खबरेंदेवरिया

देवरिया के सभी स्कूल 7 जनवरी तक रहेंगे बंद : डीएम ने कड़ाई से पालन कराने का दिया आदेश

Deoria News : देवरिया में भारी ठंड को देखते हुए सभी विद्यालयों को 7 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जिलाधिकारी जेपी सिंह (Jitendra Pratap Singh DM Deoria) ने दिया है। इसमें बेसिक शिक्षा विभाग से अनुदानित विद्यालय तथा निजी स्कूल भी सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा है कि इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।

दरअसल जनपद में भारी शीतलहर और ठंड की वजह से बच्चों को स्कूल बुलाना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में जिलाधिकारी ने पहले 4 जनवरी तक सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया था। लेकिन बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय से जारी सूचना के मुताबिक अब इस अवकाश को बढ़ाकर 7 जनवरी 2023 तक कर दिया गया है।

अधिसूचना में कहा गया है कि जनपद देवरिया में संचालित बेसिक शिक्षा विभाग से अनुदानित विद्यालय, निजी एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय, मदरसा, सीबीएसई ओर आईसीएसई बोर्ड से संचालित विद्यालय तथा समस्त नर्सरी, कक्षा 1 से 8 तक के संचालित माध्यमिक विद्यालयों में 7 जनवरी 2023 तक का अवकाश घोषित किया जाता है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र नाथ (BSA Deoria Harishchandra Nath) ने जनपद में स्थित सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में भी अवकाश की घोषणा की है। उन्होंने जनपद में अत्यधिक ठंड और शीतलहर के असर को देखते हुए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अनुमति से सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में 7 जनवरी 2023 तक छुट्टी घोषित की है।

उन्होंने कहा है कि आदेश को ध्यान में रखते हुए सभी बालिकाओं को उनके अभिभावकों को सौंप दिया जाएगा तथा उनके जाने के बाद ही स्टाफ विद्यालय भवन को सील कर स्कूल छोड़ेंगे। अवकाश की अवधि में विद्यालय में कार्यरत चपरासी, चौकीदार और पीआरडी जवान अपनी शिफ्ट के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था के लिए उपस्थित रहेंगे।

Related posts

देवरिया : डीएम आशुतोष निरंजन और रेड क्रॉस सोसाइटी ने बांटे कंबल, सर्द रात में सड़कों पर निकले जिलाधिकारी

Harindra Kumar Rai

पार्ट टाइम प्रधानाचार्य चला रहे लीलापुर आईटीआई : तीन चौथाई छात्र मिले अनुपस्थित, CDO ने कार्रवाई का दिया आदेश

Abhishek Kumar Rai

यूपी में मिशन रोजगार : 6 साल में 6 लाख से ज्यादा युवाओं को मिली नौकरी, 2 महीने में सीएम ने दिए 13000 नियुक्ति पत्र

Satyendra Kr Vishwakarma

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यूपी के इकोनॉमिक ग्रोथ की उपलब्धि को सराहा : प्रदेश के पहले इंटरनेशनल ट्रेड शो से माना लोहा

Rajeev Singh

BIG BREAKING : करोड़ों कामगारों को योगी सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट, लागू की ये महत्वपूर्ण योजना

Harindra Kumar Rai

देर रात सलेमपुर सीएचसी पहुंचे डीएम और एसपी : एमओआईसी मिले गायब, सख्त तेवर पर मध्य रात्रि में वापस लौटे केंद्र

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!