खबरेंदेवरिया

जरूरी खबर : आईटीआई में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थी तुरंत करें आवेदन, 22 सितंबर तक एक्टिव रहेगा लिंक

Deoria news : प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया शोभनाथ ने बताया है कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा प्रदेश में चल रहे राजकीय / निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सत्र 2022 के तृतीय चरण चयन सूची से 17 सितंबर तक प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है।

पूर्व निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया 2022 के अनुसार तृतीय चरण प्रवेश प्रक्रिया के उपरान्त परिणामी रिक्त सीटों के सापेक्ष पूर्व पंजीकृत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अभ्यर्थी से नवीन विकल्प पंजीकृत कराने तथा राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नवीन आवेदनकर्ताओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है।

जानकारी उपलब्ध है
तृतीय चरण प्रवेश के उपरान्त अवशेष सीटों की सूचना जनपदवार / संस्थानवार / व्यवसायवार / पाठ्यक्रमवार परिषद की वेबसाइट www.scvtup.in पर अथवा जनपद के राजकीय / निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य / कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

वेबसाइट पर जाएं
अभ्यर्थी को वेबसाइट http://www.sevtup.in पर “चौथे चरण के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थी द्वारा नवीन विकल्पों के लिए ऑनलाइन आवेदन” तथा “चौथे चरण के लिए नवीन अभ्यर्थी द्वारा आवेदन” तथा “रिक्त सीटों का विवरण” के लिंक उपलब्ध होंगे।

छूटे अभ्यर्थी तुरंत करें आवेदन
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्रवेश प्रक्रिया के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण में अचयनित अभ्यर्थी तथा इस चरण में चयनित परन्तु प्रवेश से वंचित समस्त अभ्यर्थी उपरोक्त लिंक पर क्लिक कर अपना पंजीकरण संख्या एवं जन्म तिथि प्रविष्ट कर आवेदन पत्र में जनपद स्तर पर प्रदेश के लिए इच्छित संस्थान एवं रिक्त व्यवसायों का विकल्प, लिंग, उपवर्ग व नये ग्रुप को पुनः पंजीकृत करा लें। पुनरीक्षित विकल्प पंजीकृत न कराये जाने की दशा में अभ्यर्थी द्वारा मूल आवेदन में प्रस्तुत गये विकल्प अनुसार चतुर्थ चरण की सीट आवंटन प्रक्रिया में सम्मिलित कर लिया जायेगा।

ऐसे करें आवेदन
राजकीय / निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के लिए ऑनलाइन नवीन आवेदन करने के लिए उपरोक्त वेबसाइट पर बने हुए लिंक “चौथे चरण के लिए नवीन अभ्यर्थी द्वारा आवेदन” पर क्लिक कर पहले अपना फार्म भरना होगा। फार्म भरने के पश्चात उसे “Preview” वाले पृष्ठ पर अंकित ‘Proceed For Payment’ के लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

ऑनलाइन पेमेंट करें
ऑनलाइन भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इन्टरनेट बैंकिंग / यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है। इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, व यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पेमेन्ट गेटवे की सुविधा उपलब्ध रहेगी। आवेदन शुल्क का भुगतान होने पर वह अपने फार्म का प्रिंट आउट ले सकेगा।

इतनी फीस देना होगा
प्रवेश पंजीकरण शुल्क के संबध में उन्होंने बताया है कि सामान्य / पिछड़ा वर्ग के लिए शुल्क 250/- (दो सौ पचास मात्र), अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए शुल्क 150/- (एक सौ पचास मात्र) निर्धारित है। प्रक्रिया मंगलवार से 22 सितंबर रात्रि 12.00 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

प्रदर्शित रखेंगे
समस्त प्रधानाचार्य, राजकीय / निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया गया है, कि वे संस्थान में रिक्त सीटों की व्यवसायवार स्थिति की सूचना सार्वजनिक सूचना पट पर प्रदर्शित रखेंगे।

Related posts

देवरिया में मिलावटखोरों पर होगी सख्त कार्रवाई : डीएम ने अभियान चलाने का दिया आदेश

Sunil Kumar Rai

UPSI Result 2022 : सीएम योगी ने पुलिस भर्ती के सफल 9,534 अभ्यर्थियों को दी शुभकामनाएं, जानें क्या कहा

Sunil Kumar Rai

Rojgar Mela : आज रोजगार मेले में मिलेगी हजारों को नौकरी, जानें आयोजन का स्थान और जरूरी योग्यता

Sunil Kumar Rai

फसलों के बचाव के लिए एडवाइजरी जारी : इन उपायों से रोगों को दूर रखें किसान, जानें बीमारी के लक्षण

Satyendra Kr Vishwakarma

देवरिया से दुःखद खबर : भाजपा बूथ अध्यक्ष का शव पेड़ से लटका मिला, सुसाइड नोट में बताई ये वजह

Abhishek Kumar Rai

डीएम और एसपी ने लिया विद्युत उपकेंद्रों का जायजा : देवरिया के लाखों लोगों को दिलाया ये भरोसा

Swapnil Yadav
error: Content is protected !!