खबरेंदेवरिया

देवरिया में सनसनीखेज वारदात : 7 साल के मासूम को अगवा कर मांगी 30 लाख की फिरौती, फिर कर दी हत्या

Deoria News : यूपी के देवरिया जिले में एक सनसनीखेज मामले में फिरौती की मांग पूरी न होने पर अपहरणकर्ताओं ने एक अगवा बच्चे की हत्या कर शव को पोखरी में फेंक दिया। मासूम की हत्या से परिजन सदमे में हैं।

जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने 10 दिसंबर तक 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। इस मामले में पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। मासूम के पिता शहर में ठेला लगा कर आजीविका चलाते हैं।

मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के सिंधी मिल कॉलोनी का है। ईद मोहम्मद उर्फ बकरीदन का 7 साल का बेटा नासिर शहर के मालवीय रोड स्थित अंजुमन इस्लामिया में पढ़ाई करता था। वह 4 दिसंबर को घर से निकला था। लेकिन जब देर रात तक मासूम घर नहीं आया, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। सोमवार की शाम तक बच्चे का पता नहीं चल सका।

मंगलवार की सुबह गोरखपुर ओवर ब्रिज के बगल में स्थित मजार के पास एक गुमटी पर अपहर्ताओं ने 30 लाख रुपये की फिरौती मांगने का पत्र चस्पा कर दिया था। चस्पा पत्र में लिखा है, “बकरीदन भाई, तुम्हारे लड़के को उठाने के लिए मोहल्ले के एक आदमी ने एक लाख रुपये दिए हैं। यदि तुमको लड़का चाहिए, तो 30 लाख रुपये लेकर 10 दिसंबर को कुशीनगर के नैका छपरा, मदरहां चौराहा के पास कसया एयरपोर्ट के मैदान में कहीं पर रख देना। पैसे रखकर वापस घर आ जाना। तुम्हारे लड़के को दुकान पर रख देंगे। यह आखिरी सूचना है।”

ये पत्र देखकर पिता बकरीदन ने पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने मजार के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। जिसके बाद रात में मजार के पास दिखे दो युवकों को हिरासत में ले लिया। सख्ती से पूछताछ के दौरान उन्होंने हत्या की बात कबूल की। आरोपियों ने बताया कि हत्या कर शव को एक पोखरे में फेंक दिया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मासूम के शव को पोखरे से बरामद कर लिया है।

एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि देवरिया कोतवाली क्षेत्र में एक 7 साल के बच्चे को बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर फिर उसकी हत्या का मामला सामने आया है। इसमें जो मुख्य अभियुक्त है वो परिवार का रिश्तेदार है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी निशानदेही पर मासूम का शव बरामद कर लिया गया है। जो तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

देवरिया : पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण, इसी सत्र से आरम्भ होंगे शैक्षणिक कार्यक्रम

Sunil Kumar Rai

देवरिया में 2 दिसंबर को बजेगी शहनाई : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तिथियां जारी, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

Sunil Kumar Rai

ट्रैक्टर-ट्रॉली खंती में पलटने से कानपुर में 26 की मौत : पूरी रात होता रहा पोस्टमार्टम, मुंडन करा कर वापस लौटते वक्त हुआ हादसा, थाना प्रभारी सस्पेंड

Sunil Kumar Rai

किसी भी हालत में अवैध और अनियोजित शहरीकरण में वृद्धि न हो : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Harindra Kumar Rai

67th National Film Awards 2021: कंगना राणावत, मनोज बाजपेई और असुरन को मिला पुरस्कार, रजनीकांत को मिला खास सम्मान

Harindra Kumar Rai

यूपी में बिजली गिरने से नुकसान से बचाएगी योगी सरकार : ऊंची बिल्डिंगों पर लगाए जाएंगे लाइटनिंग अरेस्टर्स, जानें कैसे करेगा काम

Rajeev Singh
error: Content is protected !!