खबरेंदेवरिया

देवरिया प्रशासन की बड़ी कार्रवाई : झोलाछाप डॉक्टरों में दहशत, डीएम ने एमओआईसी का वेतन रोका

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कल देर सायं सीएमओ कार्यालय स्थित धनवंतरि सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की जनवरी माह की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने कार्य में लापरवाही मिलने पर डीसीपीएम को नोटिस देने तथा एमओआईसी भागलपुर के फरवरी माह का वेतन रोकने का आदेश दिया।

जिलाधिकारी ने आशा की प्रभावी मॉनिटरिंग न करने एवं आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी गति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए डीसीपीएम डॉ राजेश को नोटिस देने का निर्देश दिया। डीएम ने नियमित टीकाकरण अभियान की भी समीक्षा की।

भागलपुर ब्लॉक में मीजल्स, रूबेला की पहली खुराक, पेंटा, ओपीवी, बीसीजी आदि वैक्सीन कम लगने पर उत्तरदायित्व तय करते हुए जिलाधिकारी ने एमओआईसी डॉ आरके कुशवाहा का वेतन रोकने का आदेश दिया।

झोलाछाप, अपंजीकृत क्लीनिक एवं चिकित्सालयों के विरुद्ध की गई कार्रवाई का ब्यौरा भी डीएचएस में रखा गया। इस संबन्ध में जनवरी माह में 268 लोगों को नोटिस दी जा चुकी है। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत जनपद में जनवरी 2023 तक 39,784 संस्थागत प्रसव कराने के लक्ष्य के सापेक्ष 31,714 प्रसव कराए जा चुके हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के 14 निजी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कुल 5,863 क्लेम किए गए जिसमें से 4,920 क्लेम में 1 करोड़ बहत्तर लाख छत्तीस हजार रुपये का भुगतान किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने शेष 571 क्लेम का निस्तारण करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत कार्ड गरीबों को असाध्य रोगों में आर्थिक सुरक्षा प्रदान कर रहा है। डीएम ने पात्र लोगों से आयुष्मान कार्ड बनवाने का अनुरोध भी किया।

बैठक में सीडीओ रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ राजेश झा, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ राजेश बरनवाल, सीएमएस डॉ एचके मिश्रा, सीएमएस (महिला) डॉ अल्पना रानी, डॉ बीपी सिंह, डॉ पूनम, डीपीओ कृष्णकांत, बीएसए हरिश्चंद्र नाथ सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

सम्पूर्ण समाधान दिवस : डीएम ने क्विक रिस्पॉन्स टीम गठित की, एसपी संकल्प शर्मा ने दिए ये आदेश

Sunil Kumar Rai

Russia Ukraine War : यूक्रेन में फंसे यूपी के 2500 नागरिक, वापसी के लिए योगी सरकार ने बनाया ये प्लान, देखें Video

Abhishek Kumar Rai

5 मंडलों में किसान मोर्चा के नए अध्यक्षों की नियुक्ति : बैतालपुर में सत्येन्द्र सिंह और बरहज में सुनील चतुर्वेदी को मिली कमान, पढ़ें सभी नाम

Sunil Kumar Rai

Deoria Election : निकाय चुनाव में पेज प्रमुख की भूमिका महत्वपूर्ण, भाजपा ने तय की जिम्मेदारी

Sunil Kumar Rai

देवरिया : प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग के लिए 15 मई तक करें आवेदन, इसी महीने आयोजित होगी परीक्षा, जानें तिथियां

Harindra Kumar Rai

डीएम का सख्त आदेश : देवरिया में नहीं होगी अवैध शराब की बिक्री और तस्करी, टीमें गठित हुईं, शहर से गांव तक होगी चेकिंग

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!