खबरेंदेवरिया

Deoria News : देवरिया पुलिस ने 10 घंटे में अगवा व्यवसायी को बिहार से बरामद किया, मगर कहानी लग रही किडनैपिंग, जानें

Deoria News : देवरिया जिले के पकहां गांव के नौगावां टोला के रहने वाले कपड़ा व्यवसाई मनोज कुशवाहा के अपहरण की थ्योरी पुलिस के गले नहीं उतर रही। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 10 घंटे के अंदर व्यवसायी को बिहार से सकुशल बरामद कर लिया था।

इस संबंध में एसपी संकल्प शर्मा (SP Sankalp Sharma IPS) ने गुरुवार को मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब तक की जांच और तथ्यों के आधार पर अपहरण की संभावना नहीं दिखाई दे रही। हालांकि पुलिस किडनैपिंग की धाराओं में मामले की छानबीन कर रही है।

ये है पूरा प्रकरण

बताते चलें कि देवरिया जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र के पकहा गांव के नौगांवा टोला निवासी मनोज कुशवाहा का बुधवार की सुबह कथित अपहरण हो गया था। वह सुबह टहलने निकले थे, लेकिन 9:00 बजे तक वापस घर नहीं लौटे। तब परिजनों ने उन्हें कॉल करना शुरू किया, मगर कोई जवाब नहीं मिला। थोड़ी देर बाद मनोज कुशवाहा की मां सुरसती देवी के मोबाइल पर मनोज का कॉल आया। उसने बताया कि कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है। उसे कहां रखा है, इस बारे में वह कुछ जानकारी नहीं दे सकता।

पूरा अमला मौके पर पहुंचा

परिजनों ने इसकी जानकारी बघौचघाटा थाना पुलिस को दी। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के पैतृक गांव का मामला होने की वजह से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया। सबसे पहले एसपी संकल्प शर्मा व सीओ सदर श्रीयश त्रिपाठी पहुंचे। उसके बाद एडीजी अखिल कुमार, डीआइजी जे रविंद्र गौड, कुशीनगर एसपी धवल जायसवाल भी मौके पर पहुंचे।

सिवान से बरामद किया

जानकारी मिलते ही देवरिया पुलिस ने बिहार बॉर्डर पर चेकिंग तेज कर दी। साथ ही मनोज के मोबाइल फोन के लोकेशन को ट्रेस किया गया। पता चला कि मनोज कुशवाहा की आखिरी लोकेशन बिहार के सिवान जिले की है। उसके आधार पर पुलिस की तीन टीमें बिहार के लिए रवाना की गईं। दोपहर करीब 2:00 बजे टीम ने मनोज कुशवाहा को सिवान जिले के हसनपुरा बाजार से बरामद कर लिया।

बस से ले गए

मगर पूछताछ में मनोज कुशवाहा के किडनैपिंग की बात निराधार लग रही है। पुलिस के कई सवालों का जवाब व्यवसायी नहीं दे पाया। व्यवसायी मनोज कुशवाहा के मुताबिक, वह सुबह करीब 4 बजे टहलने के लिए निकले थे। टहलने के दौरान दो बदमाश आए और तमंचा सटाकर अपहरण कर लिया। दोनों उन्हें बस में बैठाकर सिवान ले गए। इसी बीच उन्हें 5-7 किलोमीटर पैदल भी चलना पड़ा। बाद में बदमाश उन्हें सिवान के हुसैनगंज थानाक्षेत्र के गोपालपुर के पास छोड़कर भाग गए।

कहानी उलझी लग रही

देवरिया पुलिस को व्यवसायी के अपहरण की कहानी में झोल नजर आ रहा है। पुलिस का कहना है कि बदमाश किसी व्यक्ति को दिन में बस से कैसे किडनैप कर सकते हैं। व्यवसायी को पैदल चलाने पर भी संदेह है। पुलिस का कहना है कि व्यवसायी के सट्टा खेलने की वजह से कर्जदार होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। ग्रामीणों के मुताबिक दो दिन पहले व्यवसायी ने गांव में कहा था कि कर्ज होने के कारण कभी भी गांव छोड़ना पड़ सकता है। पुलिस इसे ध्यान में रखकर भी मामले की जांच कर रही है।

Related posts

BIG NEWS : देवरिया में सरेराह युवक को मारी गोली, भीड़ से बचने के लिए की हवाई फायरिंग

Abhishek Kumar Rai

सीडीओ ने किया स्मार्ट क्लास का उद्घाटन : बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाओं वाले कक्ष में शिक्षा

Abhishek Kumar Rai

नगर निकाय चुनाव 2022 : अल्पसंख्यक उम्मीदवारों को मौका देगी बीजेपी, देवरिया में बनी ये खास रणनीति

Rajeev Singh

देवरिया : राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास में प्रवेश के लिए 25 जुलाई तक करें आवेदन, इन केंद्रों में मिलेगी जगह

Satyendra Kr Vishwakarma

अच्छी खबर : चंद्रकांता और गोरखपुर ईको टूरिज्म सर्किट विकसित करेगी योगी सरकार, जानें पूरी योजना

Satyendra Kr Vishwakarma

सीएम योगी का जनता दर्शन : फरियादियों को न्याय का वादा, अफसरों को त्वरित निस्तारण का दिया आदेश

Shweta Sharma
error: Content is protected !!