खबरेंदेवरिया

तीन दर्जन विद्यालयों में सांसद-विधायक निधि के काम अधूरे : सीडीओ ने दिया नोटिस, देखें लिस्ट

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) की अध्यक्षता में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि एवं विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजना के अन्तर्गत विद्यालयों के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य के साथ में स्वीकृत अपूर्ण / अनारम्भ कार्यों की परियोजनावार समीक्षा बैठक की गयी।

सीडीओ ने योजना के तहत अपूर्ण / अनारम्भ कार्यों को जल्द से निर्माण कराने तथा जिन स्कूलों ने अभी तक प्रथम किश्त प्राप्त करने के पश्चात द्वितीय किस्त की मांग नहीं की है, उनको 01 सप्ताह के अन्दर द्वितीय किस्त मांग-पत्र अभिकरण को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया।

विद्यालयों के जिन परियाजनाओं पर कार्य प्रारम्भ है, उनको शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गये। सीडीओ ने विद्यालय में चल रहे जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गये हैं, उसकी कार्यपूर्ति एक सप्ताह के अन्दर कार्यदायी संस्थाओं को उपलब्ध कराने के आदेश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। जांच में यदि गुणवत्ता ठीक नहीं पाई जाती है, तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि अन्तर्गत –

  • प्रिन्स पब्लिक प्राथमिक विद्यालय उभांव लंगडी चौराहा, गौरीबाजार
  • श्रीमती असर्फी देवी पूर्व माध्यमिक विद्यालय भठवा तिवारी
  • नेहरू लघु माध्यमिक विद्यालय फुलवरिया बंगरूआ प्रतापपुर देवरिया
  • श्री बापू इंटरमीडिएट कॉलेज सोहनपुर, देवरिया
  • प्रदीप समाज कल्याण शिक्षण संस्थान तरकुलवा देवरिया
  • खुदैजा बीबी बख्श गर्ल्स डिग्री कालेज लार, देवरिया
  • आर्दश ग्राम विकास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरवां मीर छापर, करौंदी
  • स्व० बद्री यादव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरायनपुर बंजरिया देवरिया
  • जोधाबाई अनु० प्रा०पा० देवरिया
  • डॉ भीमराव अम्बेडकर प्राथमिक विद्यालय रामपुर लिलकटही भटनी, देवरिया
  • बाबा जोखू चौधरी शिक्षण संस्थान, तिलई बेलवा, देवरिया
  • महात्मा बुद्ध शिक्षण संस्थान प्राथमिक विद्यालय महुआपाटन घाट देवरिया
  • परमानन्द इंटरमीडिएट कालेज मलसी, देवरिया
  • विद्यावती देवी हरिशचन्द उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर भटनी देवरिया
  • मदरसा इरशादूल उलूम कोटवा मथुरा छापर देवरिया
  • मदरसा जियाउल उलूम, ग्रा० व पोस्ट-रामपुर कारखाना देवरिया
  • कछार कृषक पूर्व माध्यमिक विद्यालय भेडी
  • प्रताप मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय कलाबन विरवा चौराहा गौरीबाजार, देवरिया
  • मदरसा मजहरून निशा निस्वा ग्रा व पो०- मथुरा छापर, देवरिया
  • मदरसा हबीबुल उलूम ग्राम-रजवल पोस्ट- भटनी, देवरिया
  • डॉ एएम इस्लामिया भेडा पाकड़ देवरिया
  • विद्यावती देवी महिला महाविद्यालय दामोदर अतरौली, चकमुकाम अली, देवरिया
  • विद्यावती देवी हरिशचन्द उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर भटनी, देवरिया तथा

सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि अन्तर्गत –

  • श्री बैकुण्ठनाथ पवहारी संस्कृत माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर, देवरिया
  • गांधी इंटर कॉलेज महुआपाटन
  • एसएसबीएल इंटर कॉलेज देवरिया व
  • मां सुकली देवी इंटर कॉलेज जैराम देवकली कौडिया देवरिया
  • महर्षि योगीराज देवरहा बाबा लघु माध्यमिक विद्यालय बरडीहा परशुराम, देवरिया
  • कन्या लघु माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मण चक, हाटा देवरिया
  • भृगुराशन यादव इंटर कॉलेज सोहनपुर देवरिया
  • श्रीमती सुभागी देवी सत्यदेव बालिका इंटर कॉलेज लक्ष्मीपुर देवरिया
  • मदरसा इस्लामियां मिसरूल सिरसिया नं0-3 गौरीबाजार, देवरिया
  • मधुलियम पब्लिक स्कूल गौरीबाजर, देवरिया
  • एमएसडी इंटरमीडिएट कॉलेज जयराम कौडिया सलेमपुर, देवरिया
  • बेगम जलालुद्दीन गर्ल्स इंटर कॉलेज भटनी दादन, देवरिया अनुपस्थित पाये गये।

मुख्य विकास अधिकारी ने इन सभी स्कूल प्रबंधकों को कार्य पूर्ण कराने के लिए नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिए।

Related posts

Asia Cup 2022 : श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर छठी बार एशिया कप पर किया कब्जा, भानुका राजपक्षा की जबरदस्त पारी से पस्त हुई विपक्षी टीम

Abhishek Kumar Rai

नियमित योग से मन एकाग्र और शरीर स्वस्थ रहता है : जनपद न्यायाधीश

Abhishek Kumar Rai

स्नातक निर्वाचन वोटर लिस्ट से जुड़ी तिथियां जारी : डीएम ने सभी दलों के साथ की बैठक, दी ये जानकारी  

Sunil Kumar Rai

Uttar Pradesh Diwas-2023 : देवरिया जीआईसी में मंगलवार से शुरू होंगे तीन दिवसीय कार्यक्रम, डीएम ने तय किया ये थीम

Rajeev Singh

मोदी सरकार ने 8 वर्षों में उठाये ऐतिहासिक एवं निर्णायक कदम : अमित

Sunil Kumar Rai

रिपोर्ट : 10 साल में 17 लाख लोग एचआईवी से संक्रमित हुए, जानें राज्यों में यूपी की स्थिति

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!