खबरेंदेवरिया

DEORIA BREAKING : खुखुंदू हनुमान मंदिर में नवजात बच्ची मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने…

Deoria News : देवरिया जिले के खुखुंदू में बुधवार की सुबह हनुमान मंदिर में एक नवजात बच्ची मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। लोगों ने इसकी सूचना खुखुंदू पुलिस को दी। पुलिस ने नवजात को कब्जे में लेकर अस्पताल में  भर्ती कराया है। वहीं यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

बुधवार की सुबह कुछ लोग खुखुंदू पेट्रोल पंप के पास सरया स्थित हनुमान मंदिर के करीब से मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी। लोगों ने जाकर देखा, तो एक नवजात बच्ची हनुमान मंदिर के फर्श पर रो रही थी। लोगों ने उसकी मां और सगे संबंधियों को काफी तलाशा, आसपास खोजबीन की, लेकिन कोई नहीं मिला।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना खुखुंदू थाना पुलिस को दी। साथ ही ठंड से निढ़ाल नवजात बच्ची को तुरंत पास में स्थित घर ले गए और वहां उसकी उचित देखभाल की। बाद में पहुंची पुलिस ने बच्ची को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया  है, जहां वह डॉक्टरों की निगरानी में है। साथ ही पुलिस उसकी मां का पता लगा रही है।

एक चश्मदीद रीमा कुशवाहा ने बताया कि आज सुबह उनके पिता टहलने निकले थे और सरया हनुमान मंदिर के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान उन्हें नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी थी। उन्होंने काफी आवाज लगाई, लेकिन बच्ची का कोई सगा-संबंधी सामने नहीं आया।

रीमा ने आगे बताया, तब वह उसे लेकर फौरन घर आए, जहां हमने उसे ठंड से बचाने के फौरी इंतजाम किए। बाद में पहुंची पुलिस ने उसे ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया। मंदिर में नवजात की खबर धीरे-धीरे आसपास के गांवों तक फैल गई। लोग उस अभागी मां को कोस रहे हैं, जो इतनी ठंड में नवजात को मंदिर में रख कर भाग गई।

Related posts

वोटर लिस्ट में संशोधन से जुड़ी बड़ी खबर : एडीएम प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों को दिए ये आदेश

Rajeev Singh

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा की, महुआडीह और बरियारपुर थाना के संबंध में दिए यह आदेश

Abhishek Kumar Rai

बीएसए देवरिया ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण : कुछ मिले बंद, 1 प्रधानाचार्य और आधा दर्जन अध्यापकों पर एक्शन

Sunil Kumar Rai

Lumpy skin disease : देवरिया में पशुओं के मेले पर रोक, लम्पी स्किन रोग से बचाव के लिए प्रशासन ने किए ये उपाय, जानें संक्रमण के लक्षण

Sunil Kumar Rai

खुशखबरी : गोरखपुर से काशी सहित इन शहरों के लिए फ्लाइट्स शुरू, पूर्वांचल को मिलेगा फायदा

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : निजी अस्पतालों से सांठगांठ करने वाली 29 आशा पर मेहरबान डीसीपीएम, डीएम ने लिया एक्शन

Rajeev Singh
error: Content is protected !!