Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh IAS Deoria) ने सोमवार को वर्ष 2023 के प्रथम कार्य दिवस पर जनता दर्शन के तहत फरियादियों की समस्याओं को सुना। वर्ष के प्रथम कार्यदिवस पर जनता दर्शन में 71 प्रकरण आये, जिनके समाधान के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर सोमवार को उन्होंने वर्ष की प्रथम फरियादी रामपुर कारखाना के अंबेडकर वार्ड निवासी भुटेली देवी को शॉल देकर सम्मानित किया। भुटेली देवी सहित लगभग एक दर्जन महिलाएं 8 माह से वृद्धावस्था पेंशन खाते में नहीं आने की शिकायत को लेकर मिलीं। जिलाधिकारी ने तत्काल समाज कल्याण अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई कर आज ही प्रकरण को निस्तारित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी से सम्मानित होने से अभिभूत भुटेली देवी ने उनका आभार व्यक्त किया और उन्हें नववर्ष की शुभकामना दी। इस अवसर पर सीआरओ रजनीश राय, रमावती देवी, विमला देवी, राबड़ी देवी, किशोरी देवी, फूलमती देवी, शिवराजी देवी, धाना, नेवाजी, सदरून, कुरैशा, नूरजहां, विमला, मोनू मद्धेशिया आदि उपस्थित थे।
कलेक्ट्रेट परिसर में नव वर्ष मिलन समारोह आयोजित
सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें जनपद स्तरीय अधिकारी, अधिवक्तागण एवं कलेक्ट्रेट के कार्मिक शामिल हुए और एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस समारोह के माध्यम से सम्मानित अधिवक्तागण एवं प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य बेहतर संवाद स्थापित होगा, जिससे जनता की समस्याओं का प्रभावी समाधान करने में सहायता मिलेगी।
उन्होंने कहा कि नए वर्ष में जन एवं शासन की नीति के अनुरूप जनपदवासियों के हित में बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान सीडीओ रवींद्र कुमार, सीआरओ रजनीश राय, एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सौरभ सिंह, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, बार के पूर्व अध्यक्ष हरेंद्र श्रीवास्तव, प्रीतम मिश्रा, संदीप मिश्रा, विनय श्रीवास्तव, सतेंद्र सिंह, रामानुज शुक्ला, संजय मिश्रा, राजन शुक्ल, सूर्य नारायण गुप्ता, राम नक्षत्र, रजनीश श्रीवास्तव सहित विभिन्न अधिवक्तागण उपस्थित थे।