खबरेंदेवरिया

देवरिया की सभी नगर पंचायतों में रिटर्निंग अफसर नियुक्त : जारी हुई लिस्ट, जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी

Deoria News : जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट जितेन्द्र प्रताप सिंह (Deoria DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए उप्र नगरपालिका (सदस्यों, पार्षदों, अध्यक्षों और महापौरों का निर्वाचन) नियमावली 2010 के नियम 10 तथा 11 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगरपालिका परिषद, नगर पंचायत के अध्यक्ष तथा सदस्य के निर्वाचन के लिए निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें निर्देशित किया है कि वे राज्य निर्वाचन आयोग, उप्र से निर्गत नियमों एवं निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी के हस्तपुस्तिका के प्राविधानों के अन्तर्गत नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करेंगे। जिम्मेदार इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरी निष्ठा से सम्पादित करें। आदेशों एवं नियमों की अवहेलना को गम्भीरता से लिया जायेगा एवं दोषी अधिकारी के विरूद्ध सुसंगत नियमों के अन्तर्गत कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने बताया है कि नगर निकायों के सामान्य निर्वाचन में किसी निकाय के कक्ष (वार्ड) के सदस्य के निर्वाचन के लिए नियुक्त किये गये निर्वाचन अधिकारी, सम्बन्धित निकाय के अध्यक्ष पद के निर्वाचन में मतदान और मतगणना सम्बन्धित वार्डवार की जाने वाली कार्रवाई के लिए पदेन सहायक निर्वाचन अधिकारी होंगे। नामांकन पत्रों के विक्रय, दाखिल करने उनके जांच करने, नाम वापसी तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य सम्बन्धित तहसील मुख्यालय पर होगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

उन्होंने बताया कि नगर पंचायत रुद्रपुर के अध्यक्ष पद के लिए डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर खण्ड-1 देवरिया पंकज लाल को निर्वाचन अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी भाटपाररानी गोपाल सिंह एवं जूनियर इंजीनियर प्रथम निर्माण उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय देवरिया दिलीप कुमार चौहान को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया है।

वार्ड संख्या 01 से 16 तक सदस्य पद के लिए सहायक अभियंता कार्यालय अधिशासी अभियंता खण्ड कार्यालय उत्तर प्रदेश जल निगम सुनील कुमार को निर्वाचन अधिकारी तथा वरिष्ठ निरीक्षक वाट माप विज्ञान अशोक कुमार सिंह एवं जूनियर इंजीनियर अभियंता खण्ड कार्यालय जल निगम ग्रामीण चन्द्र मोहन को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया है।

नगर पंचायत गौरी बाजार के अध्यक्ष पद के लिए अधिशासी अभियंता नलकूप अनुरक्षण खंड सिचाईं विभाग देवरिया संजय कुमार को निर्वाचन अधिकारी तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर दयाराम एवं जूनियर इंजीनियर अधिशासी अभियंता खण्ड कार्यालय जल निगम प्रदीप कुमार को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।

वार्ड संख्या 01 से 11 तक के सदस्य पद के लिए सहायक अभियंता कार्यालय अधिशासी अभियंता बाढ खंड देवरिया सचिन कुमार अग्रवाल को निर्वाचन अधिकारी तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी सलेमपुर विमल कुमार पाल सिंह एवं जूनियर इंजीनियर अधिशासी अभियंता बाढ कार्य खण्ड देवरिया अवधेश कुमार को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।

नगर पंचायत रामपुर कारखाना के अध्यक्ष पद के लिए अधिशासी अभियंता सिचाईं खण्ड-2 देवरिया दुर्गेश गर्ग को निर्वाचन अधिकारी तथा अपर सांख्यिकीय अधिकारी कार्यालय उप गन्ना आयुक्त देवरिया विजय कुमार एवं जूनियर इंजीनियर अघिशासी अभियंता बाढ कार्य खण्ड देवरिया आकाशदीप श्रीवास्तव को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।

वार्ड संख्या 01 से 10 तक के सदस्य पद के लिए सहायक अभियंता कार्यालय बाढ कार्य खण्ड देवरिया अशोक कुमार द्विवेदी को निर्वाचन अधिकारी तथा अपर सांख्यिकीय अधिकारी कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी अवधेश कुमार सिंह एवं जूनियर इंजीनियर अधिशासी अभियंता बाढ कार्य खण्ड देवरिया नागेन्द्र प्रताप सिंह को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।

नगर पंचायत भाटपाररानी के अध्यक्ष पद के लिए जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय को निर्वाचन अधिकारी एवं सीनियर ऑडिटर जिला लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समितियां एवं पंचायतें संजय कुमार श्रीवास्तव एवं जूनियर इंजीनियर कार्यालय बाढ कार्य खण्ड देवरिया उमेश कुमार को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।

वार्ड संख्या 01 से 12 तक के सदस्य पद के लिए आसिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर देवरिया संदीप कुमार को निर्वाचन अधिकारी तथा जूनियर इंजीनियरअधिशासी अभियंता बाढ कार्य खण्ड देवरिया विनोद कुमार मिश्र एवं जूनियर इंजीनियर अघिशासी अभियंता सिचाईं खण्ड-2 देवरिया अनुग्रह राय को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।

नगर पंचायत सलेमपुर के अध्यक्ष पद के लिए सहायक महानिरीक्षक निबंधन देवरिया पंकज सिंह को निर्वाचन अधिकारी तथा अवर अभियंता कार्यालय अधिशासी अभियंत्रण ग्रामीण राजेन्द्र नाथ एवं जूनियर इंजीनियर प्रथम निर्माण खण्ड जल निगम नगरीय राम कोमल चौधरी को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।

वार्ड संख्या 01 से 13 तक के सदस्य पद के लिए सहायक अभियंता कार्यालय बाढ खण्ड देवरिया संजय कुमार सिंह को निर्वाचन अधिकारी तथा लेखा परीक्षा अधिकारी दीपू भारती एवं अवर अभियंता कार्यालय अधिशासी अधिकारी ग्रामीण अभियंत्रण सत्येन्द्र पाल को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।

नगर पंचायत भटनी के अध्यक्ष पद के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल को निर्वाचन अधिकारी तथा जूनियर इंजीनियर कार्यालय अधिशासी अभियंता बाढ कार्य खण्ड देवरिया अरविन्द्र कुमार एवं अवर अभियंता नलकूप अनुरक्षण खण्ड देवरिया मुहम्मद नसीम को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।

वार्ड संख्या 01 से 12 तक के सदस्य पद के लिए सहायक अभियंता सिचाईं खण्ड 2 देवरिया आदित्य कुमार यादव को निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह एवं जूनियर इंजीनियर अधिशासी अभियंता सिचाईं खण्ड 02 देवरिया रजनीश कुमार को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।

नगर पंचायत मझौलीराज के अध्यक्ष पद के लिए जिला गन्ना अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ल को निर्वाचन अधिकारी तथा अधिशासी अभियंता सिचाईं खण्ड 02 देवरिया धनन्जय एवं अवर अभियंता कार्यालय अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग विनोद कुमार मणिक को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।

वार्ड संख्या 01 से 13 तक के सदस्य पद के लिए सहायक अभियंता सिचाईं खण्ड 2 देवरिया अक्षय कुमार को निर्वाचन अधिकारी तथा जूनियर इंजीनियर अधिशासी अभियंता सिचाईं खण्ड 2 हिमांशु यादव एवं जूनियर इंजीनियर अधिशासी अभियंता सिचाईं खण्ड 2 देवरिया आशीष कुमार सिंह को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।

नगर पंचायत लार के अध्यक्ष पद के लिए अभियंता बाढ कार्य खण्ड देवरिया नरेन्द्र कुमार जाडिया को निर्वाचन अधिकारी तथा अवर अभियंता उप परियोजना प्रबंधक सेतु निर्माण इकाई देवरिया लाल साहब एवं अवर अभियंता कार्यालय अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग देवरिया सुधीर कुमार सिंह को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।

वार्ड संख्या 01 से 16 तक के सदस्य पद के लिए सहायक अभियंता सिचाईं खण्ड 02 देवरिया मनोज कुमार सिंह को निर्वाचन अधिकारी तथा जूनियर इंजीनियर अधिशासी अभियंता सिचाईं खण्ड 02 देवरिया संदीप सिंह एवं अवर अभियंता नलकूप अनुरक्षण खण्ड देवरिया विवेक कुमार को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।

नगर पंचायत बरियारपुर के अध्यक्ष पद के लिए उपायुक्त उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र देवरिया अभय कुमार सुमन को निर्वाचन अधिकारी तथा जूनियर इंजीनियर अघिशासी अभियंता सिचाईं खण्ड 2 देवरिया रुपेश कुमार वर्मा एवं अवर अभियंता प्राविधिक कार्यालय अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग देवरिया ऋषभ राव को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।

वार्ड संख्या 01 से 13 तक के सदस्य पद के लिए परियोजना अधिकारी डूडा विनोद कुमार मिश्रा को निर्वाचन अधिकारी तथा जूनियर इंजीनियर अधिशासी अभियंता सिचाईं खण्ड 01 देवरिया परशुराम यादव एवं अवर अभियंता कार्यालय अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग देवरिया अखण्ड प्रताप सिंह को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।

नगर पंचायत पथरदेवा के अध्यक्ष पद के लिए अधिशासी अभियंता प्रथम निर्माण खण्ड जल निगम नगरीय प्रमोद कुमार गौतम को निर्वाचन अधिकारी तथा जूनियर इंजीनियर अधिशासी अभियंता सिचाईं खण्ड 2 देवरिया दीपक कुमार एवं अवर अभियंता कार्यालय सहायक अभियंता लघु सिचाईं लार श्रीप्रकाश को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।

वार्ड संख्या 01 से 14 तक के सदस्य पद के लिए सहायक अभियंता प्रथम निर्माण खण्ड जल निगम नगरीय देवरिया अविनाश यादव को निर्वाचन अधिकारी तथा अपर सांख्यिकीय अधिकारी संजीव कुमार गौड एवं अवर अभियंता नलकूप अनुरक्षण खण्ड देवरिया देवी शरण चौरसिया को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।

नगर पंचायत बैतालपुर के अध्यक्ष पद के लिए खण्ड विकास अधिकारी पथरदेवा अनिल कुमार सिंह को निर्वाचन अधिकारी तथा अवर अभियंता उप परियोजना प्रबंधक सेतु निर्माण इकाई देवरिया अवधेश कुमार श्रीवास्तव एवं अवर अभियंता सहायक अभियंता लघु सिचाईं देवरिया नागेन्द्र कुमार सिंह को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।

वार्ड संख्या 1 से 15 तक सदस्य पद के लिए सहायक अभियंता लघु सिचाईं देवरिया पंकज कुमार को निर्वाचन अधिकारी तथा अवर अभियंता कार्यालय सहायक अभियंता लघु सिचाईं भाटपाररानी नवीन चन्द्र एवं अवर अभियंता नलकूप अनुरक्षण खण्ड देवरिया रमेश चन्द्र श्रीवास्तव को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित कियसा गया है।

नगर पंचायत तरकुलवा के अध्यक्ष पद के लिए भूमि संरक्षण अधिकारी डा धनश्याम वर्मा को निर्वाचन अधिकारी तथा अपर सांख्यिकीय अधिकारी राहुल राय एवं अवर अभियंता कार्यालय सहायक अभियंता लघु सिचाईं देवरिया नेम सिंह को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।

वार्ड संख्या 01 से 15 तक के सदस्य पद के लिए खण्ड विकास अधिकारी देसही देवरिया निवय कुमार द्विवेदी को निर्वाचन अधिकारी तथा अवर अभियंता उप परियोजना प्रबंधक सेतु निर्माण इकाई देवरिया राम सिंह एवं अपर अभियंता नलकूप अनुरक्षण खण्ड देवरिया अजय कुमार पाण्डेय को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।

नगर पंचायत हेतिमपुर के अध्यक्ष पद के लिए अधिशासी अभियंता नलकूप विभाग खण्ड 02 सलेमपुर विक्रम सिंह को निर्वाचन अधिकारी तथा क्षेत्रीय विपणन अधिकारी जिला खाद्य विपणन अधिकारी बालक राम एवं अवर अभियंता नलकूप अनुरक्षण खण्ड देवरिया विकास कुमार गौड को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।

वार्ड संख्या 01 से 15 तक के सदस्य पद के लिए खण्ड विकास अधिकारी भागलपुर निरंकार मिश्र को निर्वाचन अधिकारी तथा अवर अभियंता कार्यालय अधिशासी अधिकारी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग देवरिया अजय प्रताप सिंह एवं अवर अभियंता कार्यालय सहायक अभियंता लघु सिचाईं रामपुर कारखाना चन्द्र प्रकाश मिश्रा को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।

नगर पंचायत मदनपुर के अध्यक्ष पद के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय को निर्वाचन अधिकारी तथा अपर सांख्यिकीय अधिकारी नवीन कुमार सिंह एवं अवर अभियंता कार्यालय अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग देवरिया मनीष कुमार को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।

वार्ड संख्या 1 से 15 तक के सदस्य पद के लिए खण्ड विकास अधिकारी बरहज चन्द्रभूषण यादव को निर्वाचन अधिकारी तथा जूनियर इंजीनियर अधिशासी अभियंता सिचाईं कार्य खण्ड 2 देवरिया अर्पित अग्रवाल एवं जूनियर इंजीनियर अधिशासी अभियंता सिचाईं खण्ड 2 देवरिया शत्रुधन सिन्हा को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।

नगर पंचायत भलुअनी के अध्यक्ष पद के लिए खण्ड विकास अधिकारी तरकुलवा को निर्वाचन अधिकारी तथा अपर सांख्यिकीय अधिकारी मो0अनवर एवं अवर अभियंता नलकूप अनुरक्षण खंड देवरिया संजीव चौधरी को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।

वार्ड संख्या 01 से 14 तक के सदस्य पद के लिए खण्ड विकास अधिकारी बैतालपुर राजीव गुप्ता को निर्वाचन अधिकारी तथा अवर अभियंता सहायक अभियंता लघु सिचाईं देवरिया अनिल कुमार सिंह एवं जूनियर इंजीनियर अधिशासी अभियंता सिचाईं खण्ड 02 देवरिया कुलभूषण को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपरोक्त के अतिरिक्त 10 आरक्षित निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया है। आरक्षित निर्वाचन अधिकारी के लिए सहायक अभियंता बाढ कार्य खण्ड देवरिया रवि शंकर यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधन देवरिया अजय कुमार, अपर जिला सहकारी अधिकारी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधन कार्यालय देवरिया विनय कुमार सिंह, चकबन्दी अधिकारी पंकज कुमार, सहायक अभियंता कार्यालय उप परियोजना प्रबंधक सेतु निर्माण इकाई देवरिया सुरेन्द्र मोहन, अपर जिला सहकारी अधिकारी रामकृपाल, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र, अपर जिला सहकारी अधिकारी विजय कुमार गुप्ता तथा सहायक अभियंता उप परियोजना प्रबंधक सेतु निर्माण इकाई देवरिया आर पी गौड को नामित किया है।

इसी प्रकार आरक्षित सहायक निर्वाचन अधिकारी के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी गौरी बाजार पंकज कुमार सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी भाटपाररानी डॉ प्रभात चन्द राय, खण्ड शिक्षा अधिकारी देसही देवरिया महेन्द्र प्रसाद, खण्ड शिक्षा अधिकारी पथरदेवा गोपाल मिश्रा, अवर अभियंता कार्यालय अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग अवध किशोर गुप्ता, अवर अभियंता कार्यालय अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग चन्द्रपाल गुप्ता, अवर अभियंता कार्यालय अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग लाल बहादुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर विजय पाल नारायण त्रिपाठी, खण्ड शिक्षा अधिकारी भलुअनी सूरज कुमार, सहायक विकास अधिकारी देवेन्द्र कुमार पटेल को नामित किया गया है।

Related posts

BIG NEWS : देवरिया में अपहरण के आरोपी की संपत्ति कुर्क होगी, पुलिस ने नोटिस चस्पा किया, जानें पूरा मामला

Sunil Kumar Rai

Ration Distribution : देवरिया में 2 जून से होगा मुफ्त राशन का वितरण, आदेश जारी

Sunil Kumar Rai

इंवेस्टर्स ने देवरिया में दिखाई दिलचस्पी : 288 करोड़ के निवेश का मिला प्रपोजल, डीएम ने की समीक्षा

Sunil Kumar Rai

राम मंदिर भूमि पूजन की तीसरी वर्षगांठ : गोरक्षपीठ की तीन पीढ़ियों के संघर्ष का साक्षी होगा राम मंदिर, साकार होगा ताउम्र का सपना

Sunil Kumar Rai

Deoria News : देवरिया में मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम का चयन, जानें सभी केंद्रों के नाम

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनने पर देवरिया में जश्न, कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को खिलाई मिठाई

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!