खबरेंदेवरिया

Viral Video प्रकरण में सहायक प्रशिक्षक अब्दुल अहद सस्पेंड : खेल निदेशक ने लिया एक्शन

Deoria News : निदेशक खेल डॉ आरपी सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिला खेल कार्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम देवरिया में तैनात सहायक प्रशिक्षक अब्दुल अहद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में अबुल अहद क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ से संबद्ध रहेंगे।

खेल निदेशक ने डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स आरएन सिंह को जांच अधिकारी के रूप में नामित किया है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh DM Deoria) ने भी स्वर्गीय रविंद्र किशोर शाही स्टेडियम, देवरिया के छात्रावास में क्रिकेट कोच अब्दुल अहद द्वारा तथाकथित खिलाड़ी/प्रशिक्षु से मालिश कराये जाने के वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है।

उन्होंने एसडीएम सदर की अध्यक्षता में त्रिसदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। यह समिति तीन दिनों के भीतर प्रकरण से संबंधित सभी पहलुओं की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी। समिति में सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी सदस्य नामित किए गए है। आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट की अनुशंसा के आधार पर की जाएगी।

यह है पूरा मामला
दरअसल बीते बुधवार को देवरिया में तैनात सहायक प्रशिक्षक अब्दुल अहद का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक ट्रेनी खिलाड़ी से मसाज कराते दिखाई दिए। देखते ही देखते यह वीडियो आग की तरह फैल गया। इसके बाद माना जा रहा था कि उन पर निलंबन की कार्रवाई हो सकती है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कोच के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए खेल विभाग और जिला प्रशासन ने भी अपने स्तर से जांच शुरू कराई।

Related posts

बड़ी खबर : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पुलिसबलों को सराहा, 35 हजार जवानों की शहादत को किया याद

Sunil Kumar Rai

वकील की हत्या के मामले में विपक्ष हमलावर : जानें क्या बोले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती

Satyendra Kr Vishwakarma

Navratri 2022 : गौर स्पोर्ट्सवुड सोसाइटी में माता की झांकी ने सबका मन मोहा, जयकारे से भक्तिमय हुआ वातावरण

Satyendra Kr Vishwakarma

मुख्यमंत्री ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की देखीं तैयारियां : 25 मई से 3 जून तक यूपी के चार प्रमुख शहरों में होगा आयोजन

Rajeev Singh

BIG NEWS : पेंशन स्कीम के अटके आवेदनों और आधार वेरीफिकेशन पर सीडीओ सख्त, बीडीओ को दी अंतिम चेतावनी

Abhishek Kumar Rai

बूथ सशक्तिकरण अभियान को सफल बनाने में जुटी भाजपा : सलेमपुर में बैठक कर बनाई योजना

Swapnil Yadav
error: Content is protected !!