। सोमवार की शाम उसे महुआडीह में देखा गया था। वहां से कोई उसे अपने साथ ले गया। इसके बाद पूरी रात वह गायब रहा।

पुलिस जांच कर रही है

मंगलवार की सुबह महुआडीह थानाक्षेत्र के चिउरहा खास गांव के पास एक मुर्गी फार्म के पास उनका शव मिला। जिस निर्मम तरीके से उसकी हत्या की गई है, माना जा रहा है कि रंजिश के चलते प्रतिशोध में हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है।

सदमे में हैं

इस घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है। मृतक की पत्नी शांति देवी, बेटा प्रीतम और दो बेटी शादीशुदा हैं।दोनों गांवों में लोग इस हत्याकांड को लेकर परेशान हैं। परिजन बदहवास हालत में हैं। परिवार के बच्चे सहमे हुए हैं। किसी की समझ में नहीं आ रहा कि आखिर इतने जघन्य तरीके से श्रीकांत प्रसाद की हत्या किसने और क्यों की।

Related posts

मानसून सत्र से पहले सीएम का विपक्ष को संदेश : सदन में स्वस्थ चर्चा के लिए हम पूरी तरह तैयार, हर सवाल का देंगे जवाब

Sunil Kumar Rai

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल : सीडीओ की जांच में बंद मिला बनकटा स्वास्थ्य केंद्र, बेतरतीब बाहर रखी मिली दवाइयां और सामान

Harindra Kumar Rai

अधिकारी दें ध्यान, लोग न हों परेशान : सीएम योगी

Abhishek Kumar Rai

Rojgar Mela : 22 अगस्त को देवरिया में लगेगा रोजगार मेला, ये कंपनियां देंगी नौकरी, जानें योग्यता की शर्तें

Satyendra Kr Vishwakarma

खास खबर : यूपी के सांस्कृतिक स्थलों को पर्यटन का केंद्र बना रही योगी सरकार, गोरखपुर से गौतमबुद्ध नगर तक सज रहा प्रदेश, पढ़ें रिपोर्ट

Harindra Kumar Rai

डीएम के एक्शन से सहमीं संस्थाएं : फिर करा रहीं निर्माण कार्य, कटियारी गांव में तेज हुआ काम

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!