खबरेंदेवरिया

Viral Video प्रकरण में सहायक प्रशिक्षक अब्दुल अहद सस्पेंड : खेल निदेशक ने लिया एक्शन

Deoria News : निदेशक खेल डॉ आरपी सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिला खेल कार्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम देवरिया में तैनात सहायक प्रशिक्षक अब्दुल अहद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में अबुल अहद क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ से संबद्ध रहेंगे।

खेल निदेशक ने डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स आरएन सिंह को जांच अधिकारी के रूप में नामित किया है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh DM Deoria) ने भी स्वर्गीय रविंद्र किशोर शाही स्टेडियम, देवरिया के छात्रावास में क्रिकेट कोच अब्दुल अहद द्वारा तथाकथित खिलाड़ी/प्रशिक्षु से मालिश कराये जाने के वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है।

उन्होंने एसडीएम सदर की अध्यक्षता में त्रिसदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। यह समिति तीन दिनों के भीतर प्रकरण से संबंधित सभी पहलुओं की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी। समिति में सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी सदस्य नामित किए गए है। आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट की अनुशंसा के आधार पर की जाएगी।

यह है पूरा मामला
दरअसल बीते बुधवार को देवरिया में तैनात सहायक प्रशिक्षक अब्दुल अहद का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक ट्रेनी खिलाड़ी से मसाज कराते दिखाई दिए। देखते ही देखते यह वीडियो आग की तरह फैल गया। इसके बाद माना जा रहा था कि उन पर निलंबन की कार्रवाई हो सकती है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कोच के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए खेल विभाग और जिला प्रशासन ने भी अपने स्तर से जांच शुरू कराई।

Related posts

DEORIA : देवरिया मेडिकल कॉलेज में आरोग्य भारती ने लोगों को किया जागरूक, बताया स्वस्थ जीवन शैली के फायदे और तरीके

Abhishek Kumar Rai

आज की सबसे बड़ी खबर : माफिया अतीक अहमद और भाई अशरफ की गोली मार कर हत्या, भारी सुरक्षा को भेद…

Sunil Kumar Rai

मौका : आईआईएमसी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, इच्छुक छात्र तुरंत करें आवेदन

Harindra Kumar Rai

पराली जलाते पकड़े गए 3 किसानों पर जुर्माना : देवरिया प्रशासन ने बिना एसएमएस 2 हार्वेस्टर सीज किया, मालिकों को दी ये चेतावनी

Sunil Kumar Rai

Deoria News : नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह की अगुवाई में निकली तिरंगा यात्रा, 600 से ज्यादा छात्राओं ने लिया हिस्सा

Shweta Sharma

चुनाव आयोग के आदेशों की अवहेलना पड़ी भारी : देवरिया में 36 बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!