खबरेंदेवरिया

चुनाव के दिन खुलेंगे देवरिया के सभी स्कूल और कार्यालय : सिर्फ इन्हें मिलेगा अवकाश

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh DM Deoria) ने बताया कि गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन के लिए 30 जनवरी को मतदान के दिन जनपद के समस्त विद्यालय खुले रहेंगे।

मतदान के लिए केवल गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन की मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं को ही विशेष आकस्मिक अवकाश अनुमन्य होगा। अन्य सभी कार्मिकों को कार्यालय आना होगा। सभी कार्यालय खुले रहेंगे और अपने नियमित कार्यालयी क्रियाकलाप पूर्ववत करते रहेंगे।

बताते चलें कि गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन के लिए 30 जनवरी को मतदान होना है। देवरिया में कुल 17 मतदान केंद्रों पर 24 बूथ बनाए गए हैं। चुनाव में कुल 21,949 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। डीएम जेपी सिंह ने बताया कि प्रत्येक मतदाता को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।

हालांकि अगर किसी कारणवश यदि वे ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो वह अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट सहित दस प्रकार के पहचान पत्रों का प्रयोग कर सकते हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त मतदान केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। मतदान से 48 घंटे पहले समस्त अंतरराज्यीय सीमाओं को सील कर दिया गया है और 27 जगहों पर बैरियर लगाए गए हैं। मतदान बैलट पेपर के माध्यम से होगा। पोलिंग पार्टियां 29 जनवरी को कलेक्ट्रेट से रवाना होंगी। 30 जनवरी को सुबह 8 से सायं 4 बजे तक मतदान होगा। तत्पश्चात समस्त मत पेटियां कलेक्ट्रेट वापस आएंगे और यहां से पुलिस सुरक्षा में गोरखपुर भेजी जाएंगी।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि समस्त मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में लगभग 50% मतदाता महिलाएं हैं, इसलिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर महिला पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है। मतदान केंद्र के अंदर समुचित जांच के उपरांत ही प्रवेश दिया जाएगा। मतदान केंद्र में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गजट के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Related posts

शिवकुमार राजभर अध्यक्ष और माधुरी डीसीएफ की निर्विरोध उपाध्यक्ष घोषित : भाजपाइयों ने किया जोरदार स्वागत

Abhishek Kumar Rai

जन समस्याओं के निस्तारण में न हो ढिलाई : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

Abhishek Kumar Rai

इस दिग्गज नेता को याद कर बोले सीएम योगी : उन्होंने अपने पुरुषार्थ और परिश्रम से महानता के मानक तय किए

Rajeev Singh

यूपी : सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम 9 को दिए 9 महत्वपूर्ण आदेश, जानें

Sunil Kumar Rai

DEORIA : देवरिया पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा, दर्ज हैं कई मामले

Sunil Kumar Rai

अमृत महोत्सव : यूपी के हर घर और चौक-चौराहे पर लहराएगा तिरंगा, देश में होगा दुनिया का पहला खास आयोजन, पढ़ें पूरी तैयारी

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!