खबरेंदेवरिया

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा की, महुआडीह और बरियारपुर थाना के संबंध में दिए यह आदेश

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी देवरिया रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में जनपद में 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। जनपद देवरिया के भाटपाररानी (भवानी छापर) में आईटीआई का निर्माण कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल (UPPCL) इकाई करा रही है।

मनोज शर्मा, परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल (UPPCL) को निर्देश दिये गये कि परियोजना में विलम्ब के लिए सम्बन्धित एपीएम और अवर अभियंता का उत्तर दायित्व निर्धारित करते हुए तत्काल अवगत कराएं।

तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें
थाना बरियारपुर में आवासीय भवनों का निर्माण कार्यदायी संस्था UPPCL ने बताया गया कि भूमि चिन्हित हो गया है। कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये गये कि पेड़ों की समस्या के सम्बन्ध में वन विभाग को पत्र भेजें तथा वन विभाग तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें।

गोरखपुर इकाई करा रही है
राजकीय आईटीआई दिघवा पौटवा का निर्माण कार्यदायी संस्था UPRNSS गोरखपुर इकाई करा रही है। निरीक्षण में गुणवत्ता खराब पाई गयी थी। कार्यदायी संस्था के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को अनुस्मारक शासन को भिजवाये जाने के निर्देश दिये गये। अधिशासी अभियंता, सेतु निगम बैठक में अनुपस्थित थे। उनको कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।

निर्देश दिये गए
विधान सभा क्षेत्र रूद्रपुर व बरहज में राजकीय इण्टर कालेज का निर्माण कार्यदायी संस्था उप्र आवास विकास परिषद, गोरखपुर इकाई करा रही है। कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। शहीद स्व रामचन्द्र विद्यार्थी स्मारक का निर्माण प्रोजेक्ट मैनेजर UPPCL, गोरखपुर इकाई को 10 सितंबर तक कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।

धनराशि प्राप्त हो गयी है
अधिशासी अभियन्ता बाढ़ ने बताया कि बाढ़ से सम्बन्धित परियोजनाओं के लिए धनराशि प्राप्त हो गयी है। कार्य तेजी के साथ कराये जा रहे हैं। नवीन थाना महुआडीह में आवासीय भवन निर्माण के लिए अवशेष धनराशि के सम्बन्ध में जिलाधिकारी के स्तर से अनुस्मारक पत्र भिजवाने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये गये।

Related posts

मझगांवा पीएचसी की बीमारू हालत पर नाराज डीएम : एसीएमओ से मांगी रिपोर्ट, कंपनी पर भी कार्रवाई

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : कैंप लगा कर होगा श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण, जनपद के हर लेबर चौक पर कर्मियों की लगी ड्यूटी

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : देवरिया के स्कूलों में अनुपस्थित मिले 80 शिक्षकों पर हुई कार्रवाई, बीएसए ने एक हफ्ते में मांगा जवाब

Satyendra Kr Vishwakarma

Deoria Officers CUG Number : डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों के सीयूजी नंबर साझा किए, समस्या होने पर करें कॉल

Rajeev Singh

DEORIA : डीएम की सख्ती के बाद मानक मुताबिक हो रहा गो-आश्रय स्थल का निर्माण, कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट

Harindra Kumar Rai

तैनाती स्थल पर ही रात्रि प्रवास करें चिकित्सक : मुख्यमंत्री योगी

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!