खबरेंदेवरिया

सीडीओ ने इंटरलॉकिंग को तुरंत उखड़वाया : 3 गांवों में किया निरीक्षण, जिम्मेदारों पर की कार्रवाई

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (Deoria CDO Ravindra Kumar) ने मनरेगा योजनान्तर्गत एरिया आफिसर एप के माध्यम से चल रहे कार्य पर निरीक्षण आख्या अपलोड किये जाने के निर्देश के क्रम में विकास खण्ड बैतालपुर के ग्राम पंचायत परसौना, भरवलिया एवं चर्तुभुजपुर में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी बैतालपुर, तकनीकी सहायक एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। कराये जा रहे कार्य स्थल पर ग्राम पंचायत सचिव आलोक कुमार तिवारी, प्रमील पाण्डेय एवं अपराजिता यादव के अनुपस्थित पाये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि अपने स्तर से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए कार्यस्थल पर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित किया जाए।

सीडीओ ने ग्राम पंचायत परसौना एवं भरवलिया मे कराए जा रहे इण्टरलाकिंग कार्य में प्रयोग किए जा रहे ईंट की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं पाये जाने पर ग्राम पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करने के आदेश दिए। उन्होंने प्रयोग किए जा रहे ईंट को तत्काल बदल दिये जाने एवं सम्बन्धित कर्मचारी का आरोप पत्र तैयार करते प्रेषित करने का भी आदेश दिया, जिससे उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जा सके।

ग्राम पंचायत चर्तुभुजपुर में कराये जा रहे इण्टरलाकिंग कार्य पर श्रमिकों की संख्या को बढाते हुए मानक के अनुरूप पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। किसी भी कार्य पर सीआईबी नहीं पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक को चेतावनी देते हुए नियमानुसार वसूली कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्य पर लगाये गये श्रमिकों की शतप्रतिशत उपस्थिति एनएमएमएस के माध्यम से लिये जाने के निर्देश दिये।

Related posts

VIDEO : कुशीनगर में अजय कुमार लल्लू ने जल सत्याग्रह किया, जयराम वर्मा के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की

Sunil Kumar Rai

Covid-19 Report : यूपी में कोरोना के 3 हजार से ज्यादा नए मामले मिले, सीएम योगी ने दिए ये आदेश

Satyendra Kr Vishwakarma

Nagar Panchayat Chunav 2022 : भाजपा ने बनाई रणनीति, एमएलए दीपक मिश्रा शाका बोले-किसान दिलाएंगे भलुअनी में ऐतिहासिक विजय

Sunil Kumar Rai

दुःखद : खेत में काम कर रहे चाचा-भतीजे पर गिरा हाई वोल्टेज तार, एक की मौत से मचा कोहराम

Abhishek Kumar Rai

देवरिया : कोतवाली पुलिस ने 12 घंटे में चोर पकड़ा, एसपी श्रीपति मिश्र देंगे नगद पुरस्कार, वरिष्ठ अफसरों ने मांगा ये प्रस्ताव

Abhishek Kumar Rai

राज्य सूचना आयुक्त ने सुलझाए RTI के 165 प्रकरण : देवरिया में 24 फरवरी तक करेंगे सुनवाई

Laxmi Srivastava
error: Content is protected !!