खबरेंदेवरिया

4 एमओआईसी का वेतन बाधित : डीएम ने लापरवाही पर लिया एक्शन, सभी अधिकारियों को दी चेतावनी

Deoria News : तीन चरणों में आयोजित होने वाले विशेष टीकाकरण पखवाड़ा की धनवन्तरि सभागार में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh DM Deoria) की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा है कि इस विशेष व महत्वपूर्ण अभियान को पूरी निष्ठा के साथ अपनी दायित्वों का निर्वहन करते हुए सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी इसे सफल बनायेंगे। इसमें किसी भी स्तर पर कोई शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने चार एमओआईसी के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका वेतन रोके जाने का भी आदेश सीएमओ को दिया है।

विशेष टीकाकरण पखवाड़ा तीन चरणो में प्रथम 9 से 20 जनवरी तक, द्वितीय 13 फरवरी से 24 फरवरी तक तथा तीसरा 13 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित होगी। इसके तहत शून्य से 05 वर्ष तक के बच्चे जो एमआर टीकरकण से वंचित है, उन्हें आच्छादित किया जायेगा। इस अभियान के तहत गत दिवस में हुए सर्वे कार्य में खराब प्रगति पाये जाने पर बरहज शहरी, रुद्रपुर, तरकुलवा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों का वेतन रोकने का जिलाधिकारी ने आदेश देते हुए कहा कि इनकी प्रगति टॉप 3 में आने के बाद ही वेतन आहरित किया जायेगा।

बैतालपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी नवीन सिंह की प्रगति पर भी नाराजगी जताई, उनका भी वेतन रोकने के साथ ही अन्यत्र स्वास्थ्य केन्द्र पर स्थानान्तरित किए जाने के आदेश दिए। उन्होंने नियमित टीकाकरण की लक्ष्यपूर्ति शत प्रतिशत किए जाने का भी निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे, इस पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाये।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेश झा (CMO Deoria Dr. Rajesh Jha) ने बताया कि आयोजित होने वाले इस विशेष टीकाकरण पखवाड़े के तहत जनपद में कुल 2152 सत्र आयोजित होंगे। इस अभियान के तहत 0-5 वर्ष तक के बच्चों का हेड काउन्ट सर्वे 07 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक किया गया। इस दौरान 533773 परिवारों में सर्वे के दौरान 0-5 वर्ष तक के बच्चों की संख्या 471592 चिन्हित किये गये।

टीकाकरण से वंचित कुल बच्चों की संख्या 30365 पाई गयी। इन सभी व अन्य छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण इस अभियान के तहत किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि खसरा व रुबेला (एमआर) संचारी रोग है, जिन्हें एमआर वैक्सीन की दो खुराकों से नियंत्रित किया जा सकता है। इसके अन्तर्गत 5 वर्ष के आयु के बच्चों को एमआर के दो डोज एवं अन्य ड्यू वैक्सीन दी जानी है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सुरेन्द्र सिंह, डॉ वीपी सिंह, डॉ संजय चन्द्र, डीसीपीएम राजेश कुमार, डीपीएम एनएचएम पूनम सहित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गण आदि मौजूद रहे।

Related posts

यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर पिलर लगाने का काम शुरू : गौतमबुद्ध नगर के इन 32 गांवों का सर्वे कर होगा सीमांकन

Rajeev Singh

मुखिया योगी के साथ खड़े हुए यूपी के आकांक्षात्मक जिले : सभी 8 जनपदों ने पौधरोपण में हासिल किया बड़ा लक्ष्य

Sunil Kumar Rai

8 मार्च को खेली जाएगी होली : जानें होलिका दहन का सही समय, इस विधि से पूजा करने पर मिलेगा अद्भुत लाभ

Swapnil Yadav

ऑब्जर्वर रमाकांत पांडेय आईएएस ने परखीं देवरिया में चुनाव की तैयारियां : अफसरों संग किया दौरा, दिए ये आदेश

Rajeev Singh

Antyoday Diwas 2022 : देवरिया विकास भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम, सांसद बोले-पंडित दीनदयाल उपाध्याय व्यक्ति नहीं विचार थे

Abhishek Kumar Rai

मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा : भारी संख्या में लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!