खबरेंदेवरिया

DEORIA BREAKING : खुखुंदू हनुमान मंदिर में नवजात बच्ची मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने…

Deoria News : देवरिया जिले के खुखुंदू में बुधवार की सुबह हनुमान मंदिर में एक नवजात बच्ची मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। लोगों ने इसकी सूचना खुखुंदू पुलिस को दी। पुलिस ने नवजात को कब्जे में लेकर अस्पताल में  भर्ती कराया है। वहीं यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

बुधवार की सुबह कुछ लोग खुखुंदू पेट्रोल पंप के पास सरया स्थित हनुमान मंदिर के करीब से मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी। लोगों ने जाकर देखा, तो एक नवजात बच्ची हनुमान मंदिर के फर्श पर रो रही थी। लोगों ने उसकी मां और सगे संबंधियों को काफी तलाशा, आसपास खोजबीन की, लेकिन कोई नहीं मिला।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना खुखुंदू थाना पुलिस को दी। साथ ही ठंड से निढ़ाल नवजात बच्ची को तुरंत पास में स्थित घर ले गए और वहां उसकी उचित देखभाल की। बाद में पहुंची पुलिस ने बच्ची को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया  है, जहां वह डॉक्टरों की निगरानी में है। साथ ही पुलिस उसकी मां का पता लगा रही है।

एक चश्मदीद रीमा कुशवाहा ने बताया कि आज सुबह उनके पिता टहलने निकले थे और सरया हनुमान मंदिर के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान उन्हें नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी थी। उन्होंने काफी आवाज लगाई, लेकिन बच्ची का कोई सगा-संबंधी सामने नहीं आया।

रीमा ने आगे बताया, तब वह उसे लेकर फौरन घर आए, जहां हमने उसे ठंड से बचाने के फौरी इंतजाम किए। बाद में पहुंची पुलिस ने उसे ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया। मंदिर में नवजात की खबर धीरे-धीरे आसपास के गांवों तक फैल गई। लोग उस अभागी मां को कोस रहे हैं, जो इतनी ठंड में नवजात को मंदिर में रख कर भाग गई।

Related posts

यूपी : 30 जून तक गेंहू खरीदेगी योगी सरकार, मुख्यमंत्री ने दिए ये आदेश

Sunil Kumar Rai

Deoria news : राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने लोगों की समस्याओं पर लिया एक्शन, कहा-हर पात्र को मिल रहा योजनाओं का लाभ

Abhishek Kumar Rai

जल जीवन मिशन योजना का हाल : डेढ़ साल पहले तैयार हुआ टैंक, बिछी पाइपलाइन लेकिन गांवों में अब तक नहीं पहुंचा पानी, सीडीओ ने ठेकेदार पर लिया एक्शन

Sunil Kumar Rai

कानपुर देहात की सनसनीखेज घटना पर भड़की कांग्रेस : किया प्रदर्शन, सरकार से पूछे सवाल

Swapnil Yadav

जिलाधिकारी ने देवरिया में युवा उत्सव इंडिया कार्यक्रम का किया शुभारंभ : सांसद-विधायक ने बढ़ाया उत्साह

Shweta Sharma

आईटीआई प्राचार्य को नोटिस : मुख्य विकास अधिकारी ने लिया एक्शन, यूपीपीसीएल को दी अगले महीने तक की टाइम लाइन

Rajeev Singh
error: Content is protected !!