खबरेंदेवरिया

Deoria News : समाधान दिवस में लेट और बिना स्वीकृति पहुंचे दो अधिकारी, डीएम ने वेतन रोका, दिए ये आदेश

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) की अध्यक्षता में व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Deoria Sankalp Sharma IPS) की उपस्थिति में सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें फरियादियों ने अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त किया।

सदर तहसील में आयोजित समाधान दिवस में कुल 53 प्रकरण आये, जिनमें से 7 प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष 46 प्रकरणों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को अग्रसारित कर दिया गया है। सदर तहसील में जो प्रकरण प्राप्त हुए, उनमें राजस्व विभाग के सर्वाधिक 23, पुलिस के 13, विकास विभाग के 7 व अन्य विभाग से 10 प्रकरण संबंधित थे।

नरहरपट्टी के ग्रामीणों ने मनरेगा कार्य को मशीन से कराने तथा अकारण अंत्योदय कार्ड से नाम काटने की शिकायत की। इस पर डीएम ने जिला विकास अधिकारी को मौके पर जाकर प्रकरण का निस्तारण करने का निर्देश दिया। सकरापार खुर्द निवासी खदेरू ने वृद्धावस्था पेंशन से जुड़ी शिकायत की। इस पर डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।

संपूर्ण समाधान दिवस पर मुख्य रूप से चकरोड, भूमि पट्टा, राशन कार्ड, भूमि पैमाइश, विद्युत विभाग से जुड़ी समस्याएं आईं। जिलाधिकारी जेपी सिंह ने प्रत्येक समस्या को गंभीरतापूर्वक सुना और उसके निस्तारण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

संपूर्ण समाधान दिवस पर विलंब से आने पर डीएम ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ दिनेश चौरसिया के एक दिन का वेतन काटने तथा कारण बताओ नोटिस देने का आदेश दिया। साथ ही बिना अवकाश स्वीकृत कराए एवं बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति लिए संपूर्ण समाधान दिवस में पर आने पर उप निदेशक कृषि कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक पंकज कुमार मिश्रा को डीएम ने कड़ी फटकार लगाई और उनके एक दिन की वेतन कटौती के साथ स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी बिना अवकाश स्वीकृत कराये एवं सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना नहीं आएं।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कानून व्यवस्था से जुड़े प्रकरणों की सुनवाई की। उन्होंने कहा कि पुलिस अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर जनसमस्याओं का समाधान करे।

इससे पूर्व जिलाधिकारी ने पुनरोद्धार के पश्चात तहसील सभागार के कक्ष का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएमओ डॉ राजेश झा (CMO Deoria Dr Rajesh Jha), एसडीएम सौरभ सिंह (SDM Sadar Saurabh Singh), सीओ श्रीयश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, तहसीलदार आनंद नायक, डीपीआरओ अविनाश कुमार, डीएसओ संजय पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर, बीएसए हरिश्चन्द्र नाथ (BSA Deoria Harishchandra Nath), नायब तहसीलदार धर्मवीर सिंह, मुकेश वर्मा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

डीएम ने कंबल का किया वितरण, बांटे दिव्यांग प्रमाणपत्र
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने शनिवार को रेड क्रॉस सोसाइटी एवं वन स्टॉप सेंटर के तत्वावधान में तहसील परिसर में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ठंड से बचाव के दृष्टिगत जरूरतमंद लोगों को अधिक से अधिक सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया।

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए कैंप का भी आयोजन किया गया। शनिवार को कुल 17 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए, जिनका वितरण जिलाधिकारी ने किया।

Related posts

किसान सम्मान दिवस का शेड्युल जारी : इस आधार पर होगा किसानों का चयन, जानें कौन कर सकेगा आवेदन

Sunil Kumar Rai

दिव्यांग सफाईकर्मी की पुत्री का सीएम योगी ने कराया अन्नप्राशन : पूरी हुई मन्नत, बिटिया को अपने हाथों से खिलाई खीर

Rajeev Singh

डीएम ने निर्माणाधीन प्यासी मझौली सेतु की गुणवत्ता पर जताई नाराजगी : सुधार के लिए दी डेडलाइन, 2 लेन रोड का मांगा प्रस्ताव

Rajeev Singh

Deoria News : देवरिया और बलिया सहित दो दर्जन जिलों में 15 अक्टूबर से शुरू होगी फसल खरीद, मंत्रिपरिषद ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

Abhishek Kumar Rai

Gandhi Jayanti 2022 : सूर्य प्रताप शाही और प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने बापू को दी श्रद्धांजलि, पार्टी पदाधिकारियों संग खरीदे खादी के कपड़े

Rajeev Singh

बिहार में कैबिनेट का गठन : 31 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, राजद के 16 एमएलए बने मिनिस्टर, देखें किसे क्या जिम्मेदारी मिली

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!