खबरेंदेवरिया

देवरिया में सनसनीखेज वारदात : 7 साल के मासूम को अगवा कर मांगी 30 लाख की फिरौती, फिर कर दी हत्या

Deoria News : यूपी के देवरिया जिले में एक सनसनीखेज मामले में फिरौती की मांग पूरी न होने पर अपहरणकर्ताओं ने एक अगवा बच्चे की हत्या कर शव को पोखरी में फेंक दिया। मासूम की हत्या से परिजन सदमे में हैं।

जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने 10 दिसंबर तक 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। इस मामले में पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। मासूम के पिता शहर में ठेला लगा कर आजीविका चलाते हैं।

मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के सिंधी मिल कॉलोनी का है। ईद मोहम्मद उर्फ बकरीदन का 7 साल का बेटा नासिर शहर के मालवीय रोड स्थित अंजुमन इस्लामिया में पढ़ाई करता था। वह 4 दिसंबर को घर से निकला था। लेकिन जब देर रात तक मासूम घर नहीं आया, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। सोमवार की शाम तक बच्चे का पता नहीं चल सका।

मंगलवार की सुबह गोरखपुर ओवर ब्रिज के बगल में स्थित मजार के पास एक गुमटी पर अपहर्ताओं ने 30 लाख रुपये की फिरौती मांगने का पत्र चस्पा कर दिया था। चस्पा पत्र में लिखा है, “बकरीदन भाई, तुम्हारे लड़के को उठाने के लिए मोहल्ले के एक आदमी ने एक लाख रुपये दिए हैं। यदि तुमको लड़का चाहिए, तो 30 लाख रुपये लेकर 10 दिसंबर को कुशीनगर के नैका छपरा, मदरहां चौराहा के पास कसया एयरपोर्ट के मैदान में कहीं पर रख देना। पैसे रखकर वापस घर आ जाना। तुम्हारे लड़के को दुकान पर रख देंगे। यह आखिरी सूचना है।”

ये पत्र देखकर पिता बकरीदन ने पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने मजार के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। जिसके बाद रात में मजार के पास दिखे दो युवकों को हिरासत में ले लिया। सख्ती से पूछताछ के दौरान उन्होंने हत्या की बात कबूल की। आरोपियों ने बताया कि हत्या कर शव को एक पोखरे में फेंक दिया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मासूम के शव को पोखरे से बरामद कर लिया है।

एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि देवरिया कोतवाली क्षेत्र में एक 7 साल के बच्चे को बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर फिर उसकी हत्या का मामला सामने आया है। इसमें जो मुख्य अभियुक्त है वो परिवार का रिश्तेदार है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी निशानदेही पर मासूम का शव बरामद कर लिया गया है। जो तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

दुःखद : खेत में काम कर रहे चाचा-भतीजे पर गिरा हाई वोल्टेज तार, एक की मौत से मचा कोहराम

Abhishek Kumar Rai

BIG NEWS : देवरिया नगर पालिका में शामिल 23 गांव हुए शहर का हिस्सा, अधिसूचना जारी

Satyendra Kr Vishwakarma

देवरिया की अदालतों में गुरुवार से होंगे न्यायिक कार्य : बार एसोसिएशन ने किया धरना समाप्त

Satyendra Kr Vishwakarma

Deoria news : 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी भाजपा, एमएलए शलभ मणि ने कार्यकर्ताओं में भरा उत्साह

Abhishek Kumar Rai

विद्यार्थी परिषद ने बीएसए देवरिया को दिया ज्ञापन : शैक्षिक संस्थानों पर नहीं हुई कार्रवाई तो…

Sunil Kumar Rai

सरकार की मंशा : हर आदमी की थाल में हो जरूरी मात्रा में दाल, इस प्लान से मिलेगा सबको पौष्टिक आहार

Shweta Sharma
error: Content is protected !!