खबरेंदेवरिया

BIG NEWS : पराली जलाने वाले किसानों को नहीं मिलेगी सम्मान निधि, देवरिया में 5 कृषकों को नोटिस, 5 तकनीकी सहायकों को प्रतिकूल प्रविष्टि

Deoria News : बार-बार अपील करने और जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद देवरिया में किसान पराली जला रहे हैं। ऐसे कृषकों से निपटने के लिए प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू की है। जुर्माने के अलावा अब ऐसे किसानों को पीएम सम्मान किसान निधि से भी वंचित रखा जाएगा। ऐसे किसानों को निधि की किस्त नहीं मिलेगी। इसके अलावा कृषि विभाग की तमाम योजनाओं में मिलने वाले अनुदान का लाभ नहीं मिलेगा।

उप निदेशक कृषि विकेश कुमार पटेल ने बताया कि लगातार प्रयास के बावजूद अभी भी जनपद के कुछ किसान पराली जला रहे हैं। प्रशासन इस पर सख्त रुख अपनाते हुए जुर्माने की कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में बरहज के 1, सलेमपुर के 1, देसही देवरिया के 1 और बैतालपुर के 2 व्यक्तियों को पराली जलाने पर ढाई हजार रुपया प्रति व्यक्ति जुर्माना नोटिस दिया गया है।

साथ ही कृषि विभाग के उस क्षेत्र के तकनीकी सहायकों को निष्क्रिय रहने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है। जो भी कृषक अपने खेत में पराली जलाएगा, उसकी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की धनराशि भी रोक दी जाएगी। पराली जलाने पर 2 एकड़ क्षेत्र से कम पर ढाई हजार रुपया प्रति घटना, दो से 5 एकड़ क्षेत्रफल पर ₹5000 प्रति घटना तथा 5 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल पर ₹15000 प्रति घटना की दर से जुर्माना तहसील के माध्यम से वसूल कराया जाएगा।

यदि किसी क्षेत्र में बिना एसएमएस लगा हार्वेस्टर फसल की कटाई कर रहा है, तो उसे संबंधित थाना के माध्यम से तत्काल सीज कराया जाएगा। सीज हार्वेस्टर को तब तक नहीं छोड़ा जाएगा, जब तक कि हार्वेस्टर मालिक अपने स्वयं के खर्च पर हार्वेस्टर में एसएमएस लगवा नहीं लेता है। यदि कोई किसान बार-बार पराली जलाएगा, तो उसे कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं में दिए जाने वाले अनुदान से भी वंचित रखा जाएगा।

Related posts

देवरिया पहुंचे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का जोरदार स्वागत : उमड़े जिले के कार्यकर्ता, राज्य मंत्री ने की अगवानी

Sunil Kumar Rai

देवरिया भाजपा ने हीराबेन मोदी को दी श्रद्धांजलि : सांसद-विधायक ने जताई संवेदना

Abhishek Kumar Rai

बजट में यूपी को 3 नए राज्य विश्वविद्यालयों की सौगात : शिक्षा में होंगे बड़े सुधार

Laxmi Srivastava

जल्द ठीक होगा देवरिया-पकड़ी मार्ग : खस्ताहाल सड़क देख हैरान हुए डीएम, मांगा अब तक के खर्च का रिकॉर्ड

Sunil Kumar Rai

भाजपा सरकार में किसान खुशहाल : सुनील गुप्ता

Satyendra Kr Vishwakarma

चिंताजनक : यूपी के 19 जिलों में हुई 40 प्रतिशत से कम बारिश, सीएम योगी ने किसानों को दिलाया यह भरोसा, जानें सरकार की पूरी तैयारी

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!