Deoria News : जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट जितेन्द्र प्रताप सिंह (Deoria DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए उप्र नगरपालिका (सदस्यों, पार्षदों, अध्यक्षों और महापौरों का निर्वाचन) नियमावली 2010 के नियम 10 तथा 11 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगरपालिका परिषद, नगर पंचायत के अध्यक्ष तथा सदस्य के निर्वाचन के लिए निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है।
जिलाधिकारी ने उन्हें निर्देशित किया है कि वे राज्य निर्वाचन आयोग, उप्र से निर्गत नियमों एवं निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी के हस्तपुस्तिका के प्राविधानों के अन्तर्गत नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करेंगे। जिम्मेदार इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरी निष्ठा से सम्पादित करें। आदेशों एवं नियमों की अवहेलना को गम्भीरता से लिया जायेगा एवं दोषी अधिकारी के विरूद्ध सुसंगत नियमों के अन्तर्गत कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने बताया है कि नगर निकायों के सामान्य निर्वाचन में किसी निकाय के कक्ष (वार्ड) के सदस्य के निर्वाचन के लिए नियुक्त किये गये निर्वाचन अधिकारी, सम्बन्धित निकाय के अध्यक्ष पद के निर्वाचन में मतदान और मतगणना सम्बन्धित वार्डवार की जाने वाली कार्रवाई के लिए पदेन सहायक निर्वाचन अधिकारी होंगे। नामांकन पत्रों के विक्रय, दाखिल करने उनके जांच करने, नाम वापसी तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य सम्बन्धित तहसील मुख्यालय पर होगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी जेपी सिंह ने नगर पालिका परिषद देवरिया के अध्यक्ष पद के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेन्द्र कुमार सिंह को निर्वाचन अधिकारी तथा अपर सांख्यिकीय अधिकारी देवरिया राजेश कुमार गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी बैतालपुर नवनीत कुमार चौबे एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी बैतालपुर कौशल किशोर सिंह को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया है।
नगर पालिका परिषद देवरिया के वार्ड 1 से 7 के सदस्य पद के लिए सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन रमेश चन्द्र पाण्डेय को निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक जिला लेखा परीक्षा अधिकारी परमानन्द सिंह एवं अवर अभियंता नलकूप अनुरक्षण खण्ड देवरिया अजय कुमार जायसवाल को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया है।
वार्ड 8 से 14 वार्ड के सदस्य पद के लिए सहायक अभियंता निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग अजय कुमार सिंह को निर्वाचन अधिकारी तथा सीनियर ऑडिटर कार्यालय लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समिति एवं पंचायत देवरिया बाल किशुन सिंह यादव एवं अवर अभियंता प्राविधिक कार्यालय अधीक्षण अभियंता देवरिया वृत्त लोक निर्माण विभाग देवरिया अमरेश कुमार शर्मा को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।
वार्ड 15 से 21 तक के सदस्य पद के लिए असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर देवरिया जयन्त कुमार सिंह को निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक चकबन्दी अधिकारी भाटपाररानी दीपक वर्मा एवं जूनियर इंजीनियर उप्र जल निगम ग्रामीण देवरिया विश्वजीत वर्मा को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया है।
वार्ड 22 से 27 सदस्य पद के लिए जिला बचत अधिकारी अनित कुमार को निर्वाचन अधिकारी तथा अवर अभियंता मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य रविन्द्र मिश्र एवं अवर अभियंता प्राविधिक आरके सिंह को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया है।
वार्ड 28 से 33 तक के सदस्य पद के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य नन्द किशोर प्रसाद को निर्वाचन अधिकारी तथा सीनियर ऑडिटर कार्यालय जिला लेखा परीक्षा अधिकारी प्रदूमन कुमार त्रिपाठी एवं अवर अभियंता नलकूप खंड 2 देवरिया सलेमपुर बृजेश कुमार यादव को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया है।
इसी प्रकार नगर पालिका परिषद गौरा बरहज के अध्यक्ष पद के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ विनोद कुमार राय (DIOS Deoria Dr Vinod Kumar Rai) को निर्वाचन अधिकारी तथा अपर सांख्यिकी अधिकारी मनोज कुमार पाण्डेय, बाल विकास परियोजना अधिकारी भटनी विश्व दीपक पाण्डेय एवं सहायक चकबन्दी अधिकारी अशोक कुमार पाण्डेय को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।
वार्ड संख्या 01 से 05 तक के सदस्य पद के लिए जिला कृषि अधिकारी मु0 मुजम्मिल को निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक चकबंदी अधिकारी भाटपाररानी धीरेन्द्र वर्मा एवं अवर अभियंता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग बद्री कुमार को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।
वार्ड 06 से 10 तक के सदस्य पद के लिए असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर आशीष कुमार मिश्रा को निर्वाचन अधिकारी तथा सीनियर ऑडिटर जिला लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समितियां एवं पंचायत अरुण कुमार सिंह एवं अवर अभियंता नलकूप खण्ड 2 देवरिया सलेमपुर पवन कुमार गुप्ता को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।
वार्ड संख्या 11 से 15 तक के सदस्य पद के लिए जिला लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समिति एवं पंचायत देवरिया सुरेन्द्र नाथ कुंवर को निर्वाचन अधिकारी तथा सीनियर ऑडिटर जिला लेखा परीक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह एवं अवर अभियंता नलकूप-2 देवरिया सलेमपुर दीपू कुमार मद्देसिया को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।
वार्ड संख्या 16 से 20 तक के सदस्य पद के लिए प्रधानाचार्य आईटीआई देवरिया शोभनाथ को निर्वाचन अधिकारी तथा सीनियर ऑडिटर जिला लेखा परीक्षा अधिकारी भानु प्रकाश सिन्हा एवं जूनियर इंजीनियर अधिशासी अभियंता खण्ड कार्यालय जल निगम ग्रामीण मो0 आफताब को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।
वार्ड संख्या 21 से 25 तक के सदस्य पद के लिए जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी नितीश कुमार राय को निर्वाचन अधिकारी तथा सीनियर ऑडिटर जिला लेखा परीक्षा अधिकारी शिव हरी दूबे एवं जूनियर इंजीयर प्रथम निर्माण खण्ड जल निगम नगरीय देवरिया सहदेव कन्नोजिया को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया है।