खबरेंदेवरिया

देवरिया उद्योग बंधु की बैठक में उठे ये मुद्दे : डीएम और एसपी ने दिया आश्वासन, 10 जनवरी को फिर जुटेंगे उद्यमी

Deoria News : विकास भवन स्थित गांधी सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh IAS Deoria) की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने 10 से 12 फरवरी के मध्य लखनऊ में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों के दृष्टिगत आगामी 10 जनवरी को जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश एवं जनपद में निवेश का बेहतरीन माहौल है। उद्यमियों को इसका लाभ उठाना चाहिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा जनपद में 200 करोड़ रुपये का निवेश लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष 223 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 10 जनवरी को इन्वेस्टर समिट आयोजित कर उद्यमियों की सभी तरह की आशंकाओं को दूर किया जाएगा और जनपद में अधिक से अधिक निवेश लाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को उद्यमियों की लोन संबन्धी समस्त समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया।

बैठक में उद्यमियों ने उसरा बाजार औद्योगिक क्षेत्र में फायर स्टेशन न होने का मुद्दा उठाया। इस पर डीएम जेपी सिंह ने बताया कि प्रस्ताव पर कार्य चल रहा है, शीघ्र ही स्थापना की जाएगी। उसरा बाजार औद्योगिक क्षेत्र में राष्ट्रीयकृत बैंक की स्थापना क्षेत्र परिसर के अंदर ही की जाएगी। साथ ही डीएम ने औद्योगिक आस्थान का प्रवेश द्वार बनाने का कार्य 31 जनवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया।

राजकीय औद्योगिक आस्थान देवरिया में सड़क एवं नाली निर्माण के संबंध में हुई जांच की भी व्यापक चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने रिपोर्ट के आधार पर रोड काटने का दायित्व तय कर क्षतिपूर्ति कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले से नियमानुसार वसूली की जाएगी।

जिलाधिकारी ने राजकीय औद्योगिक आस्थान, देवरिया में सड़क व नाली के किनारे किए गए अतिक्रमण, राजकीय औद्योगिक आस्थान मेहड़ा पुरवा में अराजक तत्वों द्वारा किए जा रहे अवैध व्यवसाय के संबंध में तथा राजकीय औद्योगिक आस्थान देवरिया में भूखंड संख्या एस-1 के निकट स्थापित विद्युत पोल को हटाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम जेपी सिंह ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना की भी गहन समीक्षा की।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (Sankalp Sharma SP Deoria) ने कहा कि औद्योगिक आस्थान में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाएगी। पुलिस उद्यमियों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

पूर्व विधायक रविंद्र प्रताप मल्ल ने उद्यमियों की विभिन्न समस्याओं को उठाया एवं आगामी 10 जनवरी को होने वाले जनपद स्तरीय इन्वेस्टर सम्मिट को सफल बनाने के संबंध में हरसंभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन, अपर मुख्य अधिकारी ज्ञानधन सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मनोज पांडेय, व्यापार मंडल के अध्यक्ष शक्ति गुप्ता एवं उद्यमी जेपी जयसवाल सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे।

Related posts

देव दीपावली पर रोशनी से सराबोर हुई काशी : 70 देशों के राजदूत और 150 विदेशी डेलीगेट्स बने साक्षी

Shweta Sharma

तरकुलवा हत्याकांड : पुलिस ने दूसरी बच्ची का शव गंडक नदी से बरामद किया, परिवारवालों को फंसाने के लिए मां ने ली बेटियों की जान

Sunil Kumar Rai

Syama Prasad Mukherjee Birth Anniversary : श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर देवरिया आएंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

Sunil Kumar Rai

Deoria News : मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने बाबा साहेब की प्रतिमा का किया अनावरण, समुदाय संग सहभोज में लिया हिस्सा

Abhishek Kumar Rai

BREAKING : केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाया, जानें नई दरें

Sunil Kumar Rai

यूपी : 10 वर्ष की काजल को सीएम योगी ने दिया गिफ्ट, कही ये बड़ी बात

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!